Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2021

Breaking News: राजधानी मे गणेश उत्सव को लेकर राज्य सरकार ने जारी की गाइडलाइन, सी. एम. ने की अपील

 मुंबई। कोरोना संक्रमण की वर्तमान स्थिति और तीसरी लहर की आशंका के बीच महाराष्ट्र सरकार ने गणेश उत्सव को लेकर गाइडाइंस जारी किए हैं। राज्य की उद्धव ठाकरे सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए लोगों से अपील की है कि वो इस त्योहार को सादे तरीके से मनाएं। राज्य सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस में कहा गया है कि सार्वजनिक गणेश मंडलों के लिए गणेश मूर्ति की ऊंचाई 4 फीट तक हो सकती है। इसके अलावा घरों में विराजमान होने वाले गणपति मूर्ति की ऊंचाई 2 फीट रखने के आदेश दिए गए हैं।

राशिफल: कैसा रहेगा आप का दिन क्या हैं ग्रहो की चाल जाने अपनी राशि अनुसार

  मेष राशि:-   वाहन के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है। क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बड़ावा न दें। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। मित्र सहायता करेंगे। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। आय बनी रहेगी। वृष राशि:-   सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। सत्संग का लाभ मिलेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट-कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। परिवार में प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मिथुन राशि:-   कार्यप्रणाली में सुधार होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। कर्क राशि:-   बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा अनुकूल रहेगी। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। निवेश अनुकूल रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें। सिंह राशि:-   अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं...

क्या आप भी करते हैं अंडे का सेवन? तो हो जाये सावधान सेहत के लिए हो सकता हैं हानिकारक

 अंडे को ज्यादातर लोग खाने में इस्तेमाल किया करते हैं। आज कल की व्यस्त जिंदगी में नाश्ते के लिए अंडा एक उत्तम खाद्य है। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है। जो स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है। अंडे के सेवन से शरीर को एनर्जी मिलती है। लेकिन इसका सेवन भी निर्दिष्ट मात्रा में ही करना चाहिए। अधिक मात्रा में अंडे का सेवन करने से स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अंडा बालों के लिए भी बहुत लाभदायक है। इसके इस्तेमाल से बाल मुलायम और चमकदार हो जातें हैं। आज हम आपको ज्यादा अंडे के सेवन से होने वाले नुक़सान के बारे में जानकारी देने की कोशिश करेंगे।  मोटापा- अंडे के सेवन से शरीर में प्रोटीन की जरूरत को पूरा किया जा सकता है। अंडे के पीले भाग में प्रोटीन की मात्रा सफेद भाग की तुलना में अधिक होती है।जिन लोगों का वजन पहले से ही बढ़ा हुआ है उन्हें अंडे का सेवन कम करना चाहिए। और हो सके तो पीले भाग का सेवन नहीं करना चाहिए। अतिरिक्त अंडे के सेवन से शरीर में वसा की मात्रा बढ़ जाती है। और शरीर का मोटापा धीरे धीरे बढ़ने लगता है।  किडनी- जिन लोगों को किडनी की समस्या होती है उन्हें अंडे का सेवन कम...

छत्तीसगढ़: अगर आप भी करने वाले हैं प्रदेश के बाहर की यात्रा तो ये खबर आप के लिए

  रायपुरः  रायपुर में प्रवेश करने के लिए यात्रियों के लिए जिला प्रशासन ने एक बड़ा आदेश जारी किया है. जिला प्रशासन के आदेेश के मुताबित एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के जरिए राजधानी आने वाले यात्रियों को 96 घंटे पुराना RTPCR रिपोर्ट दिखाना होगा. यही नहीं बस स्टैंड, चेकपोस्ट से आने वालों को भी यही नियम का पालन करना होगा. इन यात्रियों को भी 96 घंटे पुराना RTPCR रिपोर्ट दिखाना होगा.रिपोर्ट नहीं होने पर प्रवेश स्थल पर ही कोरोना जांच करवाना होगा. आदेेश में कहा गया है कि कोरोना जांच की रिपोर्ट जब तक नहीं आ जाती तब तक यात्रियों को होम क्वारंटाइन रहना होगा।  रायपुर जिले में धारा 144 अब भी लागू रहेगी. धरना प्रदर्शन, रैली, सभा, जुलूस, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, संस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही रायपुर में अभी भी रात 8 से सुबह 6 बजे तक नाईट कर्फ्यू जारी रहेगा.

अगर आप भी बरसात के दिनों मे करते हैं ये गलती तो हो जाये सावधान, गवा सकते हैं अपनी जान, देखे ये VEDIO

 इन दिनों सोशल मीडिया मे बिजली गिरने का विडिओ खूब वायरल हो रहा हैं। ये वीडियो कहा का हैं इसकी पुष्टि नहीं हो पायी हैं इससे ये अंदाजा लगाया जा सकता हैं की बरसात के समय पेड़ के निचे खड़े होना कितना जानलेवा हो सकता हैं। अगर आप भी बरसात के दिनों में करते हैँ ये गलती तो हो जाएँ सावधान।

Big Breaking: छत्तीसगढ़ मे कल से ज्यादा कोरोना के मरीज। देखे जिले वार आंकड़े

  मेडिकल बुलेटिन: छत्तीसगढ़ में आज कल से ज्यादा नए कोरोना मरीज मिले, इतनों ने जीती कोरोना से जंग, देखे जिलेवार आंकड़े, रायपुर/छत्तीसगढ़ में 405 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 787 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

बॉलीवुड: एक्ट्रेस दिशा पटानी ने शेयर बिकनी मे हॉट फोटो। सोशल मीडिया हुई जमकर वाइरल

 दिशा पटानी बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस हैं. दिशा जब भी कोई फोटो व वीडियो शेयर करती हैं, वह सोशल मीडिया पर वायरल हो ही जाती है. ऐसे में दिशा की एक लेटेस्ट फोटो सामने आई है, जो कि उनके फैन्स द्वारा खूब पसंद की जा रही है. जैसा कि हम जानते हैं अपने अभिनय के अलावा दिशा अपने ग्लैमरस लुक्स के लिए भी फेमस हैं. इसी क्रम में एक्ट्रेस की इस लेटेस्ट बिकिनी फोटो ने इंटरनेट का तापमान बढ़ा दिया है. दिशा की इस फोटो को उनके चाहने वाले काफी पसंद कर रहे हैं. दिशा पटानी ने अपनी यह फोटो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि दिशा पानी से भीगी हुई हैं और व्हाइट बिकिनी पहन पोज दे रही हैं. एक्ट्रेस की इस फोटो पर उनकी बहन खुशबू पटानी का भी कमेंट आया है. वे लिखती हैं, ‘वाह…पानी और आप..अमेजिंग क्लिक है’. फैन्स भी दिशा की इस फोटो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘दिशा क्या आप समंदर में रहती हैं? जब भी मैं देखता हूं आप पानी में ही रहती हैं’. वहीं एक यूजर ने दिशा को ‘जलपरी’ भी बुलाया है.

छत्तीसगढ़: पहले लगवाया कोरोना टिका, फिर पी शराब अब दर्द नाक मौत

पहले लगवाया कोरोना का टीका, फिर पी छककर शराब कोरोना का टीका लगवाना हर किसी के लिए जरूरी है, इस बात को हर किसी को गांठ बांधकर रखनी होगी और पालन भी करना होगा। लेकिन टीका लगवाने के बाद आवश्यक परहेज को ध्यान रखना भी आवश्यक है। लापरवाही बरतने का अंजाम बदतर मौत हो सकती है, जिसका ताजा उदाहरण राजधानी के अंबेडकर अस्पताल में सामने आया है। यह केवल खबर नहीं, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति के लिए सबक है। रायपुर। राजधानी में वैक्सीन लगाने के बाद एक शख्स ने लापरवाही की हद पार कर दी। जिसकी वजह से उसकी मौत अस्पताल में तड़पकर हो गई। दरअसल शहर से लगे टेकारी गांव में एक शख्स ने टीका लगाने के बाद जमकर शराब का सेवन कर लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक को अंबेडकर में उपचार के लिए भर्ती कराया था, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि की। डॉक्टरों का कहना है कि बहुत ज्यादा शराब पीने की वजह से उसकी मौत हो गई। बता दें कि जिस वायल से मरने वाले शख्स को टीका लगा था, उससे टीके लगवाने वाले बाकी सभी 9 लोग सुरक्षित हैं। उन्हें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। सीएमओ दफ्तर की ओर से पूरे मामले की बारीकी से पड़ताल की गई। जानकारी के अन...

छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता मोतीलाल थारवानी नागपुर से गिरफ्तार

 बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से बीच चौराहे पर अभद्रता मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता मोतीलाल थारवानी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी नागपुर से पुलिस ने की है। पुलिस जल्द ही थारवानी को लेकर पहुंचेगी। केस दर्ज होने के बाद से थारवानी फरार हो गया था। वह कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष है। मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, थारवानी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तीन दिन से नागपुर में डेरा जमाए हुए थी। लगातार छापेमारी के बाद भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। उसे नागपुर के कामठी इलाके से पकड़ा गया है। बिलासपुर SP प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है। रॉन्ग साइड से पत्नी के साथ निकले, कॉन्स्टेबल ने रोका तो दिखाई हेकड़ी दरअसल, लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मोड़ के पास कांग्रेस नेता मोतीलाल थारवानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर जा रहे थे। रॉन्ग साइड से आने के कारण ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल राम रजक को टक्कर मारते-मारते बचे। इस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें सही दिशा में गाड़ी चलाने के लिए कहा। आरोप है कि इतना सुनत...

