रायपुर। प्रदेश में दिनों दिन कोरोना मरीजों का अकड़ा बढ़ते ही जा रहा है। प्रदेश मने आज 184 नए कोरोना पॉजिटव मरीजों की पुष्टि की गयी है। बता दे की रायपुर से 87 नए कोरोना पॉजिटव के मामले सामने आये है। प्रदेश में अब कुल पॉजिटव मरीजों का आकड़ा बढ़कर 4265 हो गया। जिसमे से अब तक कुल 3202 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है। आज ही 49 मरीजों को ठीक होने पर डिस्चार्ज भी किया है। अब प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 1044 हो गयी है।
रायपुर में 87
राजनांदगांव से 26
दुर्ग से 25
मुंगेली से 9
गरियाबंद से 8
धमतरी से 7
बेमेतरा और कबीरधाम से 4-4
बिलासपुर से 3
बलौदाबाजार से 2
बालोद, महासमुंद, रायगढ़, जांजगीर, सरगुजा, कोरिया, जशपुर, नारायणपुर व गौरेला- पेंड्रा से 1-1 कोरोना के मरीज मिले हैं।
#corona #covid19 #raipur
Comments
Post a Comment