Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कौन बाँधेगा मुझे राखी ? एक स्वास्थ्य कर्मी का दर्द जरूर पढ़ें अजय त्रिपाठी द्वारा लिखी गई कविता

रायपुर। इन दिनों कोरोना का संकट पुरे विश्व पर मंडरा रहा है, इसी बिच भाई - बहन के पवित्र रिश्ते का पर्व रक्षाबंधन का भी नज़दीक आ चुका है। इस बार कोरोना ने त्यौहार का रंग फीका कर दिया है, और कुछ बहन भाई त्यौहार को नहीं मना पाएंगे, इसी बिच रायपुर के स्वास्थ्य कर्मी का दर्द कुछ यूं छलका है जिसे वह अपनी कविता के माध्यम से भाई बहनों को समर्पित किया है।  "कौन बाँधेगा मुझे राखी इस वर्ष घर नहि आ पाउँगा! कौन बाँधेगा मुझे राखी इस वर्ष मिठाई ,तिलक ,चंदन कुंकुम कौन लगाएगा इस वर्ष घर नहि जा पाउँगा  कलाई सुनी ना जाएँ  कौन बाँधेगा मुझे राखी कौन बनाएगा मेरे लिए खीर और पूड़ी 🍲सब्ज़ी माँ इस वर्ष घर नहि आ पाऊँगा कौन देगा आशीर्वाद  कौन पहनेगा नए वस्त्र  इस वर्ष घर नहि आ पाउँगा कौन देगा प्यार इस राखी में घर नहि आपाउँगा देश सेवा ही बंधन समझना  मैं राखी के पावन पर्व घर नहि आपाउँगा! क़ौन बाँधेगा राखी मैं घर नहीं आ पाऊँगा "                 :- स्वास्थ्य सेवक अजय त्रिपाठी

स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के बँगले के 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, बँगला किया गया सील

रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में कोरोना विस्फोट हुआ है स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के बंगले को सील कर दिया गया है | मंत्री टीएस सिंहदेव, निज सहायक समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है सभी क्वारंटाइन हो गए हैं | छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के बंगले में कोरोना विस्फोट हुआ है. सिंहदेव के बंगले में 10 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. कर्मचारियों के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मंत्री के बंगले को सील कर दिया गया है.जानकारी के मुताबिक, पिछले दिनों अंबिकापुर से एक केंसर पेशेंट आई थी, जो बंगले में रुकी हुई थी. उसके संपर्क में वहां काम करने वाली एक महिला आई थी. कैंसर पीड़ित महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें बंगले के 10 कर्मचारियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.मंत्री टीएस सिंहदेव, निज सहायक समेत पीएसओ की रिपोर्ट निगेटिव आई है. हालांकि एहतियात के तौर पर सभी क्वारंटाइन हो गए हैं

नक्सल हमले में शहीद हुए पूर्व विधायक उदय मुदलियार की राजीव भवन में मनाई गई जयंती

रायपुर।  प्रदेश काँग्रेस कमेटी द्वारा नक्सल हमले में शहीद हुए पूर्व विधायक उदय मुदलियार की जयंती राजीव भवन में सुबह 11 बजे मनायी गयी।इस अवसर पर उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी एवं शहीद उदय मुदलियार अमर रहे के नारे भी लगाए गए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश काँग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे शहर प्रवक्ता बंशी कन्नौजे ब्लाक अध्यक्ष कामरान अंसारी राकेश धोतरे जी श्रीनिवास मनोज मसंद उपस्थित थे।

प्रदेश में विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के अंतिम वर्ष तथा अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी ऑनलाइन : राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

रायपुर। प्रदेश के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षा सत्र 2019-20 के अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की सभी विषयों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में आज यहां राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है। इसके तहत यू.जी.सी. द्वारा जारी निर्देश के पालन में विद्यार्थियों को प्रश्न प्रत्र ऑनलाइन (ई-मेल आदि) पर भेजने का निर्णय लिया गया है। यह निर्णय कोविड-19 की महामारी के संक्रमण को देखते हुए राज्य शासन के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा लिया गया है। निर्णय लिया गया है कि प्रश्नों के उत्तर घर पर ही लिखने की समय-सीमा के साथ उत्तर भेजने की अंतिम तिथि निर्धारित की जाए। निर्धारित अंतिम तिथि तक विद्यार्थियों को उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन (निर्धारित ई-मेल आदि) अथवा परीक्षा केन्द्र पर स्पीड पोस्ट से पोस्ट करने का विकल्प दिया जाए। प्रेषित उत्तर पुस्तिका की पावती विद्यार्थी अपने पास सुरक्षित रखेंगे। किसी भी कारण से परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित अथवा जारी परीक्षाफल से असंतुष्ट विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने का एक अतिरिक्त अवसर दिया जाए। (इसके लिए स्थितियां सामान...

31 जुलाई और 1 अगस्त को राजधानी में खुलेंगी किराना दुकाने, कलेक्टर ने जारी किया आदेश

रायपुर. कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन ने आदेश जारी कर कहा है कि शुक्रवार और शनिवार को किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोली जा सकेगी। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए नगर पालिक निगम रायपुर और बिरगांव  में आवश्यक सेवाओ के अतिरिक्त अन्य गतिविधिया प्रतिबंधित किया गया है। आमजनो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए 31 जुलाई और 01 अगस्त को लाँकडाउन के दौरान किराना दुकान सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान शासन द्वारा लाँकडाउन में निर्धारित नियमो का पालन सभी को करना अनिवार्य है।

केंद्र सरकार ने जारी की unlock 0.3. की गाइड लाइन

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने अनलॉक-3 की गाइडलाइंस जारी कर दी है। गृह मंत्रालय की ओर जारी दिशा-निर्देश में 5 अगस्त से जिम खोलने की इजाजत दी गई है। साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू को भी हटा दिया है. मेट्रो, रेल और सिनेमाघर पर पाबंदी जारी रहेगी। सरकार ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ किए जाएंगे। इसके अलावा अन्य स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे, मास्क पहनना। गृह मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के साथ व्यापक चर्चा के बाद यह निर्णय लिया गया है कि स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थान 31 अगस्त तक बंद रहेंगे। वंदे भारत मिशन के तहत सीमित संख्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा की इजाजत दी गई है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर सरकार बाद में फैसला लेगी। मेट्रो रेल, सिनेमा हॉल, स्विमिंग पूल, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल पहले की तरह बंद रहेंगे। वहीं, कंटेनमेंट जोन में 31 अगस्त तक लॉकडाउन जारी रहेगा। सरकार की ओर से जो भी छूट दी गई है वो कंटेनमेंट जोन से बाहर के लिए है। कंटेनमेंट जोन में पाबंदियां जारी रहेगी। सरकार ने कहा कि नई गाइडलाइंस कंटेनमें...

आज सुबह 11 बजे सी. एम. भुपेश बघेल करेंगे प्रदेश को सम्बोधित, लॉक डाउन को लेकर हो सकता है कुछ बड़ा एलान

रायपुर।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कोरोना संक्रमण और इसकी रोकथाम को लेकर 30 जुलाई को पूर्वाह्न 11 बजे प्रदेश की जनता को महत्वपूर्ण संदेश देंगे। मुख्यमंत्री के संदेश का प्रसारण प्रदेश के सभी क्षेत्रीय न्यूज चेनलों, आकाशवाणी के केंद्रों, एफ.एम. रेडियो सहित फेसबुक और ट्विटर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में होगा।

रायपुर के कोविड 19 हॉस्पिटल में भड़के कोरोना मरीज, वीडियो हुआ वायरल

रायपुर।  राजधानी के इंडोर स्टेडियम में मौजूद कोरोना संक्रमितों की हंगामे की वीडियो सोशल मीडिया में जोरो से वायरल हो रही है।  इंडोर स्टेडियम में जिन मरीजों का उपचार चल रहा है उन्होंने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।  इन सभी मरीजों ने अव्यवस्था  लेकर इतना हंगामा मजा दिया की स्वास्थ्य विभाग को करवाई करनी पड़ी। दर्जन भर से ज्यादा मरीजों ने व्यवस्था को लेकर इतना उत्पात मचाया कि उन्हें चिन्हित कर माना के कोविद अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।  सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंडोर स्टेडियम में जिन मरीजों ने बीती रात से व्यवस्था को लेकर हंगामा करने का प्रयास किया है, वे सभी शदाणी दरबार इलाके से जुड़े हुए बताए गए हैैं। इस हंगामे की वजह से कोविड अस्पताल में इलाज करा रहे अन्य मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

गणेश उत्सव के लिए शासन ने जारी की गाइड लाइन, देखें क्या हैं नये नियम

रायपुर। कोरोना महामारी को देखते हुए रायपुर में इस बार साधारण स्तर पर गणेश महोत्सव मनाने का फैसला लिया गया है. गणेश उत्सव के संबंध में रायपुर जिला प्रशासन ने नियम शर्तों के साथ आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि मूर्ति की ऊँचाई और चौड़ाई 4×4 फीट से अधिक नहीं होगी. मूर्ति स्थापना करने वाले पंडाल का आकार 15×15 फिट से अधिक न हो, पंडाल के सामने कम से कम 5 हजार वर्ग फ़ीट की खुली जगह हो, एक समय में पंडाल के सामने 20 से अधिक व्यक्ति ना हो, मूर्ति स्थापित करने वाले व्यक्ति और समिति को रखना रजिस्टर होगा. जिसमें पंडाल में प्रवेश के लिए हर व्यक्ति की डिटेल होगी. समितियों को पंडाल में 4 सीसीटीवी कैमरा लगाने होंगे. बिना मास्क के भक्तों का प्रवेश नहीं मिलेगा. इसके अलावा कंटेंमेंट जोन में मूर्ति स्थापना की अनुमति नहीं होगी. मूर्ति स्थापना के दौरान और विसर्जन के समय प्रसाद नहीं दिया जाएगा. समिति के द्वारा सेनिटाइजर, थर्मल स्क्रिनिंग की व्यवस्था होगी. बुखार पाए जाने पर या लक्षण पाए जाने पर पंडाल में प्रवेश की जिम्मेदारी समिति की होगी. यदि कोई व्यक्ति मूर्ति स्थापना स्थल पर संक्रमित होता है, तो उसके इ...