Indian railways : यात्रियों के लिए 17 Special train को चलाने का घोषणा….जाने

  दिल्‍ली. देश में फैले कोरोना महामारी के केस अब कम होने लगे हैं, और राज्‍यों में भी इसके मद्देनजर Lockdown खत्‍म होने लगे हैं. इसके साथ ही Indian railways ने भी Special Train को शुरू कर दिया है. Indian railways ने मध्‍य भारत के यात्रियों के लिए 17 Special train को चलाने का घोषणा किया है. बता दें कि ये Special train 28 जून से पटरियों पर दौड़ने लगेंगी. वहीं, Indian railways ने कहा है कि यात्री रूट के हिसाब से ट्रेनों में टिकट बुक कर सकते हैं. इन रूटों पर दौड़ेंगी ट्रेनें 02009/02010 मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल: ट्रेन नंबर 02009/02010 28 जून 2021 से. मुंबई सेंट्रल- अहमदाबाद शताब्दी स्पेशल ट्रेन रविवार छोड़ बाकी सभी दिन. 02933/02934 मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल: ट्रेन नंबर 02933/02934 की सेवाएं 28 जून 2021 से. मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन रोजाना. 09013/09014 बांद्रा टर्मिनस– भूसवाल स्पेशल: ट्रेन नंबर 09013/09014 की सेवाएं 29 जून 2021 से. हर मंगलवार, गुरुवार और रविवार को. 09043/09044 बांद्रा टर्मिनस– भगत की कोठी स्पेशल: ट्रेन नंबर 09043 की सेवाएं 1 जुलाई 2021 से. ट्रे...

Big News :- बैंक ऑफ बड़ौदा के गार्ड ने ग्राहक को मारी गोली, मास्क नहीं लगाने पर विवाद, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  बरेली:   सुनकर आपको बड़ा अजीब लगेगा लेकिन मास्क नहीं लगाए जाने पर   बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)   के एक गार्ड ने ग्राहक को गोली मार दी जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है। यह दिल दहला देने वाली घटना बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा के रीजनल कार्यालय में घटित हुई जिसमें   एक युवक बगैर मास्क के बैंक में आया था , इसी बात को लेकर गार्ड और ग्राहक के बीच में जमकर कहासुनी हुई, गुस्साए गार्ड ने अपनी दोनाली बंदूक से उस बिना मास्क वाले युवक के ऊपर गोली चला दी। आनन-फानन में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत अब खतरे से बाहर है। गोली चलाने वाले गार्ड केशव कुमार सुभाष नगर का रहने वाला हैं जबकि बिना मास्क के आने वाला युवक राजेश कुमार राठौर बरेली जंक्शन के पास नॉर्थ रेलवे कॉलोनी का रहने वाला है जो वहां पर  टेलीकॉम डिपार्टमेंट में हेल्पर है । वह सुबह सिविल लाइंस स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के क्षेत्रीय कार्यालय में अपने बैंक के काम से गया लेकिन बगैर मास्क कार्यालय के अंदर ही घुस गया जिस पर बैंक के गार्ड केशव कुमार से उसकी जमकर कहासुनी हो गई और वह वापस लौट आ...

Raipur Braking : SSP ने जारी की तबादला सूची, 9 ASI और 18 SI बदले गए

  रायपुर।   राजधानी रायपुर में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. रायपुर के SSP अजय यादव के निर्देश पर जिले में पदस्थ 27 SI, ASI बदले गए हैं.  जानकारी के मुताबिक कुछ लोग लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे. इसलिए उनका तबादला किया गया है. जारी सूची के अनुसार 18 एसआई और 9 ASI का तबादला हुआ है.

छत्तीसगढ़ : कांग्रेस का आरोप, छत्तीसगढ़ में एक दिन में चार लाख लोगों को टीका लगाने की क्षमता लेकिन मोदी सरकार टीका देने में अक्षम

  रायपुर।  नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक एवं भाजपा नेताओं के द्वारा छत्तीसगढ़ को टीकाकरण में असफल बताने पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि जनसंख्या के अनूपात की तुलना में छत्तीसगढ़ वैक्सीन लगाने में मध्यप्रदेश एवं उत्तरप्रदेश से बेहतर है। मोदी के प्रचार के भूखी भाजपा महामारी काल मे भी जनता के स्वास्थ के साथ खिलवाड़ कर रही है। भाजपाशासित राज्यो में टीकाकरण रिकार्ड बनाने के थोथी वाहवाही लूटने आमजनता को चार दिनों तक वैक्सिन के लिए भटकाया गया। भाजपाशासित राज्यो को 21 जून के टीकाकरण रिकार्ड बनाने बड़ी मात्रा में वैक्सिन उपलब्ध कराए गए। गैर भाजपाशासित राज्यो को वैक्सीन देने में भेदभाव को किया गया। देशभर में 21 जून को 80 लाख टीकाकरण हुआ जो 22 जून 54 लाख और 23 जून 68 लाख हुआ। टीकाकरण का राष्ट्रीय स्तर पर गिरता ग्राफ मोदी सरकार की वैक्सिन देने में नाकामी को प्रदर्शित कर रहा है। प्रदेश कांग्रेस प्रवकता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार छत्तीसगढ़ में 1 दिन में चार लाख डोज टीका लगाने की क्षमता विकसित कर चुकी है। ल...

