Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

Big Breaking :- प्रदेश में हुआ कोरोना ब्लास्ट, महीनों बाद एक ही दिन में 106 मरीज राजधानी रायपुर के इन इलाकों को कलेक्टर ने घोषित किया कॉन्टेनमेंट ज़ोन

  रायपुर।   छत्तीसगढ़ में आज नए 106 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 36 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 24 घंटे में 02 मरीज़ की मौत हो गयी। आज 69 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 लाख 07 हजार 847 संक्रमित हो गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 9 लाख 93 हजार 784 मरीज स्वस्थ हुए हैं। नए मरीज मिलने और डिस्चार्ज होने के बाद अब सक्रिय मरीजों की संख्या 463 हो गई है। आपको बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है। राजधानी रायपुर में भी लगातार मरीज मिल रहे है। बुधवार को राजधानी से 12 मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी बीच अब रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार ने राजधानी में 5 कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।  राजधानी रायपुर के इन जगहों की सभी दुकानें और दफ्तर रहेंगे बंद, कलेक्टर ने घोषित किया कंटेनमेंट जोन :- जारी आदेश के मुताबिक मोवा का मितान विहार, दलदल सिवनी में ग्रीन आर्चिड, चौबे कॉलोनी के महाराष्ट्र मंडल, आमासिवनी का सफायर ग्रीन को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है। इन कंटेनमेंट जोन...

सिंधी समाज मना रहा है चालिहा महोत्सव, चालीस दिनों तक घर घर जारी रहेगा वरुण अवतार भगवान झुलेलाल का पुजन

 इन दिनों सिंधी समाज भगवान झुलेलाल की भक्ति और मस्ती में लीन है। 5 दिसम्बर से शुरू हुए चालिहा पर्व का आज 10 वां दिन है , यह पर्व लगातार 40 दिनों तक चलता है जिसमें सिंधी समाज के लोग भगवान झुलेलाल साईं की जल और ज्योत स्वरुप में पुजा अर्चना करते हैं । मान्यता है सिंधी समुदाय द्वारा 40 दिनों तक सिंधु नदी के किनारे कड़ा तप व पुजन किया गया, तत्पश्चात वरुण देव ने मछली पर बैठकर भगवान झुलेलाल के रूप में सिंधी हिन्दुओं की रक्षा के अवतार लिया। तब से लेकर आकर तक यह प्रथा चले आ रही है। यह पर्व नवरात्र की तरह साल में दो बार मनाया जाता। वर्तमान यह पर्व 5 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो 13 जनवरी तक चलेगा । भगवान झुलेलाल के खास सन्देश :- ईश्वर अल्लाह हिक आहे। ईश्वर अल्लाह एक हैं। कट्टरता छदे, नफरत, ऊंच-नीच एं छुआछूत जी दीवार तोड़े करे पहिंजे हिरदे में मेल-मिलाप, एकता, सहनशीलता एं भाईचारे जी जोत जगायो। विकृत धर्माधता, घृणा, ऊंच-नीच और छुआछूत की दीवारे तोड़ो और अपने हृदय में मेल-मिलाप, एकता, सहिष्णुता, भाईचारा और धर्म निरपेक्षता के दीप जलाओ। सभनि हद खुशहाली हुजे। सब जगह खुशहाली हो। सजी सृष्टि हिक आहे एं असा...

पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षाऐं मार्च में, ऑफलाइन मोड में होंगी परीक्षाएं

 पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया इस महीने से शुरू होगी। विश्वविद्यालय से इसकी तैयारी की जा रही है। परीक्षा फीस में कोई बढ़ोत्तरी नहीं होगी। ऑफलाइन मोड में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। यानी छात्रों को इस बार केंद्र में आकर पेपर लिखना होगा। परीक्षा मार्च के आखिरी सप्ताह से शुरू हो सकती है। विवि ने कहा है कि परीक्षा फीस में बढ़ोतरी नहीं होगी। पिछली बार वार्षिक परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की गई। छात्रों ने घर से पेपर लिखकर जमा किया। वर्ष 2019 में भी आधे विषयों की परीक्षा छात्रों ने घर से दी। क्योंकि, मार्च 2019 में जब पेपर शुरू हुआ तब स्थितियां सामान्य थी। कुछ दिनों के बाद कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन घोषित किया गया। इसके बाद फिर सितंबर 2019 में जब दोबारा परीक्षा शुरू हुई तब नए तरीके से पेपर हुए। छात्रों को घर से पेपर लिखकर जमा करने की सुविधा दी गई। इसके अनुसार ही आगामी परीक्षाएं भी हुई। अब कॉलेजों में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू हो चुकी है। इसलिए माना जा रहा है कि आगामी परीक्षाएं भी ऑफलाइन मोड में होगी। इस संबंध में विवि के अफसरों का कहना है कि आगामी...