स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान
रायपुर। स्वंत्रता दिवस के अवसर पर विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डाल कर जनता की सेवा करने वाले कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया। इस दौरान न्यू राजेंद्र थाना क्षेत्र के टी. आई. विशाल कुजूर व पुलिस जवानो के साथ - साथ पत्रकारों एवं डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक प्रतीक व प्रशांत राज गावरी ने बताया की वी.एस.एस.एम द्वारा जीव सेवा के साथ समय समय सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं। उन्होंने कहा की कोरोना काल में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने के लिए पुलिस जवान, पत्रकार व डॉक्टर्स सम्मान के योग्य हैं, इसी को देखते हुए आज ध्वजरोहण के साथ सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंच के पलाश आडवाणी, कुणाल चंद्राकर, पप्पु हिरनन्द जगवानी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, कमल जसवानी, सुधीर शर्मा गोल्डी, तुषार चोइथरामानी आदि सदस्य उपस्थित थे।
विनीत :- विजय सिंधी सेवा मंच
Comments
Post a Comment