Skip to main content

छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सिंग यूनियन द्वारा सात सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री को सौंपा ज्ञापन


 रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश नर्सिंग यूनियन द्वारा 7 सूत्रीय मांगो को लेकर स्वास्थ्य मंत्री से मुलाक़ात कर ज्ञापन सौंपा गया है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजय त्रिपाठी ने स्वास्थ्य मंत्री टी. एस. सिंहदेव से मुलाक़ात कर अपनी मांगो को उनके समक्ष प्रस्तुत किया है।

यूनियन द्वारा की गई हैं निम्नलिखित मांगे :-

1-आयुष हेल्थ यूनिवर्सिटी नर्सिंग छात्र छात्राओं की 2020 सत्र नुसार वार्षिक परीक्षा जल्द ली जाएँ जिससे नर्सिंग छात्र छात्राएँ नर्सिंग कौंसिल से पंजीकृत होकर महामारी में शासन का सहयोग कर सके!


2- कम्यूनिटी हेल्थ आफ़िसर सी एच ओ 2020 एवं 2021 की भर्ती ख़ाली पद जल्द विज्ञान जारी कर निकाला जाएँ! की माँग़ एवं भर्ती प्रक्रिया में बदलाव प्राप्तांक अनुसार ना लेकर समस्त फ़ार्म भरे उम्मीदवार युवाओं को परीक्षा में बैठने का अवसर प्रथम डिग्री डिप्लोमानुसार अवसर दिया जाएँ!


3- प्रशिक्षित मितानियो को सीधे नर्सिंग का एक तरफ़ा दर्जा ना देकर आयुष बेरोज़गार  छात्र छात्राओं को प्रथम प्राथमिकता प्रशिक्षित योग्य डिग्रीधारी योग्यतानुसार बी एस सी नर्सिंग, एम एस सी नर्सिंग,बोस्ट बेसिक नर्सिंग, जी एनएम कोर्स धारी को परीक्षा के माध्यम से ही सबको अवसर दिया जाएँ!

4-प्रदेश में  डिप्लोमा इन क्रिटिकल केयर एक वर्षीय कोर्स जारी किया गया! जिसमें  आयुष नर्सिंग डिग्रीधारी को केंद्र के नेशन मेडिकल कौंसिल बिल के अनुसार पोस्ट ग्रेजुएट नर्सिंग प्रैक्टिशनर Npcc कोर्स इंडियन नर्सिंग कौंसिल ने तीन वर्ष पहले जारी किया उसे प्रदेश में लागू ना कर प्रशिक्षित नर्सिंग पंजीकृत डिग्री धारी के लिए Npcc कोर्स जारी किया जाएँ! जिससे नर्सिंग पंजीकृत बेरोज़गार ना हो और प्रदेश में अनुभवी सेवा मरीज़ों को मिल सके!

5- प्रदेश के स्वास्थ्य सेवकों स्टाफ़ नर्स को केंद्र के नियमानुसार नर्सिंग आफ़िसर का दर्जा एवं ग्रेड पे में बढ़ोतरी की जाएँ!

6-कोरोंना योद्धा के रूप में सेवा दे रहे स्टाफ़ नर्स, लैब टेक्नीशियन ,डाक्टर, स्वच्छता कर्मी को नियमित सेवा में रिक्त पद पर विज्ञापन के अनुसार रखा जाएँ जिससे बेरोज़गार ना हो!

7-डाक्टर भीम राव अम्बेडकर अस्पताल में स्टाफ़ नर्स भर्ती 16/11/2019 की भर्ती की सूची जारी होने के बाद लेटलतीफ़ी की जाँच कर फ़ाइनल लिस्ट जारी कर तत्काल भर्ती ली जाएँ! माँगो को लेकर स्वास्थ्य जी से चर्चा में बताया की मेकाहरा भर्ती ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी  भर्ती ,आयुष छात्र छात्राओं की परीक्षा पर विचार कर जल्द करने को कहाँ! एवं अन्य माँगी को जाँच कर कार्यवाही हेतु उच्च कमेटी में भेजा गया!

Comments

Popular posts from this blog

समाज सेवी अमर चंदनानी ने वार्ड 57 से भाजपा से की दावेदारी पेश

  रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के  प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं  । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।

वार्ड 57 से अमर चंदनानी भाजपा से प्रबल दावेदार, छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का भी मिल रहा है समर्थन

  रायपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर सभी ने कमर कस ली है इसी के चलते समाज सेवी अमर चंदनानी वार्ड 57 भगवती चरण शुक्ल वार्ड से भाजपा के प्रबल दावेदार माने जा रहें हैं । इसी बीच एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही की उन्हें पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का भी पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है । अमर समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना माना चेहरा है , ऐसे में देखने वाला विषय ये होगा कि उनके नाम पर मुहर लगती है अथवा नहीं ? वहीं इस विषय पर प्रदेश छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी का कहना है की अगर भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से कर्मठ समाजसेवी सशक्त प्रत्याशी अमर चन्दनानी को अगर भाजपा समाज से उम्मीदवार घोषित करेगी तो छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत परिवार पूर्ण रुप से सहभागिता देकर जीत सुनिश्चित करेगा। 

आगामी नगर निगम चुनाव लड़ सकते हैं प्रशांत गावरी

  रायपुर । आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है ऐसे में सभी समाज सेवी और राजनीतिक पार्टियों में अपने कैंडिडेट चुनने की होड़ मची हुई है । इसी को लेकर सूत्रों से खबर मिली है की रायपुर के वार्ड 48 से युवा समाज सेवी प्रशांत राज गावरी नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं । आपको बता दें दी कि प्रशांत समाज सेवा के क्षेत्र में समय समय पर अपना योगदान देते रहतें हैं ऐसे में उन्हें जनता द्वारा लाभ प्राप्त हो सकता है । अब देखने वाली बात ये होगी की किसी राजनीतिक दल द्वारा उन्हें टिकट दी जाती है या वे निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे ।