बिलासपुर :- छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से बीच चौराहे पर अभद्रता मामले में पुलिस ने कांग्रेस नेता मोतीलाल थारवानी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी नागपुर से पुलिस ने की है। पुलिस जल्द ही थारवानी को लेकर पहुंचेगी। केस दर्ज होने के बाद से थारवानी फरार हो गया था। वह कांग्रेस का ब्लॉक अध्यक्ष है। मामला तारबहार थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, थारवानी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस तीन दिन से नागपुर में डेरा जमाए हुए थी। लगातार छापेमारी के बाद भी आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग जाता था। उसे नागपुर के कामठी इलाके से पकड़ा गया है। बिलासपुर SP प्रशांत अग्रवाल ने आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की पुष्टि की है।
रॉन्ग साइड से पत्नी के साथ निकले, कॉन्स्टेबल ने रोका तो दिखाई हेकड़ी
दरअसल, लिंक रोड श्रीकांत वर्मा मोड़ के पास कांग्रेस नेता मोतीलाल थारवानी अपनी पत्नी के साथ स्कूटी पर जा रहे थे। रॉन्ग साइड से आने के कारण ड्यूटी पर तैनात कॉन्स्टेबल राम रजक को टक्कर मारते-मारते बचे। इस पर पुलिसकर्मी ने उन्हें सही दिशा में गाड़ी चलाने के लिए कहा। आरोप है कि इतना सुनते ही थारवानी का पारा हाई हो गया। उन्होंने मोबाइल छीन लिया। थप्पड़ मारने की धमकी देते हुए कॉलर पकड़कर धक्का मारा और कहा कि जानता नहीं मैं कौन हूं?
वीडियो वायरल हुआ तो 6 दिन पहले सामने आया मामला
इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। करीब 6 दिन पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान कॉन्स्टेबल ने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी। साथ ही तारबहार थाने जाकर FIR दर्ज करा दी। पुलिस ने अलग-अलग धाराओं के साथ गैर जमानती धारा में मामला दर्ज किया। इसके बाद से ही थारवानी की पुलिस तलाश कर रही थी।
Comments
Post a Comment