Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

Breaking LockDown :- प्रदेश में अब नहीं लगेगा लॉक डाउन, मार्केट फुल टाइम खोलने की तैयारी, जल्द ही जारी हो सकता है आदेश

रायपुर।  प्रदेश में लॉकडाउन अब आगे नहीं बढ़ाया जाएगा। बाजारों में दुकानों को भी पूर्ण समय पर खोलने पर विचार किया जा रहा है। सूत्रों की माने तो फैसला कलेक्ट्रेट के रेडक्रॉस भवन में हुई उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। केबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि कोरोना संक्रमण को रोकने को लेकर जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के सुझाव आएं हैं। लॉकडाउन के विषय में विचार-विमर्श कर नई गाइडलाइन तैयार कर जल्द ही जारी कर दी जाएगी। मंत्री चौबे ने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना मरीजों के कांट्रेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। अस्पतालों में बेड भी बढ़ाए जा रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर हॉस्पिटल और धर्मशाला को भी लेने की तैयारी की जा रही है। कोरोना के रोकथाम में एनजीओ और एनसीसी, समाज सेवकों की मदद ली जा रही है। मंत्री चौबे ने आश्वस्त किया है कि कोरोना रोकथाम के लिए फंड की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। फिलहाल प्रदेश में अभी लॉकडाउन नहीं लगेगा। बैठक में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे, राज्यसभा सदस्य छाया वर्मा, महापौर एजाज ढेबर, कांग्रेस विधायक कुलदीप जुनेजा सहित सभी जनप्रतिनिधि, जिला प्...

सिन्धीयत बचाओ अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सिन्धी युवा सिन्धी समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने रायपुर के सिन्धी समाज से की ऑनलाइन चर्चा

  अयोध्या। सिंधी भाषा, साहित्य व संस्कृति को बचाने के लिए अयोध्या से उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने सिंधियत बचाओ ऑनलाइन जागरूकता अभियान के तहत रायपुर के सिंधी समाज से बातचीत की और सिंधियत को कैसे जिंदा रखें इसके लिए विस्तार से चर्चा की और जागरूक किया प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमी ने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज का राष्ट्रीय स्तर के रूप में गठित किया जाएगा ऑनलाइन चर्चा के दौरान समाजसेवी ओमप्रकाश मदान ,राष्ट्रीय सिंध यूथ ब्रिगेड छत्तीसगढ़ शाखा के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा, शंकरलाल वरदानी ,महेश भमभानी, शेरा गोलानी, सूरज जेठानी, पंकज मोहनानी, राज वाधवानी, सागर कुकरेजा, जय राजपाल, विनय तीर्थानी ,वरुण हबलानी आदि से विस्तार से चर्चा की और समाज में जागरूकता कैसे बढ़े इसके लिए  एक कार्यक्रम  शुरू करने का सुझाव दिया प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमी ने कहा कि छत्तीसगढ़ प्रांत में सिंधी समाज की बड़ी तादाद है क्रमवार सभी जनपदों में रहने वाले सिंधी समाज के प्रतिनिधियों से शदाणी दरबार के साईं युधिष्ठिर लाल के आशीर्वाद से सिंधियत पर ऑनलाइन चर्चा हों र...

बॉलीवुड ब्रेकिंग :- अभिनेता संजय दत्त हुए कैंसर से पीढ़ित

मुंबई। बॉलीवुड से एक और चौका देने वाली ख़बर सामने आई है, सुचना मिली है की बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त कैंसर से पीढ़ित हुए हैं। आपको बता दे की दो दिन पहले संजय दत्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में सांस की तकलीफ के चलते एडमिट हुए थे और आज उनकी कैंसर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनके लंग्स में कैंसर हुआ । 

सब कुछ पब्लिक डोमेन है कह कर बच नहीं सकते रमन सिंह :- शैलेश नितिन त्रिवेदी

  रायपुर/11 अगस्त 2020।  आज कांग्रेस नेताओं द्वारा रमन सिंह जी पर लगाये गये दस्तावेज सहित सप्रमाण आरोपों पर रमन सिंह की प्रतिक्रिया को कांग्रेस ने खोखला निरूपित किया है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि अपने खिलाफ दस्तावेजी सबूत के सामने आने से रमन सिंह बौखला गये है। रमन सिंह ने इसी बौखलाहट में झूठे एवं निराधार आरोप लगाये। रमन सिंह जी के सरकार में रहते हुये भी जब भी कांग्रेस ने आरोप लगाये, दस्तावेजी सबूतों और प्रमाणों के साथ लगाये है। नान घोटाला, पनाम पेपर्स, प्रियदर्शनी बैंक घोटाला, अंतागढ़ में लोकतंत्र की हत्या, बस्तरिया लोगों पर अत्याचार, अनाचार हर आरोप के साथ कांग्रेस ने दस्तावेज और प्रमाण जारी किये। आज रमन सिंह द्वारा कांग्रेस की सरकार पर लगाये गये आरोप असत्य, निराधार और स्वयं के खिलाफ प्रमाणिक दस्तावेजी सबूत सामने आने की बौखलाहट में लगाये गये मिथ्या आरोप है।  प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने रमन सिंह के आज के ताजातरीन बचाव को खारिज करते हुये पूछा है कि रमन सिंह जी के परिवार में सोना-चाँदी अंडे देते ह...

प्रथम सांसद मिनी माता के पुण्यतिथि पर कांग्रेसजनों ने अर्पित की श्रद्धांजलि

  रायपुर/11 अगस्त 2020। छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनी माता अगम दास गुरू जी की पुण्यतिथि पर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय राजीव भवन रायपुर में श्रद्धांजलि देकर पुण्य स्मरण किया गया। इस अवसर पर मंत्री रूदकुमार गुरू, खादी एवं ग्रामोद्योग निगम अध्यक्ष राजेन्द्र तिवारी, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, पाठय पुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, रायपुर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष सुभाष धुप्पड़, प्रभारी महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, प्रदेश  कांग्रेस महामंत्री कन्हैया लाल अग्रवाल, रायपुर कांग्रेस जिलाध्यक्ष गिरीश दुबे, रायपुर ग्रामीण जिलाध्यक्ष उधोराम वर्मा, शशिभूषण, लालबहादुर चंद्रवंशी, पंकज मिश्रा, डॉ. कमलनयन पटेल, आमोद सिन्हा, सीमा वर्मा, सतीश चौरसिया, दिवाकर मिश्रा, सिद्धार्थ चंद्रा, अनिल मिंदुल, मोहनलाल निषाद उपस्थित थे। 

श्री कृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, पर्युषण पर्व के दिवस, गणेष चतुर्थी, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस, डोल ग्यारस को मांस- मटन विक्रय प्रतिबंधित रहेगा, आदेश हुआ जारी

रायपुर। छत्तीसगढ षासन के पर्यावरण एवं नगरीय विकास विभाग के आदेष के परिपालन में नगर पालिक निगम रायपुर के स्वास्थ्य विभाग ने राजधानी रायपुर निगम क्षेत्र के समस्त 70 वार्डो में स्थित सभी पषुवध गृहों, समस्त मांस-मटन विक्रय केन्द्रों को षतप्रतिषत रूप से श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त बुधवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 16 अगस्त रविवार, गणेष चतुर्थी 22 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का अंतिम दिवस 23 अगस्त रविवार, डोल ग्यारस 29 अगस्त शनिवार 2020 के पावन अवसर पर बंद रखने एवं मांस-मटन विक्रय पूरी तरह प्रतिबंधित करने का आदेष दिया है। उक्त आदेष का उल्लंधन करने पर नगर निगम प्रषासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा तत्काल मांस- मटन जप्त करके संबंधित दुकानदार व व्यक्ति के खिलाफ नियमानुसार कडी कानूनी कार्यवाही की जायेगी।  नगर निगम की प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तृप्ति पाणीग्रही ने निगम के समस्त जोन स्वास्थ्य अधिकारियों एवं जोन स्वच्छता निरीक्षकों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी 12 अगस्त बुधवार, स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त शनिवार, पर्युषण पर्व का प्रथम दिवस 16 अगस्त रविवार, गणेष चतुर्...