29 - 31 जुलाई तक शहर के ज़ोनों में लगाया जा रहा है निशुल्क कोरोना जाँच शिविर

रायपुर। यदि आपको है सर्दी-खांसी, बुखार सांस लेने में दिक्कत और सूंघने की सूंघने की क्षमता में कमी आ गई है तो ये कोरोना के लक्षण हैं।   प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच स्वास्थ्य विभाग ने जांच का दायरा बढ़ाते हुए राजधानी रायपुर में विभिन्न स्थानों पर 29 से 31 जुलाई तक नि:शुल्क जांच शिविर की व्यवस्था की है। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर जानकारी दी है।  किन स्थानों पर ये व्यवस्था की गई है, पढ़े...

ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को लिखा पत्र, बिरगांव क्षेत्र में इलाज के लिए राशन कार्ड की बाध्यता समाप्त करने की मांग

रायपुर। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीरगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र में काफी संख्या में औद्योगिक श्रमिक निवास करते हैं। इन्हें चिकित्सा के लिए रावाभाठा स्थित अस्पताल में राज्य बीमा योजना के तहत सुविधा उपलब्ध होती है। उक्त अस्पताल को वर्तमान में कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है, जहां केवल राशनकार्ड धारियों का ही इलाज हो रहा है और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को राज्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी विषय को लेकर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने  श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर वर्तमान कोविड 19 महामारी में उक्त अस्पताल में श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखा है ताकि राशनकार्ड की बाध्यता समाप्त कर कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत सुविधा मिल सके और उनका इलाज हो सके।

Big Breaking :- 6 अगस्त तक प्रदेश में बढ़ाया गया लॉक डाउन

रायपुर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छत्तीसगढ़ में लॉक डाउन 6 अगस्त तक लॉक डाउन बढ़ा दिया गया। आज मुख्यमंत्री ने मण्डल की बैठक लेकर ये फैसला लिया है । मुख्यमंत्री ने इसके लिए जिला कलेक्टरों को निर्देश दिए हैँ। हालांकि जिला कलेक्टरों की ओर से निर्देश आना अभी शेष हैँ। वर्तमान में रायपुर सहित अन्य जिलों 28 जुलाई तक लॉक डाउन लागु है। 

लॉक डाउन को लेकर सी.एम. भुपेश बघेल ले रहे हैं मंत्री मंडल की बैठक, जनता की निगाहें टिकी फैसले पर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने निवास कार्यालय में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ बैठक कर रहे हैं. रायपुर सहित प्रदेश में अन्य जिलों में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर लॉकडाउन को लेकर निर्णय लिए जाने के आसार हैं. इसके अलावा निगम-मंडलों में नियुक्ति को लेकर भी चर्चा हो सकती है. सोमवार दोपहर 12 बजे से बुलाई गई बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मंत्रियों के साथ आसन्न बकरीद और रक्षाबंधन के त्योहार में किस तरह से लॉकडाउन लगाया जाएगा, इसको लेकर मंथन करेंगे. संभावना इस बात की है कि लॉकडाउन को लेकर त्योहारों तक यथास्थिति को बनाया रखा जाएगा. रक्षाबंधन के बाद ही इस पर सख्ती बरते जाने के आसार हैं.

Unlock. 0.3. में खुल सकते हैं सिनेमा हॉल, लेकिन नहीं खुलेंगे अभी स्कुल

नयी दिल्ली 26 जुलाई 2020। अनलॉक-3 के लिए एसओपी बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.। जाहिर है 31 जुलाई को अनलॉक-2 खत्म हो रहा है। सूत्रों के मुताबिक अनलॉक-3 में सोशल डिस्टन्सिंग के साथ सिनेमा हॉल खोला जा सकता है। सूचना प्रसारण मंत्रालय ने इस संबंध में गृह मंत्रालय को एक प्रस्ताव भेजा है, जिसमें एक अगस्त से सिनेमा हॉल खोलने की बात कही गई है।सिनेमा हॉल मालिक, 50 फीसदी दर्शकों के साथ थियेटर शुरू करने को तैयार हो गए हैं. हालांकि मंत्रालय चाहता है कि शुरुआत में 25 फीसदी सीट के साथ सिनेमा हॉल खोले जाएं और नियमों का सख्ती से पालन हो. इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि अनलॉक-3 में स्कूलों को खोलने की इजाज़त मिल सकती है, लेकिन केंद्र सरकार ने अंतिम क्षण में अपना इरादा बदल लिया है। इस विषय पर हुई बातचीत में शामिल एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है। नाम नहीं उजागर होने की शर्त पर अधिकारी ने कहा कि स्कूल के अलावा मेट्रो सेवा को भी अभी शुरू करने की इजाज़त नहीं मिल सकती है। साथ ही साथ जिम और स्विमिंग पुल के मालिकों को भी अभी इंतजार करना पड़ सकता है। 68 दिनों तक चलने वाले लॉकडाउन 31 मई को खत्म हुआ था। इसके...

