मुंबई । टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नट्टू काका को कौन नहीं जानता. इस शो के साथ वह लंबे समय से जुड़े हुए हैं. खबरों की मानें तो घनश्याम नायक कैंसर से पीड़ित हैं. उनका इलाज चल रहा है. अप्रैल के महीने में घनश्याम नायक के गले में कुछ स्पॉट्स पाए गए थे, जिसके बाद उनकी कीमोथेरेपी चल रही थी. एक्टर का कहना है कि वह अब पहले से बेहतर महसूस कर रहे हैं और मुंबई में शूटिंग शुरू होते ही वह सेट पर वापसी करेंगे.
घनश्याम नायक ने कहा, “मैं पूरी तरह से ठीक हूं और हेल्दी भी हूं. इसमें कोई बड़ी बात नहीं है. व्यूअर्स कल मुझे तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एपिसोड में देखेंगे. यह एक काफी स्पेशल एपिसोड है और मुझे पूरी उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम हमेशा की तरह पसंद आएगा.”
Comments
Post a Comment