रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सिंग यूनियन द्वारा 7 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से मुलाक़ात कर अपनी मांगो को उनके समक्ष प्रस्तुत किया है। यूनियन द्वारा की गई हैं निम्नलिखित मांगे :- 1-आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी नर्सिंग छात्र छात्राओं की 2020 सत्र नुसार वार्षिक परीक्षा जल्द ली जाएँ जिससे नर्सिंग छात्र छात्राएँ नर्सिंग कौंसिल से पंजीकृत होकर महामारी में शासन का सहयोग कर सके! 2- कम्यूनिटी हेल्थ आफ़िसर सी एच ओ 2020 एवं 2021 की भर्ती ख़ाली पद जल्द विज्ञान जारी कर निकाला जाएँ! की माँग़ एवं भर्ती प्रक्रिया में बदलाव प्राप्तांक अनुसार ना लेकर समस्त फ़ार्म भरे उम्मीदवार युवाओं को परीक्षा में बैठने का अवसर प्रथम डिग्री डिप्लोमानुसार अवसर दिया जाएँ! 3- प्रशिक्षित मितानियो को सीधे नर्सिंग का एक तरफ़ा दर्जा ना देकर आयुष बेरोज़गार छात्र छात्राओं को प्रथम प्राथमिकता प्रशिक्षित योग्य डिग्रीधारी योग्यतानुसार बी एस सी नर्सिंग, एम एस सी नर्सिंग,बोस्ट बेसिक नर्सिंग, जी एनएम कोर्स धारी ...
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com