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कर रहें हैं मन की बात, सुनें सीधा प्रसारण

कल सुबह 11 बजे पी.एम. करेंगे मन की बात

नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को सुबह 11 बजे आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 67वीं कड़ी होगी। इसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा। यह कार्यक्रम आकाशवाणी समाचार की वेबसाइट      www.newsonair.com  और newsonair   मोबाइल ऐप पर भी उपलब्ध रहेगा। आकाशवाणी, डी डी न्यूज, पी एम ओ और सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय के यू-ट्यूब चैनलों पर भी यह कार्यक्रम लाइव उपलब्ध रहेगा। आकाशवाणी हिंदी में इस कार्यक्रम के प्रसारण के तत्काल बाद क्षेत्रीय भाषाओं में इसका रुपांतरण प्रसारित करेगा। क्षेत्रीय भाषाओं में शाम आठ बजे इसका पुन: प्रसारण भी किया जाएगा।

सी. एम. शिवराज सिंह चौहान हुए कोरोना संक्रमित

भोपाल. मध्यप्रदेश से बड़ी खबर आ रही है. खबर के मुताबिक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना पॉजीटिव हो गए है. यही कारण है कि उन्होंने अपील की है कि उनके संपर्क में आने वाले लोग कोरोना की गाइडलाइन का पालन करें.  हालांकि ये अभी प्रारंभिक जानकारी है, इसकी पूरी विस्तृत जानकारी आनी अभी बाकी है. मुख्यमंत्री के कोरोना पॉजीटिव होने की जानकारी उन्होंने खुद मध्यप्रदेश के लोगों को Tweet कर दी है. उन्होंने इसमें कहा है कि ‘मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे #COVID19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वारन्टीन में चले जाएँ।’

कोरोना पेशेंट क्वारेंटीन सेंटर में कर रहे हैं, देखें वीडियो

जहाँ एक और पुरा विश्व कोरोना से त्राहिमाम त्राहिमाम कर रहा है वहीं दुसरी ओर कोरोना मरीजों ने क्वारेंटाइन सेंटर में अपने मनोरंजन का साधन ढूंढ निकाला है। इन दिनों सोशल मीडिया पर क्वारेंताईन सेंटर में कोरोना मरीजों का मस्ती में थिरकते हुए गाते हुए वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा। 

Ptrsu ने जारी किये सेमेस्टर परीक्षाओं के फॉर्म भरने की तिथि

रायपुर।  पं रविशंकर शुक्ल विश्विद्यालय रायपुर ने अपने सेमेस्टर के छात्रों के लिए ऑनलाइन परीक्षा फार्म जारी कर दी है। आपको बता दे जो विद्यार्थी सत्र 19-20 के जनवरी, जून सेमेस्टर के विद्यार्थी  को परीक्षा फार्म भरना है। जिसकी तिथि 31 जुलाई से 16 अगस्त तक है। विस्तृत जानकारी के लिए देखे- 

तीसरी आँख की नज़र में है ये शहर, लॉक डाउन का न करें उलंघन

रायपुर। लॉक डाउन में रायपुर शहर में ड्रोन कैमरों से निगरानी रखी जा रही है ताकि कोई भी लॉक डाउन का उलंघन न कर सके। साथ ही चप्पे चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग है। वहीं 40 से अधिक चेक पॉइंट बनाये गए हैं। 

शदाणी दरबार के संत साईं युधिष्ठिर लाल के परिवार के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। शदाणी दरबार के संत साईं युधिष्ठिर लाल के परिवार के 8 सदस्यों सहित 14 लोगों की कोविद 19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।  बताया जा रहा है दरबार से जुड़े व्यक्ति से संक्रमण फैला है, इसमें संत युधिष्ठिर लाल के 3 भाई, दो बेटे व बहु कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। पुरे में कल 371 केसेस सामने आएं हैं वहीं रायपुर 200 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई। 

लॉक डाउन में पुलिस दिखी सख्त, कलेक्टर और एसएसपी ने निकाला फ्लेग मार्च

  रायपुर । कोरोना संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्यगत आपातकालीन स्थिति को रोकने जिला प्रशासन द्वारा घोषित प्रतिबंधों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने आज पहले दिन रायपुर पुलिस ने रायपुर व बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया। बख्तरबंद गाड़ियों व कमांडो को लेकर सड़कों पर उतरी रायपुर पुलिस के इस फ्लैग मार्च में कलेक्टर डॉ. एस भारतीदासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अजय यादव, ए.डी.एम. श्री विनीत नंदनवार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तारकेश्वर पटेल सहित थानों का पुलिस बल शामिल था। इस दौरान पुलिस द्वारा लोगों को लाउडस्पीकर के माध्यम से घर पर रहने की समझाइश दी गई,साथ ही “नो व्हीकल ऑन रोड” के तहत लगातार लोगों से यह अपील की गई कि जरूरी होने पर अपने निजी वाहन का प्रयोग न कर पैदल ही पास की दुकान और प्रतिष्ठान पर आवश्यक खरीदी करें। बिना अनुमति सड़क पर घूमते पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की सूचना भी लोगों को दी गई। रास्ते मे लोगों को मास्क लगातार लगाए रखने और व्यक्तिगत स्वच्छता का पूरा ध्यान रखने के लिए बताया गया ।लोगों को सतर्क किया गया कि अकारण सड़कों पर घूमते पाए जाने वालों पर राष्ट्रीय आपदा प्रबं...

