रायपुर। विजय सिंधी सेवा मंच के सेवादारियों ने आज चकरभाटा सिंधु अमरधाम आश्रम के पूज्य संत साईं लालदास से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें विजय सिंधी सेवा मंच जीव प्रेमी संगठन है जो जीव जंतुओ बचाने के लिए विशेष अभियान चला रहा है। मंच संस्थापक प्रशांत राज गावरी ने बताया उनका साईं जन से मुलाक़ात करने का मुख्य उद्देश्य जीव और समाज सेवा कार्य को विस्तार देना है आने वाले समय में मंच कुछ नयी योजनाएं बना रहा है। लॉकडाउन के बाद साईं जन का रायपुर में प्रथम आगमन कार्यक्रम था, इस अवसर पर मुख्य रूप से मंच के युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी, पलाश आडवाणी, कुणाल चंद्राकर, सुधीर शर्मा गोल्डी, बबला, प्रशांत राज गावरी, गौरव, कालू, तुषार, यश बसंतवानी आदि सदस्य मौजूद थे।
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment