Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

कोरोना बुलेटिन: रायपुर मे कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट, जानिए आज कितने मरीज मिले?

कोरोना बुलेटिन: राजधानी रायपुर में कोरोना फिर हो रहा ही बेकाबू,आज भी रायपुर में कोरोना का जबरदस्त ब्लास्ट, प्रदेश में में भी आज बडी संख्या में नए मरीज मिले रायपुर में 14 सहित प्रदेश में आज 34 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 34 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय का बड़ा बयान, सभी सैक्षणिक संस्थान पुनः बंद हो

  रायपुर।   संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय ने कोरोना के नया वेरिएंट B.1.1.529 ओमिक्रॉन को देखते हुए राज्य सरकार से मांग की है कि इसके पहले कि संक्रमण फैले समस्त शैक्षणिक संस्थानों को बंद कर दिया जाना चाहिये। साथ ही उन्होंने कहा, छत्तीसगढ़ में कुछ ही लोग मास्क लगा रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं। इसके साथ ही अब कोविड-19 का मुद्दा बातचीत में कम ही चर्चा का विषय होता है। ऐसे में मास्क अनिवार्य करने और कड़े नियम के साथ फाईन की रकम भी बढ़ाये जाने की आवश्यकता है। विकास उपाध्याय ने कहा, संक्रमण के तीसरे लहर को रोकने सिर्फ पोस्टर और बिल बोर्ड्स तक सीमित नहीं रहना चाहिए। संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने संक्रमण के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, केन्द्र सरकार को इसके रोकथाम के लिए कुछ करने के पूर्व हमें स्वयं को महत्वपूर्ण कड़े निर्णय लेने की आवश्यकता है। जिस तरह से छत्तीसगढ़ में 09 साल के बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग अब संक्रमण के दायरे में आ गए हैं, ऐसे में यह उचित होगा कि समय पूर्व सबसे पहले शैक्षणिक संस्थानों को पूर्व की भाँति पूरी तरह से बंद ...

सौ. कुसुमताई दाबके महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर किया गया कार्यक्रम का आयोजन

  रायपुर । 26 नवंबर संविधान दिवस के अवसर पर सौ कुसुम ताई विधि महाविद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस अवसर पर व्यवहार न्यायधीश-सचिव जिला विधि प्राधिकरण प्रवीण मिश्रा जी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रवीण मिश्रा ने कहा कि संविधान अपने स्वरूप में सभी को स्वीकार कर लेती है और इसी के प्रस्तावना स्वरूप में होकर भी भारत देश के सभी व्यक्तियों को और नागरिकों के अधिकारों को सुरक्षित कर अपने अंदर सम्मिलित कर लेती है।                    इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर डॉ. प्रीति सतपथी ने बताया है कि संविधान दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम में चित्रकला प्रतियोगिता , नाट्य , भाषण आदि आयोजित किया गया था। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम बी तनुश्री 3 सेमेस्टर, द्वितीय किरण साहू 5 सेमेस्टर, तृतीया स्वाति सिंह भदौरिया , इसी प्रकार भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। *कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों को सचिव महोदय के द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर राजीव कुमार शुक्ला, प्रोफेसर सुधांशु श...

22 नवंबर को छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जोगी करेगी मुख्यमंत्री निवास का घेराव

रायपुर। जोगी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता श्री भगवानू नायक ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य की एकमात्र मान्यता प्राप्त क्षेत्रीय राजनीतिक दल जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष श्री अमित जोगी के निर्देशानुसार रायपुर जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश देवांगन के नेतृत्व में राजधानी के हजारों लोग सहारा इंडिया में डूबे हजारों करोड़ रुपए को वापस दिलाने के लिए जंगी प्रदर्शन करते हुए 22 नवंबर को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगे, जिसमें जोगी कांग्रेस के सभी मोर्चा के कार्यकर्ता भी शामिल होंगे  !! जिला उपाध्यक्ष सन्नी सिंह होरा ने कहा छत्तीसगढ़ के भोले भाले छत्तीसगढ़ियो के मेहनत, ईमानदारी, खून पसीने की गाढ़ी कमाई करोड़ों रूपए को सहारा इंडिया कंपनी के द्वारा इन्वेस्टमेंट करवा लिया गया और जब रुपया वापस देने की बारी आई तो रुपए वापस नहीं किया जा रहा है। ऐसे में निवेशकों के द्वारा जमा राशि को प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक अनेकों बार गुहार लगा चुके हैं और दर दर भटक रहे है लेकिन उनके कान में जूं नहीं रेंग रहा है और सरकार कुंभकर्णीय नींद में सो रही है। जिसे जगाने के लिए और निवेशको...