राजधानी रायपुर से लॉक डाउन के रुझान आना शुरू, बेवजह बाहर घुमने वालों पर पुलिस हुई सख्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कुछ को छोड़कर सभी जिलों में आज से लॉकडाउन शुरू हो गया है।  लॉकडाउन में सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट दी गई है।  जिसके लिए समय भी निर्धारित है।  इस दौरान नियमों का उल्लंघन और लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई भी कर रही है। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा में बेवजह सड़क पर घूमने वालों की क्लास लगाकर पुलिस उठक-बैठक कराकर चेतावनी देकर छोड़ रही है।  अब वे बाहर निकलते हैं, तो जुर्माना वसूला जाएगा। इसके अलावा यदि असामाजिक तत्व उत्पात मचाते है, तो उन पर एफआईआर की जाएगी।  रायपुर में ये समय है निर्धारित दूध विक्रेता सुबह 6 बजे से 9.30 बजे तक और शाम को 5 से 6:30 तक दूध बांट सकेंगे,  अखबार हॉकर्स के लिए सुबह 6 से 9:30 तक छूट रहेगी।  पेट्रोल-डीजल पंप के लिए सुबह 6 से 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।  एलपीजी, सीएनजी गैस के विक्रय परिवहन और भंडारण संबंधी गतिविधियों को सुबह 6 से दोपहर 3 बजे तक अनुमति दी गई है।  फल और सब्जी की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी. मेडिकल दुकानें 24 घंटे ख...

Crime :- प्यार में आशिक बना चोर, चोरी की बाइक में ऐश कराता था गर्लफ्रेंड को

नई दिल्ली । प्यार में लोग क्या नहीं कर सकते। बात अगर महंगे शौक और सपने पूरे करने की हो तो चोरी तो मामुली बात हो गई है। प्रेमिका को खुश रखने के लिए प्रेमी किसी भी हद तक जा सकते हैं ये इस शख्स ने साबित किया है। गर्लफ्रैंड को हर रोज नई-नई बाइक में घुमाने की ललक में युवक ने 15 दिन के भीतर 12 बाइक चुरा लिए। हर रोज चोरी के नए बाइक में वह गर्लफ्रैंड को घुमाता रहा। यही नहीं काम हो जाने बाद वह गाड़ी बेच भी देता था। पुलिस ने सभी बाइक को बरामद कर लिया है और मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला दरअसल पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज पुलिस स्टेशन का है। पुलिस ने ऐसे चोर को पकड़ा है जो अपनी प्रेमिका को चोरी की बाइक से घुमाता था और बाद में उसी बाइक को आगे बेचकर दूसरी बाइक चोरी कर के घूमता था। बाइक चोर का नाम प्रदीप है। वह अपनी गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए महज 15 दिन के अंदर 12 बाइक चोरी की वारदात को अंजाम दे चुका था। चोरी को लेकर यह खुलासा तब हुआ जब गाजीपुर पॉकेट में चेकिंग के दौरान पकड़े गए प्रदीप से गाड़ी के कागजात मांगा गए तो उसने पेपर दिखाने के बजाए पुलिस को अपनी बातों में गुमराह करने की कोश...

शिव तांडव की ये धुन अपने कभी नहीं सुनी होगी

Breaking Covid 19 :- पंडरी कपड़ा मार्केट श्री शिवम शो रूम में काम करने वाले 12 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव

रायपुर। पंडरी कपड़ा मार्केट के श्री शिवम शोरूम के 12 काम करने वाले कोरोना संक्रमित पाए गए हैं । प्रसाशन ने रायपुर की जनता से निवेदन किया है की जो भी 15 दिन के भीतर इस शोरूम से खरीदी किये हों, वो कृपया शासन को सूचित करें, और खुद भी अपना चेकअप करें। गौरतलब है जिले कोरोना का आतंक तेजी से बढ़ रहा है। 

गणेश उत्सव मनाने के लिए 4 फिट तक की प्रतिमा बैठाने की है अनुमति:- सी. एम. भुपेश बघेल

रायपुर ।  गोधन न्याय योजना के शुभारंभ के अवसर पर मुख्यमंत्री निवास आये एक किसान  कृष्ण कुमार चक्रधारी ने भगवान गणेश की मूर्ति मुख्यमंत्री को भेंट की। चक्रधारी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनका परिवार गणेश भगवान की मूर्ति भी बनाकर बेचता है। उन्होंने गणेश उत्सव के लिए 36 मूर्तियां बनाई है, कोरोना संक्रमण के कारण मूर्तियां बेचने को लेकर दुविधा की स्थिति बनी हुई है। उन्होंने मुख्यमंत्री से निवेदन किया कि गणेश उत्सव के लिए भगवान की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी जाए। मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि चार फीट तक की मूर्तियां बेचने की अनुमति दी गई है।

