Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2021

छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सिंग यूनियन द्वारा सात सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन

 रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सिंग यूनियन द्वारा 7 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से मुलाक़ात कर अपनी मांगो को उनके समक्ष प्रस्तुत किया है। यूनियन द्वारा की गई हैं निम्नलिखित मांगे :- 1-आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी नर्सिंग छात्र छात्राओं की 2020 सत्र नुसार वार्षिक परीक्षा जल्द ली जाएँ जिससे नर्सिंग छात्र छात्राएँ नर्सिंग कौंसिल से पंजीकृत होकर महामारी में शासन का सहयोग कर सके! 2- कम्यूनिटी हेल्थ आफ़िसर सी एच ओ 2020 एवं 2021 की भर्ती ख़ाली पद जल्द विज्ञान जारी कर निकाला जाएँ! की माँग़ एवं भर्ती प्रक्रिया में बदलाव प्राप्तांक अनुसार ना लेकर समस्त फ़ार्म भरे उम्मीदवार युवाओं को परीक्षा में बैठने का अवसर प्रथम डिग्री डिप्लोमानुसार अवसर दिया जाएँ! 3- प्रशिक्षित मितानियो को सीधे नर्सिंग का एक तरफ़ा दर्जा ना देकर आयुष बेरोज़गार  छात्र छात्राओं को प्रथम प्राथमिकता प्रशिक्षित योग्य डिग्रीधारी योग्यतानुसार बी एस सी नर्सिंग, एम एस सी नर्सिंग,बोस्ट बेसिक नर्सिंग, जी एनएम कोर्स धारी ...

वाह भाई वाह, पेश की जीव सेवा की अजब मिसाल, गाजे बाजे से निकाली अपने पालतू कुत्ते की शव यात्रा

बिहार। इस फानी दुनिया में कुछ ऐसे भी इंसान हैं, जो जानवरों के प्रति भी बेहद संवेदनशील होते हैं। जहां इस कोरोनाकाल में लोग अपनों से मुंह मोड़ रहे हैं। इसी बीच कुत्ते के अंतिम संस्कार की तस्वीर का सामने आना ये सिद्ध करता है कि हमारे समाज में अब भी मानवता जिंदा है। अब भी ऐसे लोग हैं जो इंसानों के साथ-अपने अपने जानवरों से भी प्यार करते हैं. बाजे-गाजे के साथ निकाली शव यात्रा बता दें कि जिले के शेरपुर ढेपुरा पंचायत के शेरपुर दियारा निवासी नरेश साह के पालतू कुत्ते टोनी की मंगलवार को मौत हो गई. कुत्ते की मौत के बाद पशुप्रेमी नरेश ने हिंदू रीति-रिवाज से उसकी अंतिम विदाई की. बाजे-गाजे के साथ टोनी की शवयात्रा निकाली गई। वहीं, पूरे सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया. पेशे से ग्रामीण डॉक्टर नरेश कुमार साह बताया कि करीब 12 साल पहले उन्होंने सोनपुर मेले में टोनी को खरीदा था. तब से टोनी परिवार के सदस्य की तरह उनके साथ था. घर के सदस्यों साथ-साथ वो आसपास के लोगों के भी आंखों का तारा था. ऐसे में उसकी मौत के बाद उन्होंने उसकी ऐसी विदाई करनी चाही, जिससे आसपास के लोगों को प्रेरणा मिल सके कि जानवरों क...

महिला के फेफड़ों में फ़सा कॉन्डोम, जाने पति फिर ने क्या कहा ?

