Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2021

रविवार को सिंधी समाज के घर नहीं जलेगा चूल्हा, जानिए आखिर क्यों?

  रायपुर। भादो सप्तमी के अवसर पर सिंधी समाज के लोग शनिवार को घर में विधि प्रकार के व्यंजन बनाएंगे लेकिन वे इसे खाएंगे नहीं बल्कि अगले दिन रविवार को माता शीतला की पूजा – अर्चना करके बासी (एक दिन पहले बनाए) व्यंजनों का भोग अर्पित करेंगे, इस दिन किसी भी घर में चूल्हा नहीं जलेगा। पूजा करके पूरे परिवार के लोग उस दिन ठंडा भोजन ही ग्रहण करेंगे। इसे सिंधी समाज में थधड़ी पर्व कहा जाता हैं। सिंधी समाज के लोग शनिवार को सुबह से रात तक विविध व्यंजन बनाने के बाद रविवार की सुबह महिलाएं तालाब, कुआं के किनारे शीतला मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगी। पूजा करके अपने साथ जल लाएंगी और घर में छिड़काव करके सभी की खुशहाली और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करेंगी। शीतला माता का जाप करते हुए ठार माता ठार पंहिजें बचिणन खे ठार कहते हुए प्रार्थना करेंगी। इसका अर्थ होता है कि हे मातारानी, हमारे पूरे परिवार पर कृपा बनाए रखना। ऐसी मान्यता है कि थधड़ी के दिन चूल्हा, सिलेंडर को नहीं जलाया जाता। अग्निदेव और शीतला माता के प्रति आभार व्यक्त किया जाता है। पूजा करके पूरे परिवार के लोग उस दिन ठंडा भोजन ही ग्रहण करेंगे। पूजा वाले दि...

विजय सिंधी सेवा मंच के सेवादरियों ने संत साईं लालदास से मुलाक़ात कर लिया आशीर्वाद

रायपुर। विजय सिंधी सेवा मंच के सेवादारियों ने आज चकरभाटा सिंधु अमरधाम आश्रम के पूज्य संत साईं लालदास से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें विजय सिंधी सेवा मंच जीव प्रेमी संगठन है जो जीव जंतुओ बचाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। मंच संस्थापक प्रशांत राज गावरी ने बताया उनका साईं जन से मुलाक़ात करने का मुख्य उद्देश्य जीव और समाज सेवा कार्य को विस्तार देना है आने वाले समय में मंच कुछ नयी योजनाएं बना रहा है। लॉकडाउन के बाद साईं जन का रायपुर में प्रथम आगमन कार्यक्रम था, इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी, पलाश आडवाणी, कुणाल चंद्राकर, सुधीर शर्मा गोल्डी, बबला, प्रशांत राज गावरी, गौरव, कालू, तुषार, यश बसंतवानी आदि सदस्य मौजूद थे।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान रायपुर। स्वंत्रता दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। इस दौरान न्यू राजेंद्र थाना क्षेत्र के टी. आई. विशाल कुजूर व पुलिस जवानो के साथ - साथ पत्रकारों एवं डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक प्रतीक व प्रशांत राज गावरी ने बताया की वी.एस.एस.एम द्वारा जीव सेवा के साथ समय समय सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा की कोरोना काल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिए पुलिस जवान, पत्रकार व डॉक्टर्स सम्मान के योग्य हैं, इसी को देखते हुए आज ध्वजरोहण के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के पलाश आडवाणी, कुणाल चंद्राकर, पप्पु हिरनन्द जगवानी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, कमल जसवानी, सुधीर शर्मा गोल्डी, तुषार चोइथरामानी आदि सदस्य उपस्थित थे। विनीत :- विजय सिंधी सेवा मंच

भाजपा युवा मोर्चा माना मंडल के मीडिया प्रभारी बनाये गये पलाश अड़वानी

 रायपुर। भारतीय जनता पार्टी रायपुर शहर जिला युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष गोविन्दा गुप्ता की सहमति से भाजपा माना मंडल अध्यक्ष रविंद्र सिंह ठाकुर की अनुशंसा से बीजेपी युवा मोर्चा माना मंडल अध्यक्ष नरेश पिल्ले ने नवीन पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमे पलाश अड़वानी को भाजपा युवा मोर्चा माना मंडल के मीडिया प्रभारी बनाया गया है। इस अवसर पर पलाश अड़वानी ने अपने सभी बीजेपी वरिष्ठ गण मंडल,पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया |

आम आदमी की जेब को फिर झटका रसोई गैस सिलेंडर के दाम मे वृद्धि जाने नये दाम

 नए महीने के पहले दिन लोगों को महंगाई का झटका लगा है. आज फिर कई वस्तुओं के दामों में इजाफा हुआ है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर (gas cylinder)के दाम में 73.5 रुपए प्रति सिलेंडर का इजाफा किया है. इसके बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का दाम 1,500 रुपए से बढ़कर 1623 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है. हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आमदी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है. इसके दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 834.50 रुपए बरकरार है. बता दें कि पिछले महीने यानी जुलाई में तेल कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का दाम 25.50 रुपए बढ़ाया था.