रायपुर में 22 जुलाई से लागु हो रहा है लॉक डाउन, नहीं खुलेंगी किराना दुकाने

रायपुर।  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि कोरोना वायरस के चलते कलेक्टर एस भारती दासन ने 22 जुलाई से 28 जुलाई तक लॉकडाउन करने का फैसला लिया है। यह फैसला कोरोना के लगातार बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए लिया गया है। आपको बता दे कि इस बार लॉकडाउन में ज्यादा सख्ती बरती जाएगी। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ पेट्रोल पंप, सब्जी, मेडिकल की दुकानें सुबह 6 से 10 बजे तक खोलने पर छूट दी गई है लॉकडाउन को लेकर कलेक्टर ने  प्रेसवार्ता  के माध्यम से तमाम जानकारियां दी हैं। कलेक्टर ने बताया कि दो नगर निगम क्षेत्र रायपुर और बिरगांव में 240 से ज्यादा इलाकों में कंन्टेंनमेंट जोन हैं रायपुर में 200 से ज्यादा, बिरगांव में 40 से ज्यादा इलाकों को कन्टेंमेंट जोन घोषित किया गया है। इन दोनों इलाकों में तेजी से संक्रमण बढ़ रहा है। पढ़िए पूरी खबर- उन्होने कहा कि रायपुर और बिरगांव नगर निगम पूरी तरह कन्टेंमेंट जोन के रूप में चिन्हित हैं। राज्य शासन के आदेश पर 21 जुलाई रात 12 बजे से 28 जुलाई 12 रात बजे तक लॉकडाउन का आदेश लागू रहेगा। इस बार ज्यादा कड़ाई के साथ लॉकडाउन का पालन होगा। द...

ज़ब हाथ जोड़कर नटखट प्यासी गिलहरी ने माँगा पानी, तो कैसे इस व्यक्ति ने की मदद देखें वीडयो

https://youtu.be/I9xoK3rja5g  

युवा समाज सेवक विशाल कुकरेजा ने हरेली पर्व पर प्रदेशवासियों को दी शुभकामनाएं

रायपुर। युवा समाज सेवक विशाल कुकरेजा ने अपने शुभकामनाएं संदेश में कहा है कि छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है।इस पर्व पर किसान अपने कृषि उपकरणों और कृषि कार्य मे सहयोग करने वाले पशुओं की पूजा-अर्चना कर अच्छे फसल की कामना की जाती है।विशाल कुकरेजा ने इस अवसर पर किसानों सहित प्रदेश के सभी नागरिकों की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की है। 

राजधानी में 22 जुलाई से लॉक डाउन, आदेश हुआ जारी

रायपुर । कोरोना के बढ़ते ग्राफ से पर लगाम कसने के लिए राजधानी रायपुर और बीरगांव इलाके में 22 से 28 जुलाई तक लॉकडाउन सक्रिय कर दिया जाएगा। राजधानी के शहरी इलाकों में कर्फ्यू जैसे हालात रहेंगे। ग्रामीण क्षेत्रों को प्रतिबंध से बाहर रखा जाएगा। सीएम भूपेश के निर्देश के बाद जिला प्रशासन ने रायपुर और बीरगांव में एक साथ हफ्ते भर के लिए लॉकडाउन का आदेश दे दिया है। यह 22 जुलाई से लागू हो जाएगा।   गौरतलब है कि कोरोना से बचाव और प्रसार की रोकथाम के लिए जिले में पहले से ही धारा 144 लागू है और शारीरिक दूरी के पालन के नियम को अपनाया जा रहा है। वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए पूर्णत: तालाबंदी मंगलवार की रात 11 बजे से 29 जुलाई की सुबह 06 बजे तक रहेगी ।   शराब दुकान, हाट-बाजार और दफ्तरों पर प्रतिबंध   जिले में आवश्यक सेवाएं प्रदान करने वाले कार्यालय और प्रतिष्ठानों को छोड़कर सभी तरह की दुकानें जैसे शराब, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, कार्यालय, साप्ताहिक हाट-बाजार आदि अपनी संपूर्ण गतिविधियों को बंद रखेंगे।   परिवहन सेवाएं बंद   इसके साथ ही समस्त सार्वजनिक परिवहन सेवाएं, जिसमें निजी बसें,...

आज रात से छत्तीसगढ़ में लग सकता है 15 दिन का सम्पूर्ण लॉक डाउन ?

रायपुर 18 जुलाई 2020। छत्तीसगढ़ में कोरोना से जुड़ी एक बड़ी खबर आ रही है। आज रात से राज्य में संपूर्ण लॉकडाउन लग सकता है। आज शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रियों की बैठक बुलाय़ी है। बैठक में प्रदेश में 15 दिन का लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया जा सकता है। राज्य सरकार ने अपने स्तर से इसकी पूरी तैयारी कर ली है। आज मंत्रियों की बैठक के बाद संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया जा सकता है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शाम 4 बजे सीएम हाउस में ये बैठक बुलायी है। इस बैठक का पूरा एजेंडा ही कोरोनाu से जुड़ा है। लिहाजा कोरोना के मद्देनजर तैयारियों की समीक्षा के साथ-साथ लॉकडाउन पर चर्चा की जायेगी। आपको बता दें कि प्रदेश में लगातार कोरोना के आंकड़े बढ़ रहे हैं। खासकर राजधानी रायपुर में पिछले एक महीने से कोरोना की जो रफ्तार हुई है, वो धीमी पड़ती नहीं दिख रही है। कल तो प्रदेश ने कोरोना के सारे रिकार्ड तोड़ दिये, एक ही दिन में कोरोना से 242 मरीज मिले थे, जिसमें से 127 मरीज सिर्फ राजधानी रायपुर से थे। कोरोना के बढ़े खतरे और कोरोना के साइकिल को तोड़ने के लिए राज्य सरकार एक और लॉकडाउन प्रदेश में लागू करने जा रही ...