  नई दिल्ली: दुनियाभर में दर्लभ बीमारियों के लाखों ऐसे मामले सामने आते हैं, जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान हो जाते हैं। हालांकि पहले इन ​बीमारियों के बारे में पता नहीं चलता था, लेकिन अब विज्ञान ने तरक्की कर ली है, जिससे सभी ​बीमारियों का जल्द ही पता चल जाता है। ऐसा ही एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां ​महिला ने टीबी का इलाज करने कई महीने तक अस्पताल के चक्कर काटे। लेकिन जब महिला की सर्जरी की गई तो उसके फेफड़े से ऐसी चीज निकली जिसे देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए। दरअसल 27 की एक महिला को बीते कुछ दिनों से खांसी की शिकायत थी। इसके बाद उसे बलगम और बुखार भी आने लगा था, जिसके बाद महिला ने डॉक्टर से सलाह किया। डॉक्टरों ने महिला को टीबी की शिकायत बताकर इलाज शुरू कर दिया। इलाज को 6 महीने हो गए, लेकिन महिला की तबीयत सुधरने के बजाए बिगड़ने गली थी। डॉक्टरों ने महिला के बलगम की जांच कराई, लेकिन उसमें भी टीबी नार्मल आया। इसके बाद डॉक्टरों ने एक्स-रे किया, जिसमें महिला के फेफड़े के ऊपरी दाहिने हिस्से में सूजन पाई गई। इसके बाद डॉक्टरों ने महिला का ऑपरेशन करने की तैयारी की। डॉक्टरों ने जब महिला की सर्जरी क...

शदाणी दरबार युवा मंडल लॉकडाउन में बना जरूरतमंदो का सहारा

रायपुर। पूज्य शदाणी दरबार तीर्थ के वर्तमान पीठाधीश संत युधिष्ठिर लाल महराज के आशीर्वाद से शदाणी युवा मंडल द्वारा लॉकडाउन के विषम समय में प्रतिदिन जरूरतमंदो की सेवा की जा रही है, आपको बता दें की मंडल द्वारा झोपड़ियों, बस्तियों व कोविड हॉस्पिटल के बहार घूम घूम कर जरूरमंदो को भोजन वितरण किया जा रहा है साथ ही सूखे राशन का भी वितरण किया जा रहा है। यह सेवा निरंतर एक महा से जारी है जिसमे मुख्य रूप से संदीप झंबिया, कपिल पंजवानी, ओमी बजाज, विक्की साहित्य, शंकर झांबिया , आकाश झंबिआ, सुमित भाटिया, अमित कुकरेजा, आनंद बजाज, अमित बजाज,प्रकाश शेरवानी, विक्की नथानी, राजेश शेरवानी संदीप भोजवानी, महेंद्र कुकरेजा रोहड़ी, रोशन आहुजा, अमित पंजवानी मुख्य रूप से अपनी सेवा दे रहें हैँ ।

राजधानी रायपुर में अतिरिक्त छुट के साथ 31 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन को लेकर सरकार ने निर्देश जारी कर दिया है। जारी निर्देश के अनुसार प्रदेश में 31 मई तक लॉकडाउन रहेगा। वहीं, इस दौरान रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव जिले में अ​तिरिक्त छूट रहेगी। लॉकडाउन के दौरान दुकानें ऑड-ईवन फार्मूले से खोली जाएंगी। जबकि थोक व्यापार रात में संचालित होगा।। देखिए दिशा निर्देश क. भाग ए में 4 मई को जो छूट दी गई थी, उसके अलावा आगे खोला जाना है। 1. सभी सरकारी। श्रम सुरक्षा और कोरोना एसओपी प्रोटोकॉल के लागू होने पर निजी निर्माण गतिविधियां। 2. किराना और दैनिक जरूरतों, सब्जियों और फलों से संबंधित केवल व्यक्तिगत दुकानें/व्यक्तिगत दुकानें। दुकानें खुलने के बावजूद होम डिलीवरी को बढ़ावा मिलता रहेगा। 3. मांस, मुर्गी, अंडे, मछली, दूध, दूध उत्पाद बेचने वाली दुकानें। यहां भी होम डिलीवरी को बढ़ावा मिलता रहेगा। 4. बैंक, डाकघर सभी ग्राहकों के लिए, लेकिन 50% कर्मचारियों के साथ और उचित सामाजिक / शारीरिक दूरी के उपाय। 5. सभी रजिस्ट्रियों के लिए बुनियादी कर्मचारियों के साथ रजिस्ट्री कार्यालय। टोकन प्रणाली/ऑनलाइन प्रणाली लागू की जानी है (पिछले वर्ष की तरह)। 6. लोक सिल...

