देश भर अलग अलग हिस्सों में दिया जला कर रामजन्मभूमी की आधार शीला रखे जाने की ख़ुशियाँ मनाई साथ ही प्रभु भगवान श्री राम की आरती वंदन कर श्री राम के जय जय कार के नारों से देश गूंज उठा।
वही नगर में दिवाली की तरह घर घर
दिए जलाए गए। राम मंदिर के भूमी पूजन के उत्साह में घर बैठे नगरवासीयो ने भाग लीया वही कई जगहों पर आतिशबाज़ी करते हुए पटाखे जलाए गए।
Comments
Post a Comment