Breaking Raipur :- जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश , अब पूजा एवं धार्मिक स्थलों के संचालन की अनुमति

  रायपुर।   कोरोना का प्रकोप कम होने के बाद 17 शर्तों के साथ रायपुर जिले में पूजा एवं धार्मिक स्थलों के संचालन की अनुमति दे दी गई है। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने आज शाम इस संबंध में आदेश जारी कर दिए। आदेश के मुताबिक पूजा एवं धार्मिक स्थलों के प्रवेश व्दार पर सेनिटाइजर एवं थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था करनी होगी। मास्क लगाए लोगों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। एक समय में अधिकतम 5 को ही प्रवेश की अनुमति होगी। सोशल डिस्टेंशिंग का विशेष ध्यान रखना होगा। कतार में रहने वालों को 6 फीट की दूरी बनाए रखना होगा। मूर्ति व धार्मिक ग्रंथों को स्पर्श की अनुमति नहीं होगी। धार्मिक स्थल पर बड़ी सभाएं व मंडली कार्यक्रम प्रतिबंधित रहेगा।

Big Braking: प्रदेश मे आज 293 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान।

  रायपुर, 25 जून।  राज्य में आज रात 09.00 बजे तक 293 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सबसे अधिक 23-23 तीन जिलों से हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के इन आंकड़ों के मुताबिक आज रात तक किसी भी जिले में 50 से अधिक कोरोना पॉजिटिव नहीं मिले हैं।  आज कुल मौतें 8 और सिर्फ कोरोना मौतें 6 हुई हैं।  राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 15, राजनांदगांव 4, बालोद 6, बेमेतरा 12, कबीरधाम 1, रायपुर 11, धमतरी 12, बलौदाबाजार 4, महासमुंद 14, गरियाबंद 2, बिलासपुर 5, रायगढ़ 5, कोरबा 11, जांजगीर-चांपा 18, मुंगेली 5, जीपीएम 2, सरगुजा 23, कोरिया 9, सूरजपुर 5, बलरामपुर 11, जशपुर 22, बस्तर 18, कोंडागांव 7, दंतेवाड़ा 14, सुकमा 23, कांकेर 5, नारायणपुर 5, बीजापुर 23, अन्य राज्य 1 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Unlock Raipur Breaking : राजधानी रायपुर मे दुकानों का नया समय हुआ निर्धारित, अब इतने बजे तक खुलेंगी दुकाने

रायपुर।   जिले में कोविड संक्रमण में निरंतर हो रहे सुधार को देखते हुए कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने प्रतिबंधों में आंशिक संशोधन किया है, कलेक्टर सौरभ कुमार ने दुकानों को खोलने की समयावधि बढ़ा दी है। अब रविवार को भी अन्य दिन की तरह की दुकानें खुलेगी। रविवार को कंप्लीट लाकडाउन का आदेश हटा दिया गया है। राजधानी रायपुर में सातों दिन अब दुकानें रात 8 बजे तक खोली जा सकेगी। कलेक्टर ने अपने आदेश में संशोधन करते हुए रात आठ बजे तक दुकानों को खोलने की इजाजत दी है। इस दौरान सभी अस्थायी, स्थायी दुकानें, शापिंग मॉल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, बाजार, फल, सब्जी की दुकानें, शराब दुकान, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क, जिम रात 8 बजे तक खुले रहेंगे। वहीं नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक जिले में नाइट कर्फ्यू रहेगा। इस दौरान इमरजेंसी छोड़कर सभी गतिविधियां प्रतिबंधित रहेगी।

बड़ी ख़बर :- तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका हुए केंसर से संक्रमित

  मुंबई । टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका को कौन नहीं जानता. इस शो के साथ वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं. खबरों की मानें तो घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. एक्टर का कहना है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और मुंबई में शूटिंग शुरू होते ही वह सेट पर वापसी करेंगे. घनश्याम नायक ने कहा, “मैं पूरी तरह से ठीक हूं और हेल्दी भी हूं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. व्यूअर्स कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में देखेंगे. यह एक काफी स्पेशल एपिसोड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम हमेशा की तरह पसंद आएगा.”