युवा कांग्रेस द्वारा चलाया जा रहा है "मास्क पहनो छत्तीसगढ़ " अभियान

रायपुर। कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु प्रदेश युवा कांग्रेस के द्वारा पूरे प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष पूर्णचंद कोको पाढ़ी के नेतृत्व में आज से "मास्क पहनों छत्तीसगढ़" अभियान की शुरुआत की गई है इसी कड़ी में आज युवा कांग्रेस द्वारा पुरे प्रदेश भर में लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के लिये मास्क वितरित किया गया। वहीं रायपुर जिले में भी युवा नेता विशाल कुकरेजा ने अपने साथियों क साथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर किराना दुकानों,फल बेचने वाले ठेलों, शहर की सड़को पर घूम रहे नागरीकों, छोटे बच्चे एवं मजदूरों को कोरोना बीमारी से बचाव हेतु जागरूक किया और उन्हें मास्क वितरित किया। छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत 5000 मास्क व सेनेटाइज़र का वितरण किया गया।

Ptrsu की वार्षिक परीक्षा 7 जून से, जानिए कैसा होगा एग्जाम प्रोसेस ?

 रायपुर। रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा 7 जून से प्रारंभ होगी और सेमेस्टर की परीक्षाएं 24 मई से शुरू होगी। पिछले साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन ही परीक्षाएं आयोजित होंगी। प्रश्नपत्र वाट्सएप और ई-मेल के जरिए भेजे जाएंगे। ओएमआर उत्तरपुस्तिका विश्वविद्यालय की तरफ से भी दिए जाएंगे और छात्र-छात्राएं भी घर में उत्तरपुस्तिका तैयार कर सकते हैं। रविशंकर शुक्ल विवि ने बीए, बीकॉम, बीएससी सहित अन्य परीक्षाओं की तैयारी कर ली है और पिछले साल की तरह इस साल भी ऑनलाइन पैटर्न पर 7 जून से वार्षिक परीक्षाएं शुरु हो जाएंगी। जबकि सेमेस्टर की परीक्षा 24 मई से होगी। थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 24 मई से शुरु होकर 28 मई तक चलेगी। थर्ड सेमेस्टर का एक पेपर ऑफलाइन हो चुका है। उसके तीन पेपर और होने हैं जबकि पहले सेमेस्टर की परीक्षा 29 मई से 3 जून तक आयोजित करने का फैसला लिया गया है। इस बार उत्तरपुस्तिका के लिए विकल्प दिए गए हैं जिसमें स्टूडेंट्स चाहें तो उत्तरपुस्तिका कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं या फिर वे खुद 32 पेज की उत्तरपुस्तिका ए 4 साइज के पेपर में तैयार कर सकते हैं। घर में तैयार उत्तरपुस्तिका क...

कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अच्छाई की चेन बनाना जरूरी :- प्रशांत राज गावरी

  रायपुर। कोरोना की चेन ब्रेक करने के लिए अच्छाई की चेन बनाना जरूरी है। ये सोच है विजय सिंधी सेवा मंच के संस्थापक प्रशांत राज गावरी की । उनका कहना है की कोरोना और लॉकडाउन की वजह से वर्तमान समय में सभी को आर्थिक व मानसिक दुर्दशा से गुजरना पड़ रहा है, ऐसे में हमें पूर्ण रूप से एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए, हर किसी की आर्थिक परिस्थिति एक जैसी नहीं होती हमें इस समय अपने परिवार जनों का ध्यान तो रखना ही है, किन्तु समाज में रहना वाले गरीबों की मदद करनी चाहिए और उन्हें कोरोना की गाइड लाइन का पालन करने के लिए भी प्रेरित करना चाहिए। समाज में रहना वाले हर वर्ग के  लोग अपने अपने घरों से दो रोटी ही सही बेज़ुबान जीवों और जरूतमंदो तक पहुंचाए ताकि इससे समाज में एक अच्छाई की एक चेन बन सके और जल्द से जल्द समाज पहले की तरह सामान्य जीवन व्यतीत कर सके। समाज के पूँजीपति वर्ग से निवेदन है की बीमार लाचारों के इलाज में सहयोग करें। इस वक़्त राजनितिक विचारधारा को त्यागकर केवल और केवल समाज समाज हित के बारे में सोचना हमारा परम कर्तव्य है। समाज के जो भी लोग जिस भी धर्म का मानने वाले हो वे अपने ईष्ट से प्रार्थ...