ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को लिखा पत्र, बिरगांव क्षेत्र में इलाज के लिए राशन कार्ड की बाध्यता समाप्त करने की मांग
रायपुर। ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बीरगांव नगर पालिक निगम क्षेत्र में काफी संख्या में औद्योगिक श्रमिक निवास करते हैं। इन्हें चिकित्सा के लिए रावाभाठा स्थित अस्पताल में राज्य बीमा योजना के तहत सुविधा उपलब्ध होती है। उक्त अस्पताल को वर्तमान में कोविड अस्पताल में परिवर्तित कर दिया गया है, जहां केवल राशनकार्ड धारियों का ही इलाज हो रहा है और श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के लोगों को राज्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी विषय को लेकर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र के नागरिकों की मांग पर वर्तमान कोविड 19 महामारी में उक्त अस्पताल में श्रमिकों को कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत स्वास्थ्य सुविधा प्रदान करने हेतु प्रमुख सचिव स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा संचालक स्वास्थ्य सेवाएं को पत्र लिखा है ताकि राशनकार्ड की बाध्यता समाप्त कर कर्मचारी राज्य बीमा योजना के तहत सुविधा मिल सके और उनका इलाज हो सके।
Comments
Post a Comment