मशहूर कवि राहत इंदौरी का निधन

  इंदौर।  मशहूर शायर राहत इंदौरी का दिल का दौरा पड़ने से मंगलवार को निधन हो गया। वे कोरोना वायरस से भी संक्रमित थे, जिसके उपचार के लिए उन्हें मध्य प्रदेश के इंदौर में 10 अगस्त की देर रात अरविंदो अस्तपाल में भर्ती कराया गया था। राहत इंदौरी के बेटे सतलज ने इस बात की जानकारी दी थी, बाद में खुद भी राहत इंदौरी ने इस बारे में ट्वीट किया था।  गौरतलब है कि राहत इंदौरी मशहूर शायर हैं, साथ ही वह बॉलीवुड के लिए भी कई गाने लिखते आए हैं। राहत की उम्र 70 साल थी, ऐसे में उन्हें डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इंदौरी के निधन की खबर आने के बाद सोशल मीडिया में शोक की लहर दौड़ गई। सोशल मीडिया यूजर्स उनके शेर और शायरी लिखकर भावभीनी श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।   शिवराज सिंह चौहान-   राहत इंदौरी के निधन से पूरे एमपी में शोक की लहर है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि अपनी शायरी से लाखों-करोड़ों दिलों पर राज करने वाले मशहूर शायर, हरदिल अजीज राहत इंदौरी का निधन मध्यप्रदेश और देश के लिए अपूरणीय क्षति है। ...

सिंधी समुदाय का थदड़ी पर्व परंपरा व आस्था का प्रतीक, युवा नेता विशाल कुकरेजा ने थदड़ी पर्व की दी बधाई एवं शुभकामनाएं

  रायपुर। सिन्धी समाज द्वारा शीतला सप्तमी पर मनाया जाने वाला थदड़ी पर्व बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर युवा नेता विशाल कुकरेजा ने बताया कि किसी भी धर्म के त्यौहार और संस्कृति उसकी पहचान होती है। त्यौहार उत्साह, उमंग व खुशियों का ही स्वरूप है।लगभग सभी धर्मों के कुछ विशेष त्योहार या पर्व होते है जिन्हें उस धर्म से संबंधित समुदाय के लोग मानते है।ऐसा ही पर्व है सिंधी समाज का 'थदड़ी'। थदड़ी शब्द का सिंधी भाषा मे अर्थ होता है "ठंडी शीतल"। रक्षाबंधन के आंठवे दिन इस पर्व को समूचा सिंधी समुदाय हर्षोल्लास से मानता है। विशाल कुकरेजा ने कहा कि आज से हज़ारों वर्ष पूर्व मोहन जोदड़ो की खुदाई में माँ शीतल देवी की प्रतिमा निकली थी।उन्ही की आराधना में यह पर्व मनाया जाता है। इस त्यौहार के एक दिन पहले हर सिंधी परिवार में तरह तरह के व्यंजन बनाये जाते हैं।जैसे कूपड,गच, कोकी,सुखी तली सब्जियां-भिंडी, करेला, आलू, रायता, दही-बड़े, मक्खन आदि। विशाल कुकरेजा ने बताया कि रात को सोने से पूर्व चूल्हे पर जल छिड़क कर हाथ जोड़कर पूजा की जाती है।इस तरह चूल्हा ठंडा किया जाता है। दूसरे दिन पूरा दिन घरों में...

बड़ी ख़बर :- 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे RSS प्रमुख मोहन भागवत

  रायपुर। अयोध्या में राम मंदिर के भूमिपूजन कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद संघ प्रमुख मोहन भागवत ज्यादा सक्रिय हो गए हैं…भोपाल दौरे के बाद अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत 15-16 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे। इस दौरान डॉ. भागवत छत्तीसगढ़ प्रांत के कामकाज की समीक्षा भी करेंगे।आपको बता दें कि मोहन भागवत अभी दो दिवसीय भोपाल प्रवास पर हैं। रविवार को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मध्य भारत और मालवा प्रांत के पदाधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने संघ के पदाकारियों से कोरोना संकट को लेकर विस्तार से चर्चा की। क्षेत्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं के साथ व्यक्तिगत संवाद किया और कोरोना संकट में स्वयंसेवकों के किए गए सेवा कार्यों की समीक्षा की। साथ ही भविष्य के सेवा कार्यों की योजना पर भी विस्तृत चर्चा भी की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अब साढ़े पांच महीने से थमी गतिविधियों को फिर से प्रारंभ करने की तैयारी कर रहा है।इसी कड़ी में संघ प्रमुख मोहन भागवत डॉ. मोहन भागवत 15-16 अगस्त को छत्तीसगढ़ आएंगे,पहले चरण में सभी शीर्ष नेताओं के प्रवास कार्यक्रम इसी सप्ताह से प्रारंभ कर दिए गए हैं। वरिष्ठ प्र...

