सिंधी समाज मना रहा है चालिहा महोत्सव, चालीस दिनों तक घर घर जारी रहेगा वरुण अवतार भगवान झुलेलाल का पुजन
इन दिनों सिंधी समाज भगवान झुलेलाल की भक्ति और मस्ती में लीन है। 5 दिसम्बर से शुरू हुए चालिहा पर्व का आज 10 वां दिन है , यह पर्व लगातार 40 दिनों तक चलता है जिसमें सिंधी समाज के लोग भगवान झुलेलाल साईं की जल और ज्योत स्वरुप में पुजा अर्चना करते हैं । मान्यता है सिंधी समुदाय द्वारा 40 दिनों तक सिंधु नदी के किनारे कड़ा तप व पुजन किया गया, तत्पश्चात वरुण देव ने मछली पर बैठकर भगवान झुलेलाल के रूप में सिंधी हिन्दुओं की रक्षा के अवतार लिया। तब से लेकर आकर तक यह प्रथा चले आ रही है। यह पर्व नवरात्र की तरह साल में दो बार मनाया जाता। वर्तमान यह पर्व 5 दिसम्बर से शुरू हुआ है जो 13 जनवरी तक चलेगा ।
भगवान झुलेलाल के खास सन्देश :-
- ईश्वर अल्लाह हिक आहे।
- ईश्वर अल्लाह एक हैं।
- कट्टरता छदे, नफरत, ऊंच-नीच एं छुआछूत जी दीवार तोड़े करे पहिंजे हिरदे में मेल-मिलाप, एकता, सहनशीलता एं भाईचारे जी जोत जगायो।
- विकृत धर्माधता, घृणा, ऊंच-नीच और छुआछूत की दीवारे तोड़ो और अपने हृदय में मेल-मिलाप, एकता, सहिष्णुता, भाईचारा और धर्म निरपेक्षता के दीप जलाओ।
- सभनि हद खुशहाली हुजे।
- सब जगह खुशहाली हो।
- सजी सृष्टि हिक आहे एं असां सभ हिक परिवार आहियू।
- सारी सृष्टि एक है, हम सब एक परिवार हैं।
Comments
Post a Comment