रायपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह वृक्षारोपण किया गया और साथ ही अपने अपने घरों के आस पास पौधारोपण किया गया। वी. एस. एम. के युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी ने कहा की वर्तमान में हम सब कोरोना महामारी के समय में ऑक्सीजन की कमी से गुजर हैं, ऐसे हम सबको अपने आस वृक्षारोपण करना चाहिए, इससे आने वाले समय में हमें नेचुरल ऑक्सीजन की प्राप्ति होगी और कोरोना के साथ साथ कई बीमारियों से भी लड़ने की शक्ति मिलेगी। उन्होंने कहा की अधिक नही तो कम से कम 1, 2 पेड़ अवश्य लगाए और उसके बड़े होते तक कि पूरी जिम्मेदारी उठाये, वृक्षारोपण हर साल हजारों होते है लेकिन उनकी देखभाल नही होती, वो सच मे पेड़ बनकर कितना हमारे उद्देश्य को पूरा करती है ? ये हमारी आपकी जिम्मेदारी है फोटो शेषन तक ही सीमित न रहें पौधों की देखभाल करें जब तक वे वृक्ष नही बन जाते। वृक्षारोपण अभियान में मुख्य से मंच के प्रशांत राज गावरी, विशाल कुकरेजा, कुणाल चंद्राकर, प्रतीक गावरी, पलाश अडवाणी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
सेवा में विजय सिंधी सेवा मंच
Comments
Post a Comment