सिन्धी समाज के घर - परिवारों में कल नहीं जलेगा चुल्हा, जानिए क्यों ?

  किसी भी धर्म के त्योहार और संस्कृति उसकी पहचान होते हैं। त्योहार उत्साह, उमंग व खुशियों का ही स्वरूप हैं। लगभग सभी धर्मों के कुछ विशेष त्योहार या पर्व होते हैं जिन्हें उस धर्म से संबंधित समुदाय के लोग मनाते हैं। ऐसा ही पर्व है सिंधी समाज का 'थदड़ी'। थदड़ी शब्द का सिंधी भाषा में अर्थ होता है ठंडी, शीतल...। रक्षाबंधन के आठवें दिन इस पर्व को समूचा सिंधी समुदाय हर्षोल्लास से मनाता है। आज से हजारों वर्ष पूर्व मोहन जोदड़ो की खुदाई में माँ शीतला देवी की प्रतिमा निकली थी। ऐसी मान्यता है कि उन्हीं की आराधना में यह पर्व मनाया जाता है। थदड़ी पर्व को लेकर तरह-तरह की भ्रांतियाँ भी व्याप्त हैं। कहते हैं कि पहले जब समाज में तरह-तरह के अंधविश्वास फैले थे तब प्राकृतिक घटनाओं को दैवीय प्रकोप माना जाता था। जैसे समुद्रीय तूफानों को जल देवता का प्रकोप, सूखाग्रस्त क्षेत्रों में इंद्र देवता की नाराजगी समझा जाता था। इसी तरह जब किसी को माता (चेचक) निकलती थी तो उसे दैवीय प्रकोप से जोड़ा जाता था तब देवी को प्रसन्न करने हेतु उसकी स्तुति की जाती थी और थदड़ी पर्व मनाकर ठंडा खाना खाया जाता था।  इस त्योहार...

Bollywood Breaking :- अभिनेता संजय दत्त की बिगड़ी तबियत, लीलावती अस्पताल में हुए भर्ती

  बॉलीवुड।   बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की तबीयत बिगड़ गई है. जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती किया गया है. संजय दत्त को सांस लेने में तकलीफ महसूस हो रही है, हालांकि उनका कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है. फिलहाल संजय दत्त को नॉन-कोविड वार्ड में भर्ती करवाया गया है. सब ठीक रहा तो कल उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा.

बड़ी ख़बर :- केरल में हुआ जबरदस्त विमान हादसा, 14 लोगों की मौत 123 से अधिक घायल

नई दिल्ली। केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान हादसे में 14 लोगों की मौत हुई है, जबकि 123 से अधिक लोग घायल हुए हैं. मृतकों में विमान के दोनों पायलट भी शामिल हैं. विमान में कुल 191 लोग सवार थे. इनमें 174 यात्री, 10 नवजात, दो पायलट और 5 क्रू मेंबर शामिल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन से बात की और हर संभव मदद का भरोसा दिया है. कोझीकोड के कारीपुर एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का विमान उतरते वक्त फिसलकर एयरपोर्ट से सटी घाटी में करीब 50 फीट गहरी खाई में गिरकर दो हिस्सों में टूट गया था. इस घटना में विमान के पायलट की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हुए हैं. घायल यात्रियों को निकाल कर अस्पताल भेजा गया है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा का कहना है कि कोझीकोड में एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है. घायलों को कोझिकोड मेडिकल कॉलेज और अन्य नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया. भर्ती होने वालों को गंभीर चोटें लगी हैं.

राम मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर विधायक सत्यनारायण शर्मा ने हनुमान चालीस पाठ का आयोजन किया

रायपुर। अयोध्या में स्थित राम जन्म भूमि में राम मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर राम जी के परम भक्त, पवन पुत्र महाबली हनुमान चालीस पाठ का आयोजन किया गया, इस अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि भगवान राम के मंदिर निर्माण के भूमि पूजन के अवसर पर हमने अपने निवास शर्मा सदन बाँसटाल, शास्त्री बाजार में हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया और साथ ही भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम में मौजूद सभी भक्तगण ने श्री राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ से अयोधया मंदिर निर्माण को प्रणाम किया और पूरे देश को बधाई दी।

भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर घर घर प्रज्वलित किये गए दीप - विशाल कुकरेजा।

रायपुर।  राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बताया कि भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन को सांस्कृतिक तरीके से मनाया गया। पिछले कई वर्षों के वनवास के बाद आया है इस पूरे देश महोत्सव के रूप में आपसी भाईचारा से मनाया गया। विशाल कुकरेजा ने बताया कि मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को एक पर्व की तरह मनाया मनाया गया। घर घर दीप प्रज्वलित किया गया,सभी ने अपने - अपने घरों की छतों में भगवान श्रीराम जी के झण्डे को लगाया। आतिशबाजी के साथ साथ बड़े हर्षोल्लास के साथ इस अवसर को मनाया गया। भगवान श्री राम जी की आरती की गई।    विशाल कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम जी का एक गहरा नाता है,छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है,इसीलिए यहाँ के लोगो ने इस अवसर को दीपावली की तहर मनाया।  राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने प्रदेश कार्यालय में भगवान श्रीराम जी के झंडे को लगाया साथ ही साथ दीप प्रज्वलित कर उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। विशाल कुकरेजा ने कहा कि न्यायालय के निर्णय के स्वरूप पूरे हर्षोल्लास से मंदि...

Breaking Raipur :- कल से नये नियमों के साथ बाज़ार होगा गुलज़ार, बैठक के बाद लिया गया फैसला

रायपुर। लॉकडाउन होगा या नहीं होगा यह असमंजस छत्तीसगढ़ सरकार ने कल ही साफ कर दिया था। राज्य सरकार ने मंत्रीमंडल की बैठक के बाद यह स्पष्ट कर दिया था कि लॉकडाउन बढ़ाने की पूर्ण स्वतंत्रता उस जिले के कलेक्टर पर निर्भर करेगी। राज्य के सभी जिलों में लॉकडाउन हट जाएगा, लेकिन रायपुर में लॉकडाउन हटने के साथ-साथ कुछ पाबंदियां भी सख्ती के साथ लागू की गई हैं, जिसमें रात का कर्फ्यू शामिल है। रविवार को सभी व्यवसाय को बंद करते हुए एक दिन का साप्ताहिक लॉकडाउन रखा गया है। आईये आपको सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं कि रायपुर में आप कब से कब तक बाजार में क्या खरीद सकते हैं। आपको अगर सब्जी लेना है तो इसके लिए सुबह 6 बजे से दोपहर 12 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। इस दौरान आप सब्जी, दूध, मटन, मछली आदि खरीद सकते हैं। किराना दुकानों के लिए सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। जबकि मोबाइल ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स कपड़े का व्यवसाय सहित अन्य सभी  व्यवसायिक प्रतिष्ठान दोपहर 11 से रात 7 बजे तक आपके लिए खुले रहेंगे। लॉकडाउन खुलने के बाद अब आप होटल में डाइनिंग भी कर सकते हैं। इसके लिए सुब...

लॉक डाउन को लेकर अंतिम फैसला आज, जिला कलेक्टर आज शाम लेंगे अंतिम निर्णय

रायपुर। राजधानी सहित प्रदेश के उन सभी जिलों में लाॅक डाउन का आज अंतिम दिन है। भूपेश सरकार ने अपने मंत्रियों से चर्चा के उपरांत लाॅक डाउन नहीं बढ़ाए जाने का फैसला लिया है, लेकिन अंतिम फैसला जिले के कलेक्टरांें पर छोड़ दिया है। सरकार का स्पष्ट मत है कि परिस्थितियों को समझते हुए कलेक्टर फैसला ले सकते हैं और उसे अमल में भी ला सकते हैं। भूपेश सरकार ने कहा है कि संक्रमण की स्थिति और व्यवस्थाओं को देखकर कलेक्टर ही इस बात का निर्णय लेंगे कि शहर में लॉकडाउन होगा या नहीं। अगर दुकानें खुलेंगी तो कब कौन सी दुकान खुलेगी.. और कितने वक्त तक दुकान खुलेंगी। बता दें कि रायपुर में 22 जुलाई और दूसरे शहरों में 23 जुलाई से लॉकडाउन एक हफ्ते के लिए लगाया गया था, जिसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक किया गया था। ये लॉकडाउन शहरों में लगाया गया था, लेकिन ग्रामीण इलाके इससे अछूते थे। व्यापार बुरी तरह से प्रभावित होने के बाद दुकानदार लॉकडाउन वाले शहरों में भी बाजार खोलने की मांग करते रहे हैं।

अयोध्या श्री राम मंदिर शिलान्यास के अवसर पर देश में दिखा दिवाली जैसा माहौल

देश भर अलग अलग हिस्सों में  दिया जला कर रामजन्मभूमी की आधार शीला रखे जाने की ख़ुशियाँ मनाई साथ ही प्रभु भगवान श्री राम की आरती वंदन कर श्री राम के जय जय कार के नारों से देश गूंज उठा।   वही नगर में दिवाली की तरह घर घर दिए जलाए गए। राम मंदिर के भूमी पूजन के उत्साह में घर बैठे नगरवासीयो ने भाग लीया वही कई जगहों पर आतिशबाज़ी करते हुए पटाखे जलाए गए।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे अयोध्या देखें सीधा प्रसारण विजय रथ मीडिया में

राष्ट्रीय सिन्ध युवा ब्रिगेड ने श्री राम मंदिर निर्माण के अवसर पर घर घर बांटे दिए, आज मनाएंगे दिवाली

रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने कहा है कि 05 अगस्त होने वाले भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन को सांस्कृतिक तरीके से करना चाहिए ये मौका पिछले कई वर्षों के वनवास के बाद आया है इस पूरे देश महोत्सव के रूप में आपसी भाईचारा से मनाया जाए। विशाल कुकरेजा ने बताया कि मंदिर निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम को एक पर्व की तरह मनाया जाएगा। घर घर जाकर बांटे दीये, सभी से निवेदन किया कि 05 अगस्त की शाम को अपने घरों के बाहर दीये जलाएं। हर्षोल्लास के साथ इस अवसर को मनाए। विशाल कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम जी का एक गहरा नाता है,छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है,इसीलिए यहाँ के लोगो के बहुत ही उत्सुकता है। इस उत्सव को मनाने के लिए राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा पूरे प्रदेश में दीप प्रज्वलित कर उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनायेगी। विशाल कुकरेजा ने बताया कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के इस अवसर को पर्व के रूप में मनाएगी।न्यायालय के निर्णय के स्वरूप पूरे हर्षोल्लास से मंदिर का निर्माण होने जा रहा है,प्रत्ये...

भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण के भूमिपूजन के अवसर पर घर घर प्रज्वलित किये जाएंगे दीप :- विशाल कुकरेजा

रायपुर। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने प्रेस  कहा है कि 05 अगस्त होने वाले भगवान श्रीराम जी के मंदिर निर्माण का भूमिपूजन को सांस्कृतिक तरीके से करना चाहिए ये मौका पिछले कई वर्षों के वनवास के बाद आया है इस पूरे देश महोत्सव के रूप में आपसी भाईचारा से मनाया जाए। विशाल कुकरेजा ने बताया कि छत्तीसगढ़ से भगवान श्रीराम जी का एक गहरा नाता है,छत्तीसगढ़ भगवान श्रीराम का ननिहाल है,इसीलिए यहाँ के लोगो के बहुत ही उत्सुकता है। इस उत्सव को मनाने के लिए राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा पूरे प्रदेश में दीप प्रज्वलित कर उत्सव को हर्षोउल्लास के साथ मनायेगी।विशाल कुकरेजा ने बताया कि मर्यादापुरुषोत्तम श्रीराम जी के जन्मभूमि में मंदिर निर्माण के इस अवसर को पर्व के रूप में मनाएगी।न्यायालय के निर्णय के स्वरूप पूरे हर्षोल्लास से मंदिर का निर्माण होने जा रहा है,प्रत्येक समुदाय में इसकी खुशिया झलक रही है। भारत सनातन संस्कृति का देश है और भगवान राम इसके महत्वपूर्ण अंग जिन्होंने विश्व को त्याग, धीरज ,बलिदान,सत्य की राह प्रदर्शित की है,आज उन्ही की राह पर पूरा विश्व चल रहा है। रायपु...