MBA चायवाले के बाद अब MA english चायवाली हुई रातों रात फेमस

 रायपुर। कोलकाता की हाबरा स्टेशन पर चाय की दुकान चलाने वाली टुकटुकी दास अंग्रेजी में एमए किया है। बावजूद उसे नौकरी नहीं मिल पाई।  माता-पिता चाहते थे कि वह एक शिक्षिका बने। टुकटुकी दास ने नौकरी के लिए कई परीक्षाओं में प्रयास किया, हर संभव कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी। आखिर में उसने चाय बेचने का फैसला किया। उसने उत्तर 24 परगना के हाबरा स्टेशन में चाय की दुकान खोली। स्टेशन पर टुकटुकी की दुकान का बैनर दिखाई देता है जिस पर लिखा होता है ‘एमए अंग्रेजी चायवाली’ टुकटुकी के पिता वैन ड्राइवर हैं और उनकी मां की एक छोटी सी किराना दुकान है। पहले तो वे टुकटुकी की चाय बेचने की योजना से नाखुश थे। टुकटुकी एक ‘एमबीए चायवाला’ की कहानी से प्रेरित थी, जिसके बारे में उसने इंटरनेट पर पढ़ा था। टुकटुकी ने कहा कि मुझे लगा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता और इसलिए मैंने ‘एमबीए चायवाला’ की तरह अपनी चाय की दुकान पर काम करना शुरू कर दिया। शुरुआत में जगह मिलना मुश्किल था लेकिन बाद में मैं इसे ढूंढने में कामयाब रही। अब मैं चाय-नाश्ता बेच रही हूं, चूंकि मेरे पास एमए की डिग्री है, इसलिए मैंने दुकान का नाम इस तरह...

रायपुर :- 15 नवंबर से भाटागाँव से चलेंगी बसें

 रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नया बस टर्मिनल बनकर तैयार हो चुका है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 20 अगस्त को इसका लोकार्पण किया था, जिसके बाद से अब तक तीन बार बस मालिकों को बसों का संचालन नए टर्मिनल से किए जाने अल्टीमेटम दिया जा चुका है, लेकिन बस संचालक इसके लिए राजी नहीं हो पाए हैं। इस बीच गुरुवार को कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार ने रायपुर महापौर एजाज ढ़ेबर के साथ नए बस टर्मिनल का जायजा लिया और पाया कि यहां से संचालन में किसी तरह की दिक्कत नहीं होगी, जिसके बाद कलेक्टर रायपुर सौरभ कुमार ने तल्खी दिखाते हुए आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के मुताबिक सोमवार यानी 15 नवम्बर से बसों का संचालन नए टर्मिनल से ही करना होगा। दरअसल, भाठागांव में बने नए अंतरराज्यीय बस ​टर्मिनल में शिफ्टिंग को लेकर अब निगम प्रशासन अड़ गया है। गुरुवार को कलेक्टर सौरभ कुमार और महापौर एजाज ढेबर नया बस स्टैंड निरीक्षण करने पहुंचे। सहीं सभी तैयारियों को देखा। निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर ने साफ कर दिया कि बस टर्मिनल पूरी तहर से तैयार है। वहीं दूसरी अब प्रशासन ने एक और मोहलत देते हुए नोटिस जारी किया है। ​प्रशासन ने...

कोरोना ब्रेकिंग-: राजधानी रायपुर मे तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीज,आज कितने नये मरीज मिले जानिए

  कोरोना बुलेटिन: राजधानी रायपुर में कोरोना का जबरदस्त विस्फोट, प्रदेश में आज इतने नए मरीज मिले रायपुर/ छत्तीसगढ़ में 26 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान हुई वहीं 33 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।

रायपुर -:रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी मे आज हड़ताल, सारे काम काज ठप

 रायपुर स्थित पंडित रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी में आज कलमबंद हड़ताल की गई है. यूनिवर्सिटी के सारे कर्मचारी कामकाज ठप्प कर आंदोलन पर उतर आये है. बता दे कि 7वें वेतनमान के एरियर्स, पदोन्नति समेत 5 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है. इससे पहले भी इन्ही मांगों को लेकर कर्मचारी हड़ताल कर चुके हैं.जबकि कुलपति ने आश्वासन दिया था फिर भी मांगे पूरी नही हुई है. जिसके बाद अब यूनिवर्सिटी के कर्मचारियों ने एक बार फिर से हड़ताल की है. विवि शिक्षक संघ ने भी इसमें अपना नैतिक समर्थन दिया है।

कोरोना ब्रेकिंग-: राजधानी रायपुर मे फिर बढ़ रहे मरीज,आज सर्वाधिक मरीज रायपुर से

  रायपुर 10 नवंबर 2021। रायपुर में फिर से कोरोना के मरीज बढ़ने लगे हैं लगातार दूसरे दिन प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज राजधानी रायपुर में मिले हैं, वही दुर्ग में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़े हुए सामने आ रहे है। रायपुर में जहां आज 9 कोरोना मरीज मिले हैं, वही दुर्ग में आज 4 नए केस सामने आए हैं। अहम बात यह है कि आज कोरोना से एक मरीज की छत्तीसगढ़ में मौत भी हुई है। बिलासपुर में आज तीन नए मरीज मिले हैं जबकि कोरबा और बलोदाबाजार में दो-दो नए केस सामने आए हैं। प्रदेश भर के आंकड़ों की अगर बात करें तो प्रदेश में कुल 25 नये कोरोना के मरीज मिले हैं हालांकि उनकी तुलना में 34 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं प्रदेश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 223 है।

10 नवम्बर को सार्वजानिक अवकाश, जारी हुआ आदेश

 रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने छठ पूजा के लिए 10 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश रखने की घोषणा की है। इस दिन छुट्टी के मिलने से कई लोगों को राहत मिलेगी जोकि छठ पूजा करते हैं।इसके लिए सामान्य प्रशासन विभाग ने सार्वजनिक अवकाश के लिए आदेश जारी किया है।   राज्य सरकार ने निगोशिएबल इंस्टूमेंट एक्ट के तहत ये अवकाश घोषित किया है।लिहाजा, इसके दायरे में अब बैंक भी आएंगे। अभी तक सामान्य अवकाश के कारण बैंकों में छुट्टी नहीं होती थी। राज्य सरकार ने आदेश में लिखा है कि “10 नवंबर 2021 दिन बुधवार को छठ पूजा के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करता है”।

कॉम्पीटिटीव एग्जाम देने वाले छात्रों को हो सकती है परेशानी, 12 दिसम्बर एक ही दिन में होंगी 3 अलग अलग परीक्षाएं

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों के सामने एक बड़ी समस्या खड़ी हो गई है। दरअसल 12 दिसंबर रविवार को एक ही दिन में 3 अलग अलग परिक्षाएँ आयोजित की गई हैं। जिसके कारण ऐसे परिक्षार्थी जिन्होंने तीनो परिक्षाओं के लिए आवेदन किया है उनकी मनःस्थिति बड़ी विकट हो गई है। वे इस सोच में हैं कि किस परिक्षा में बैठें और किस परिक्षा को छोड़ें। बता दें कि 12 दिसम्बर को सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी, सहायक वन क्षेत्रपाल और सहायक संपरिक्षक की परीक्षाओं का एक ही दिन तय किया गया है। जिससे परीक्षार्थी काफी परेशानी में हैं। सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी के पद के लिए आवेदन करने का अधिकार सिर्फ लॉ ग्रेजुएट छात्रों को ही होता है। पर अमूमन ऐसे सभी लॉ के छात्र जो कंपीटिशन की तैयारी करते हैं वो अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी बैठते हैं। इसलिए एक ही परीक्षा तिथि होने के कारण वे बाकी परीक्षाओं में नहीं बैठ पाएंगे। इसके अलावा नवंबर और दिसंबर में ये परिक्षाएं भी होने वाली हैं– 26 नवंबर : स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस (83 पदों पर) 28 नवंबर : मंडी उपनिरीक्षक / निरीक्षक (178 पदों पर) 05 दिसम्बर : छत...