बड़ी ख़बर :- सीएम के Security incharge और SP के बिच हुई मारपीट

 कुल्‍लू 23 जून 2021। सीएम सिक्यूरिटी के ASP ने SP को लात मारकर हटा दिया। पूरा घटनाक्रम हिमाचल के कुल्लू का है। हिमाचल प्रदेश के कुल्‍लू में मुख्‍यमंत्री जयराम ठाकुर के सामने ही उनके सिक्‍योरिटी इंचार्ज ने पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह को लात मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस घटना के बाद कुल्‍लू पुलिस और सीएम के सुरक्षाकर्मी आमने सामने आ गए। मौके पर जमकर हंगामा हुआ है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के दौरे के चलते सीएम कुल्‍लू आए हुए थे।

Big Breaking :- राजधानी रायपुर में क्या फिर लगेगा लॉकडाउन ? कोरोना ने एक फिर लिया भयानक रूप, आज इतने मरीज आये सामने ?

  राजधानी रायपुर में आज सौ पार, प्रदेश में आज शाम तक 556 नए कोरोना पॉजिटिव, देखिए जिलेवार आंकड़े:ICMR रायपुर, 23 जून। राज्य में आज शाम 5.16 तक 556 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सर्वाधिक 124 अकेले रायपुर जिले के हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों के मुताबिक आज शाम तक एक जिले में सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। आईसीएमआर के मुताबिक आज बालोद 14, बलौदाबाजार 27, बलरामपुर 12, बस्तर 23, बेमेतरा 7, बीजापुर 46, बिलासपुर 7, दंतेवाड़ा 20, धमतरी 12, दुर्ग 17, गरियाबंद 8, जीपीएम 5, जांजगीर-चांपा 28, जशपुर 31, कबीरधाम 2, कांकेर 15, कोंडागांव 10, कोरबा 14, कोरिया 25, महासमुंद 17, मुंगेली 4, नारायणपुर 4, रायगढ़ 18, रायपुर 124, राजनांदगांव 7, सुकमा 42, सूरजपुर 5, और सरगुजा 10 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। केन्द्र सरकार के संगठन आईसीएमआर के इन आंकड़ों में रात तक राज्य शासन के जारी किए जाने वाले आंकड़ों से कुछ फेरबदल हो सकता है क्योंकि ये आंकड़े कोरोना पॉजिटिव जांच के हैं, और राज्य शासन इनमें से कोई पुराने मरीज का रिपीट टेस्ट हो, तो उसे हटा देता है। लेकिन हर दिन यह देखने में आ रहा है कि...

Breaking School :- क्या छत्तीसगढ़ में खुल रहें हैं स्कूल, जानिए शिक्षा मंत्री प्रेमसाय टीकाम ने क्या कहा ?

  RAIPUR BREAKING : प्रदेश के स्कूल शिक्षामंत्री का बड़ा बयान, छत्तीसगढ़ में अभी नहीं खोले जाएंगे स्कूल, सरकार ने अभी तक नहीं किया विचार रायपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने बड़ा बयान जारी किया है। अभी प्रदेश में स्कूल-कॉलेज नहीं खोले जाएंगे। प्रदेश में लंबे समय से कोरोना संक्रमण दर में गिरावट के बाद लोगों को लग रहा था कि जल्द स्कूल-कॉलेज खोले जा सकते हैं, हालांकि इसके पहले शिक्षा मंत्री ने खुद इस पर विचार करने की बात कही थी। जिस पर से अब पर्दा हटता हुआ दिख रहा है। आज शिक्षा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए इस पर से सारी भ्रांतियों से पर्दा हटा दिया है। यह निर्णय तीसरी लहर की आशंका के बीच लिया गया है।

अजब गज़ब ख़बर :- महिला को हुआ एलियन से प्यार, किया दावा ले गए थे डेट पर

  नई दिल्ली। एक ब्रिटिश महिला, एबी बेला ने अजीबो गरीब दावा किया है। उसका कहना है कि कुछ दूसरी दुनिया के लोगों ने उसे यूएफओ में किडनैप कर लिया था। महिला ने यह भी कहा कि उसे एक एलियन से प्यार हो गया, जो एंड्रोमेडा आकाशगंगा से आया है। एबी बेला ने बताया कि इस महीने एलियंस के एक समूह ने उसके बेडरूम की खिड़की से किडनैप कर लिया था। महिला ने कहा कि वह एलियन धरती के किसी भी पुरुष से बेहतर है। एबी ने कहा कि वह अपने लवर के साथ अगली डेट का इंतजार कर रही है। मजाक में कहा था- किडनैप कर लें एलियंस एबी ने कहा- मैंने मजाक में इंटरनेट पर लिखा था- मैं पृथ्वी के पुरुषों से ऊब चुकी हूं और चााहती हूं कि कोई एलियन ही मुझे किडनैप करके ले जाए। फिर मुझे हर रात सफेद रोशनी का सपना दिखने लगा। एक रात, मेरे सपने में एक आवाज ने कहा, ‘हमेशा वाली जगह पर इंतजार करो’। अगली शाम को, मैं अपनी खुली खिड़की के बगल में बैठ गयी। जैसे ही मैं सोने के लिए चली, मुझे बाहर एक उड़न तश्तरी दिखाई दी। एक चमकीली हरी रोशनी थी जो मुझे यूएफओ तक ले गई”। कैसे दिखते हैं एलियंस? एबी ने दावा किया कि वह जिन एलियंस से मिलीं, वे इंसानों जैसे ही थ...

Big Breaking :- भारत के मशहूर फ़्लाइंग सिख मिल्खा सिंह का निधन

  भारत के महान धावक मिल्खा सिंह का निधन हो गया है. उन्होंने 91 साल की उम्र में चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में अंतिम सांस ली. चार बार एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट मिल्खा सिंह को मई में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रेक एंड फील्ड में कई रिकॉर्ड बनाने वाले इस दिग्गज को फ्लाइंग सिख कहा जाता है. मिल्खा सिंह को 3 जून को पीजीआई में भर्ती कराया गया था. इससे पहले उनका घर पर ही इलाज चल रहा था लेकिन ऑक्सीजन लेवल कम होने पर अस्पताल ले जाया गया. हालांकि वे बुधवार को कोरोना नेगेटिव आ गए थे. इसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से सामान्य आईसीयू में भेज दिया गया था. लेकिन इस बीमारी के चलते हुई जटिलताओं के कारण उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इसके तहते शुक्रवार को उनका ऑक्सीजन स्तर कम हो गया था और बुखार आया था. अस्पताल के सूत्रों ने बताया था कि उनकी हालत गंभीर हो गई थी. इसके बाद उनके परिवार की ओर से भी बयान आया था. इसमें कहा गया था, ‘मिल्खा जी के लिये दिन थोड़ा मुश्किल रहा. लेकिन वह इससे संघर्ष कर रहे हैं.’इससे पहले उनकी पत्नी निर्मल कौर का कोविड-19 संक्रमण से जूझते हुए 13 जून को ...

लॉकडाउन ब्रेकिंग:प्रदेश में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ चार घंटे की रहेगी छूट, नया आदेश जारी

 लॉकडाउन ब्रेकिंग:प्रदेश में 30 जून तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सिर्फ चार घंटे की रहेगी छूट, नया आदेश जारी अमरावती/ आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए लागू कर्फ्यू को 30 जून तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। हालांकि अब इसमें चार घंटे की छूट भी प्रदान की गई है।अब 21 जून से कर्फ़्यू शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने शुक्रवार को एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में इसकी घोषणा की। राज्य में इस साल कोविड-19 संबंधी कर्फ्यू पहली बार पांच मई को लगाया गया था। इसके बाद इसे चरणबद्ध तरीके से 20 जून तक बढ़ा दिया गया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि सभी कारोबारी प्रतिष्ठान शाम बजे तक बंद हो जाएंगे।सरकारी कार्यालयों में 21 जून से सामान्य कामकाज बहाल हो जाएगा और कर्मचारियों को संशोधित सारिणी के अनुसार काम पर आने के निर्देश दिए गए हैं।

Big Breaking :- मशहूर टीवी सीरियल सावधान इण्डिया और क्राइम पेट्रोल में काम करने वाली दो अभिनेत्रियां हुई गिरफ्तार

  मशहूर टेलीविज़न शो क्राइम पेट्रोल तथा सावधान इंडिया में काम करने वाली दो अभिनेत्रियों को चोरी के मामले में मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया है। कोरोना काल में हुए लॉकडाउन की वजह से सीरियल की शूटिंग बंद होने के चलते दोनों पैसों की कमी से जूझ रही थीं। उनका एक मित्र आरे कॉलोनी में पेइंग गेस्ट चलाता है। दोनों वहां रहने के लिए कुछ समय पूर्व आए थे।  वही आरे कॉलोनी के रॉयल पाम क्षेत्र में मौजूद एक पॉश बिल्डिंग में रहने वाले व्यक्ति के घर 18 मई को यह दोनों अभिनेत्री पेइंग गेस्ट बनकर गई थी। उसी के चलते वे दोनों उस घर में पहले से उपस्थित पेइंग गेस्ट के लॉकअप में रखे 3 लाख 28 हजार लेकर वहां से रफूचक्कर हो गईं। गेस्ट ने आरे पुलिस को टेलीविज़न अभिनेत्री सुरभि सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव (25) तथा मोसिना मुख्तार शेख (19) पर उसके पैसों की पोटली चोरी करने की शंका व्यक्त की है। पुलिस की पूछताछ के चलते सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तब वे दोनों अभिनेत्री बाहर जाते हुए नजर आई। वही जब पुलिस ने दोनों को सीसीटीवी फुटेज बताया जिसमें पोटली ले जाते हुए स्पष्ट नजर आ रही थीं तब वे टूट गईंं तथा जुर्म कबूल कर लिय...

