रायपुर। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज शाम रायपुर दौरे पर आएंगे. शाम साढ़े सात बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. यहां वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे और निजी कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे. इसके अलावा दिग्विजय सिंह के अचानक दौरे को लेकर सियासत गरमा गई है, क्योंकि संसदीय सचिवों और निगम मंडलों में नियुक्ति के बीच अचानक छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुंच रहे हैं.
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment