Exam Breaking :- माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जारी किया उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन, इस दिन जारी होगा 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिज़ल्ट ?
रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 12वीं परीक्षा होने के बाद आप मूल्यांकन की प्रक्रिया शिक्षा मंडल ने शुरू कर दी है. शिक्षा कब work-from-home की पद्धति के तहत मूल्यांकन करेंगे. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शिक्षकों के घरों में उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने का काम भी शुरू कर लिया है.
आने वाले 4 दिनों के भीतर सभी शिक्षकों के घरों में उत्तर पुस्तिकाओं को भेजने का काम पूरा कर दिया जाएगा. जिसके बाद 2 हफ्तों के भीतर शिक्षकों को उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूर्ण कर अंतिम रिकॉर्ड प्रस्तुत करने होंगे. वही मूल्यांकन पूरा होने के बाद माध्यमिक शिक्षा मंडल जुलाई माह के अंत तक रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा.
औसत परिणाम नहीं बढ़ा पाएंगे केंद्र
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के अधिकारियों ने बताया कि परीक्षा केंद्र प्रभारियों को पूर्व में ही मूल्यांकन के संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके है. परीक्षा केंद्र प्रभारी पिछले दो सत्र के मूल्यांकन के आधार पर केंद्र का औसत परिणाम जारी करेंगे. परीक्षार्थियों का शत प्रतिशत नंबर केंद्र प्रभारी नहीं दे पाएंगे.
2 लाख 87 हजार परीक्षार्थी ने कराया था पंजीयन
बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए प्रदेश के लगभग 2 लाख 87 हजार परीक्षार्थियों ने अपना पंजीयन कराया था। इनमें से शत प्रतिशत परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्रों में प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका लेने की उपस्थिति दर्ज कराई है. केंद्र प्रभारियों ने छात्रों का रेकॉर्ड मेटेंन किया है. परीक्षार्थियों ने केंद्रों को उत्तर पुस्तिका जमा कर दी है. केंद्रों से अब शिक्षकों को कॉपी अलॉट की जाएगी और उसका रेकॉर्ड भी रखा जाएगा.
माध्यमिक शिक्षा मंडल सचिव प्रो. विजय कुमार गोयल ने कहा, 12वीं बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर मूल्यांकन शुरू कर दिया गया है. जून माह के आखिरी तक मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी और केंद्र प्रभारियों द्वारा माशिमं की वेबसाइट में नंबर अपलोड किया जाएगा। जुलाई माह में बोर्ड का परिणाम जारी किया जाएगा.
Comments
Post a Comment