Exam Breaking :- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन, इस दिन जारी होगा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिज़ल्ट ?

 रायपुर।  छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा होने के बाद आप मूल्यांकन की प्रक्रिया शिक्षा मंडल ने शुरू कर दी है. शिक्षा कब work-from-home की पद्धति के तहत मूल्यांकन करेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षकों के घरों में उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने का काम भी शुरू कर लिया है. आने वाले 4 दिनों के भीतर सभी शिक्षकों के घरों में उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने का काम पूरा कर दिया जाएगा. जिसके बाद 2 हफ्तों के भीतर शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूर्ण कर अंतिम रिकॉर्ड प्रस्तुत करने होंगे. वही मूल्यांकन पूरा होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल जुलाई माह के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. औसत परिणाम नहीं बढ़ा पाएंगे केंद्र   छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पूर्व में ही मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके है. परीक्षा केंद्र प्रभारी पिछले दो सत्र के मूल्यांकन के आधार पर केंद्र का औसत परिणाम जारी करेंगे. परीक्षार्थियों का शत प्रतिशत नंबर केंद्र प्रभारी नहीं दे पाएंगे.   2 लाख 87 हजार परीक्षार्थी ने कराय...

ऑटो में सवार होकर निकले PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम, महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन

कोंडागांव। पेट्रोल डीज़ल और बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस द्वारा कोंडागांव में विरोध प्रदर्शन किया गया, जिसमें PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम ऑटो में सवार दिखे । 

Big News :- अब मात्र 10 ₹ में आपको मिल सकता रसोई गैस, बस करना होगा ये काम ?

  अगर आप महंगा गैस सिलिंडर लेने से बचना चाहते हैं तो पेटीएम ऐप ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऑफर लेकर आया है. अगर ग्राहक 30 जून से पहले पेटीएम ऐप से गैस सिलिंडर की बुकिंग करते हैं तो पेटीएम द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, भारत गैस, एचपी गैस और इंडेन गैस के ग्राहक इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं. गैस सिलिंडर की कीमत है 809 रुपये 14.2 किलो गैस के दाम दिल्ली में जून 2021 में 809 रुपये हैं. पेटीएम के जरिए गैस की बुकिंग करके आप 800 रुपये का कैश बैक ले सकते हैं. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको प्रोमो कोड FIRSTLPG प्रोमो सेक्शन में टाइप करना होगा इस ऑफर का लाभ केवल एक बार मिलेगा यहां पर यह स्पष्ट करना जरूरी है कि यह सुविधा केवल पेटीएम ऐप के ग्राहकों के लिए ही है. ऐसी स्थिति में ग्राहकों के लिए सस्ती गैस लेने के लिए महज कुछ दिन ही बचे हैं. इस ऑफर का लाभ लेने के लिए आपको पेटीएम ऐप के रिचार्ज और पेबिल्स के विकल्प पर जाना होगा. यहां पर बुक सिलिंडर पर टैप करना होगा और उसमें सारी जानकारी भरनी होगी. उसमें आपको FIRSTLPG प्रोमो कोड होगा जिसको ऑनलाइन पेमेंट करने से पहले भरना होगा. पेटीएम ने भारत पेट्रोलियम, एच...

Bollywood Update :- जब राखी सावंत को लगा कोरोना वैक्सीन से लगा ड़र, देखिए फिर क्या हुआ वीडियो करहा ट्रेंड

मुंबई।  कोरोना की रफ्तार धीरे धीरे कम पड़ती जा रही है और उम्मीद है कि हम जल्द ही इससे निजात पा लेंगे। कोरोना से निपटने का सबसे बड़ा इलाज दो गज की दूरी, मास्क और वैक्सीनेशन है। देश में बहुत से लोगों ने वैक्सीन लगवा ली है और बहुत से लोग अभी भी डोज ले रहे हैं। मनोरंजन जगत के बहुत से सितारे वैक्सीन लगवा रहे हैं। हाल ही में राखी सावंत का नाम भी इस लिस्ट में जुड़ गया है। ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत मौका मिलते ही लोगों का मनोरंजन  करना शूरू कर देती हैं। ऐसे में वैक्सीन लगवाते समय भी राखी तरह तरह के एक्सप्रेशन देती नजर आईं। राखी को जब वैक्सीन लग रही थी तो वो गाना गाने लगीं, ‘मेरे ड्रीम में तेरी एंट्री, तेरे ड्रीम में मेरी एंट्री’। को रोना की वैक्सीन लगवाते समय राखी डरने लगीं और डर के कारण पहले प्रभु को याद किया और फिर गाना गानें लगीं। इसके बाद जब नर्स ने उन्हें वैक्सीन लगा दी तो उन्होंने हैरान होते हुए कहा, ‘लग गई, हो गया, वाह दोस्तों मेरा नया वीडियो आने वाला है, जरूर देखना’। राखी सावंत ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है। वहीं यूजर्स उनके वीडियो पर तरह-तरह की प्...