Breaking News :- पुर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरी शंकर अग्रवाल कोरोना पॉज़िटिव

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। उन्हें एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। परिवार के अन्य सदस्यों का भी टेस्ट हुआ। मगर बाकी सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अग्रवाल एक-दो दिनों से बुखार से पीडि़त थे। इसके बाद उन्होंने खुद होकर कोरोना टेस्ट करवाया। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सतर्कता को देखते हुए परिवार के अन्य सदस्यों का भी कोरोना टेस्ट हुआ, लेकिन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्हें एम्स में भर्ती कराया जा रहा है। उनकी तबियत बेहतर बताई जा रही है

शासन के आनन फानन आदेश से मिठाई दुकानदारों में निराशा, ना बना पाए मिठाई न बेच पाए मिठाई

रायपुर। रक्षाबंधन के पर्व पर इस बार पर कोरोना और लॉक डाउन की बड़ी मार देखने को मिली है। त्यौहार रंग इस बार काफ़ी फीका नज़र आ रहा है। मिठाई दुकानदारों को राखी पर मात्र 6 घंटे खोलने का समय दिया गया था, ऐसे में कई दुकानदारों ने त्यौहार पर मिठाई नहीं बनाई कारण यह है की लॉक डाउन की वजह से दुकानदारों के पास मिठाई बनाने के लिए कारीगर नहीं थे और सामग्री भी उपलब्ध नहीं थी इस वजह से व्यपारियों में काफ़ी निराशा देखने को मिली। रायपुर में इस बार त्यौहार का रंग ना के बराबर देखने को मिला है। कई व्यापारियों का कहना था की शासन के आनन फानन में मिठाई दुकानों को खोलने के आदेश की वजह से सामग्री नहीं जुटा पाए।

गैस सिलेंडर की बुकिंग होगी अब Whatsapp और Miss Call से

रायपुर ।  कोरोना महामारी के चलते प्रदेश में लॉकडाउन है। इस स्थिति में लोगों का खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा है। ऐसे में भारत गैस कंपनी अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए डिजिटल तकनीक से 48 घंटे के भीतर रिफिल उपलब्ध कराएगी। रविवार को लक्ष्मी गैस एजेंसी बैरन बाजार स्थित कार्यालय में कंपनी के असिस्टेंट मैनेजर संतोष कुमार महतो पत्रकारवार्ता में इसकी जानकारी दी।   उन्होंने बताया कि कंपनी ने एक अगस्त से पूरे देश में जनजागरूकता अभियान शुरू किया है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्राहकों को गुणवत्तायुक्त सेवा प्रदान कर डिजिटल सेवाओं के माध्यम से अधिक लाभ पहुंचाना है। डिजिटल टेक्नालॉजी के जरिए भारत गैस के उपभोक्ता मोबाइल नंबर 1800224344 पर “Hello” लिखकर विभिन्न भुगतान एप जैसे Amazon, PayTM, Google Pay, UPI, Phone pe आदि का उपयोग कर अपनी रिफिल एक नंबर दबाने पर विभिन्न विकल्प मोबाइल पर दिखने पर अपनी सुविधानुसार गैस सिलेंडर की बुकिंग कर सकते है।   वहीं ऐसे उपभोक्ता जिन्हें वाट्सअप की जानकारी नहीं है वह मिस कॉल 7710955555 नंबर पर कर उपभोक्ताओं सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। रिजनल मैनेजर एवं क...