रायपुर 14 जुलाई 2020। CBSE में 12वीं के बाद अब 10वीं के रिजल्ट की बारी है। आज दसवीं के रिजल्ट की डेट भी घोषित कर दी गई। बता दें कि रिजल्ट की डेट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने स्पष्ट कर दिया था कि 10वीं का रिजल्ट आज यानी 14 जुलाई को नहीं आएगा। आज मंगलवार को केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट के जरिये रिजल्ट की घोषणा की।
इससे पहले केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कल 13 जुलाई को सीनियर सेकेंड्री कक्षाओं के नतीजे बिना किसी पूर्व निर्धारित तिथि की घोषणा के किसी सरप्राइज की तरह जारी कर दिये गये थे। ऐसे समय में जबकि छात्र सीबीएसई रिजल्ट 2020 की घोषणा 15 जुलाई तक किये जाने की उम्मीद की जा रही है थी, बोर्ड द्वारा नतीजों की घोषणा की तैयारियां समय से पूरी करते हुए परिणाम जारी कर दिये गये। सीनियर सेकेंड्री परिणाम जारी होने के बाद अब बारी है सेकेंड्री कक्षा के परिणामों की और छात्र सीबीएसई 10वीं रिजल्ट 2020 डेट जानना चाहते हैं और सीबीएसई के सोशल मीडिया एकाउंट्स पर सीबीएसई सेकेंड्री रिजल्ट 2020 डेट की जानकारी दिये जाने की मांग कर रहे थे।
#10cbseboard #delhi #ncert
Comments
Post a Comment