बड़ी खबर :- प्रदेश में फटा कोरोना बम, एक ही दिन में मिले 242 मरीज वहीं रायपुर में 127 कोरोना पॉजिटिव

रायपुर।  छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना पॉज़िटिव मरीजों की संख्या बढ़ते ही जा रही है। वही अभी अभी 27 कोरोना मरीज मिले है आज प्रदेश में 242 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें सबसे ज्यादा रायपुर से 127 मरीज सामने आए हैं। अधिक कोरोना मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सख्त हो गया है, स्वास्थ्य विभाग ने अधिसूचना जारी करके, दुकानों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने पर भारी भरकम जुर्माना लगाने के आदेश दिए हैं। वहीं इन्द्रावती भवन में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया है, इन्द्रावती भवन में प्रवेश के लिए अब अनुमित लेनी होगी। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते फैसला लिया है बता दें कि आज इंद्रावती भवन में कार्यरत कर्मचारी की कोरोना से मौत हो गई है। मरीजों की संख्या 1467 हो गई है। प्रदेश में अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3512 मरीज स्वस्थ हुए हैं। छत्तीसगढ़ में आज 61 मरीज स्वस्थ हुए तो 3 कोरोना संक्रमित की मौत भी हो गई है। जिलेवार मरीजों की संख्या इस प्रकार है रायपुर- 127 दुर्ग- 23 राजनांदगांव- 20 बिलासपुर- 17 सरगुजा- 17 बालोद- 8 जांजगीर- 7 गरियाबंद- 5 जशपुर- 4 रायगढ़...

यथावत रहेगी छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी :- विशाल कुकरेजा

 रायपुर।  सेंट्रल सिंधी पंचायत के अध्यक्ष अमर पंजवानी,महासचिव अशोक धावना, दौलत रोहड़ा एवं युवा विंग के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा ने बयान जारी करते हुए कहा कि समाज के कुछ लोग अपनी राजनीतिक अस्तित्व बचाने के लिए भ्रमित समाचार छपवाकर वाहवाही लूटने का प्रयास करते है,जबकि वास्तविकता यह है कि सिंधी भाषा व संस्कृति संबंधी गतिविधियों के सुगम संचालन हेतु स्वायत्तता दी जा रही है। संस्कृति विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी का गठन किया गया है। इस संबंध में 4 जून 2007 को छत्तीसगढ़ राजपत्र में विधिवत अधिसूचना का प्रकाशन भी हुआ है।   राज्य शासन की संस्कृति नीति एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद के उद्देश्यों के अनुरूप छत्तीसगढ़ में सिंधी भाषा एवं साहित्य के संरक्षण एवं विकास के लिए आवश्यक प्रयत्न एवं समस्त उपाय हेतु छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी कार्य करेगा। अकादमी द्वारा प्रतिवर्ष किये गए कार्यों का प्रतिवेदन परिषद को प्रस्तुत करना होगा। उक्त अकादमी के स्वरूप में परिषद द्वारा निर्णय लिए जाने की स्थिति में आवश्यकतानुसार संशोधनध्परिवर्तन किया जा सकेगा। वर्तमान छत्तीसगढ़ सिंधी अकादमी के उपलब्ध...

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज आएंगे रायपुर दौरे पर

रायपुर।   मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज शाम रायपुर दौरे पर आएंगे. शाम साढ़े सात बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और निजी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के अचानक दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है, क्योंकि संसदीय सचिवों और निगम मंडलों में नियुक्ति के बीच अचानक छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंच रहे हैं.

कॉलेज छात्रों के जनरल प्रमोशन को लेकर आया फैसला ?

n रायपुर। प्रदेश में विश्वविद्यालयों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों को जनरल प्रमोशन नहीं मिलेगा. छात्रों को नंबर देने का विकल्प गठित टीम को दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, तीन प्रकार के विकल्पों से नंबर दिया जाएगा. इनमें गत वर्ष की अंकसूची, आंतरिक मूल्यांकन और ऑनलाइन असाइनमेंट को आधार बनाया जाएगा. ये जानकारी उच्च शिक्षा विभाग के संचालक शारदा वर्मा ने दी है. उन्होंने बताया कि नए शिक्षा सत्र लेट होने पर कोर्स पूरा करने के लिए रणनीति बनाई जा रही है. वहीं अंतिम वर्ष के छात्रों को एक साल खराब होने का भय है. इसको लेकर उच्च शिक्षा विभाग के पास अभी कोई रणनीति नहीं है. इस पर उच्च शिक्षा विभाग ने आगे की रणनीति बनाने की बात कही है. अंतिम वर्ष की परीक्षा लेने के निर्देश है, कब तक और परीक्षा लेने की क्या व्यवस्था होगी ? उच्च शिक्षा संचालक शारदा वर्मा ने बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षा जुलाई अगस्त में न लेकर सितंबर के अंतिम सप्ताह में लेने का सुझाव यूजीसी से प्राप्त हुआ है अगर अंतिम वर्ष का परीक्षा सितंबर में होगी तो आगामी सत्र की पढ़ाई प्रभावित न हो इसको लेकर रणनीति बनाई जा रही है. विचार विमर्...

Cbse 10 वीं बोर्ड के नतीजों की तारीख हुई जारी, जानिए कब होंगे परीक्षा परिणाम जारी

रायपुर 14 जुलाई 2020। CBSE में 12वीं के बाद अब 10वीं के रिजल्ट की बारी है। आज दसवीं के रिजल्ट की डेट भी घोषि‍त कर दी गई। बता दें कि रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं का रिजल्ट आज यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा। आज मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की।   इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल 13 जुलाई को सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के नतीजे बिना किसी पूर्व निर्धारित तिथि की घोषणा के किसी सरप्राइज की तरह जारी कर दिये गये थे। ऐसे समय में जबकि छात्र सीबीएसई रिजल्ट 2020 की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की उम्मीद की जा रही है थी, बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा की तैयारियां समय से पूरी करते हुए परिणाम जारी कर दिये गये। सीनियर सेकेंड्री परिणाम जारी होने के बाद अब बारी है सेकेंड्री कक्षा के परिणामों की और छात्र सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 डेट जानना चाहते हैं और सीबीएसई के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर सीबीएसई सेकेंड्री रिजल्ट 2020 डेट की जानकारी दिये जाने की मांग कर रहे थे। #10cbseboard #delhi #ncert

यहाँ नवजात का शव समझकर प्लास्टिक के स्टेच्यू का कर दिया गया पोस्टमार्टम

मुंबई।  महाराष्ट्र के बुलढाणा में पुलिस और अस्पताल की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। दरअसल पुलिस ने खिलौने को नवजात का शव समझकर का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अस्पताल ने भी पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी। खिलौने से कपास और स्पंज निकलने पर पता चला जिसका पोस्टमार्टम हो रहा है तो प्लास्टिक की गुड़िया है। यह घटना जिले भर में चर्चा का विषय बन गई है। बुलढाणा जिले के खामगाव तालुका स्थित बोर के पास एक नदी के किनारे कपड़े में एक नवजात का शव फेंके जाने की  सूचना पर पिंपलगांव राजा पुलिस बोरजवाला गांव मे नदी के किनारे मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव का पंचनामा किया और नवजात का शव अपने कब्जे में लेकर खामगाव के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लेकिन, पुलिस की तरह ही अस्पताल की कार्यशैली में लापरवाही सामने आई है। पोस्टमार्टम के समय जब उसकी चीरफाड़ की गई तो उसमें से कपास और स्पंज निकाला। इसके बाद पता चला कि यह नवजात का शव नहीं बल्कि खिलौना है। पुलिस इंस्पेक्टर एस.एल.चव्हाण ने कहा कि गांव के पुलिस पाटिल ने ही यह जानकारी दी थी कि नदी के पास 7-8 महीने के नवजात का शव पड़ा है। दू...

अब शाम 7 बजे बंद होंगी दुकाने, बिना मास्क के दुकानों में नहीं मिलेगा सामान

रायपुर :-  राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जिला प्रशासन ने अहम फैसला लिया है, जिसके तहत अब दुकाने शाम 7:00 बजे तक ही खुल सकेंगी वहीं अब दुकानों में आने वाले ग्राहकों को मास्क पहनना अनिवार्य होगा, जिला प्रशासन के साथ हुई व्यापारी संघों की बैठक के बाद ये निर्णय लिया गया है। बैठक में कोरोना के बढ़े संक्रमण के मद्देनजर सख्ती बरते जाने को लेकर सहमति बनी है, इस बात को लेकर निर्णय लिया गया है कि शाम 7 बजे तक दुकानों को बंद कर दिया जायेगा, वहीं दुकान में आने वाले लोगों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जायेगा, बिना मास्क के समान नहीं देने का भी निर्णय लिया गया है | #raipur #covid19 #corona 

CORONA UPDATE :- प्रदेश में मिले 184 मरीज, सर्वाधिक 87 मरीज मिले रायपुर में

रायपुर।    प्रदेश में दिनों दिन कोरोना मरीजों का अकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश मने आज 184 नए कोरोना पॉजिटव मरीजों की पुष्टि की गयी है। बता दे की रायपुर से 87 नए कोरोना पॉजिटव के मामले सामने आये है। प्रदेश में अब कुल पॉजिटव मरीजों का आकड़ा बढ़कर 4265 हो गया।  जिसमे से अब तक कुल 3202 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है। आज ही 49 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1044 हो गयी है। रायपुर में 87 राजनांदगांव से 26 दुर्ग से 25 मुंगेली से 9 गरियाबंद से 8 धमतरी से 7 बेमेतरा और कबीरधाम से 4-4 बिलासपुर से 3 बलौदाबाजार से 2 बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर व गौरेला- पेंड्रा से 1-1 कोरोना के मरीज मिले हैं। #corona #covid19 #raipur