Big News:- शादी की खुशियाँ फिर होंगी दुगनी, रायपुर में शादी समारोह में बेंड बाजा बजाने की सशर्त मिली अनुमती

रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सौरभ कुमार ने भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश तथा उनके कार्यालय के दिनांक 11 जून 2021 आदेश की कंडिका 4 में जारी दिशा-निर्देश के अध्याधीन रायपुर जिले अंतर्गत सामाजिक कार्यक्रमों के दौरान धुमाल - ग्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाने की सशर्त अनुमति प्रदान की है। इसके तहत धुमाल - ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाने वालों की कुल संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं होगी। धुमाल - ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी में केवल बैण्ड के बजाने की अनुमति होगी। साउण्ड बॉक्स जिनका पी.एम.पी.ओ. 200 वॉट से अधिक न हो को ही बजाने की अनुमति होगी। धुमाल - ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी किसी भी सार्वजनिक रोड पर नहीं बजाया जायेगा। केवल कार्यक्रम के नियत स्थान पर बजाने की अनुमति अधिकतम समय रात्रि 10.00 बजे तक के लिए मान्य होगा। जिस क्षेत्र में धुमाल - ब्रास बैंण्ड एवं बैंड पार्टी बजाया जाना है, उसके पूर्व उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को पूर्व सूचना देना होगा। धुमाल - ब्रास बैण्ड एवं बैंड पार्टी बजाते समय उसमें सम्मिलित होने वाले समस्त व्यक्तियों को भारत सरकार - राज्य शासन द्वारा कोरोना व...

UNLOCK Raipur :- अब राजधानी रायपुर सन्डे को भी हुई UNLOCK, जानिए कितने बजे तक खुल सकेंगी दुकाने ?

 रायपुर ।  राजधानी रायपुर में जिला कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए लॉक-डाउन में छूट प्रदान की है। आपको बता दे कि आदेश के अनुसार अब व्यापार रविवार को भी 2 बजे तक खुल सकेगा। वही ब्यूटी पार्लर व सैलून शाम 7 बजे तक खुल सकेंगे। आदेश के अनुसार 2 बजे के बाद रविवार के दिन पूर्ण लॉक-डाउन रहेगा। प्रत्येक रविवार को अपरान्ह 02.00 बजे के पश्चात पूर्ण लॉकडाउन रखा जायेगा। इस दौरान केवल अस्पताल, क्लिनिक मेडिकल दुकान, पेट्रोल पंप निर्धारित समयावधि में शासकीय उचित मूल्य दुकानें, एल.पी.जी., पैट शॉप, न्यूजपेपर, दुग्ध / फल / सब्जी, केवल विवाह प्रयोजन हेतु मैरिज हॉल व होटल / रेस्टोरेंट्स, ब्यूटी पार्लर एवं सेलून तथा अनुमति प्राप्त अन्य वस्तुओं/सेवाओं की होम डिलीवरी के संचालन की ही अनुमति होगी।

आज शाम 5 बजे पी. एम. राष्ट्र को करेंगे सम्बोधित

 दिल्ली। आज शाम 5 बाजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र राष्ट्र को सम्बोधित करेंगे। उक्त सुचना PMO द्वारा ट्वीट करके दी गई है।

सांसे हो रही हैं कम, आओ पेड़ लगाएं हम , विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा किया वृक्षारोपण

  रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया और साथ ही अपने अपने घरों के आस पास पौधारोपण किया गया। वी. एस. एम. के युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी ने कहा की वर्तमान में हम सब कोरोना महामारी के समय में ऑक्सीजन की कमी से गुजर हैं, ऐसे हम सबको अपने आस वृक्षारोपण करना चाहिए, इससे आने वाले समय में हमें नेचुरल ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी और कोरोना के साथ साथ कई बीमारियों से भी लड़ने की शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा की अधिक नही तो कम से कम 1, 2 पेड़ अवश्य लगाए और उसके बड़े होते तक कि पूरी जिम्मेदारी उठाये, वृक्षारोपण हर साल हजारों होते है लेकिन उनकी देखभाल नही होती, वो सच मे पेड़ बनकर कितना हमारे उद्देश्य को पूरा करती है ? ये हमारी आपकी जिम्मेदारी है फोटो शेषन तक ही सीमित न रहें पौधों की देखभाल करें जब तक वे वृक्ष नही बन जाते। वृक्षारोपण अभियान में मुख्य से मंच के प्रशांत राज गावरी, विशाल कुकरेजा, कुणाल चंद्राकर, प्रतीक गावरी, पलाश अडवाणी मुख्य रूप से उपस्थित थे। सेवा में विजय सिंधी सेवा मंच