Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2021

लॉकडाउन के विकट समय में विजय सिंधी सेवा मंच लगातार कर रहा है बेज़ुबान पशुओं और जरूरतमंदो की सेवा

रायपुर। कोरोना महामारी व लॉकडाउन की वजह से जहाँ एक ओर पुरा प्रदेश जूझ रहा है वहीं विजय सिंधी सेवा मंच इन दिनों जरूरत मंदो व खास तौर पर बेज़ुबान पशुओं की सेवा में लगा हुआ है। आपको बता दें प्रदेश लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं विजय सिंधी सेवा मंच इन दिनों बेज़ुबानो और जरूरत मंदो को यथा शक्ति भोजन कराने में लगा हुआ है। आपको बता दें मंच के प्रमुख प्रशांत राज गावरी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इस खास सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने का कार्य भी कर रहें हैं। मंच के प्रमुख युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी ने बताया की हमारी के टीम लगातार 25 दिनों से अपने अपने घरों से भोजन तैयार कर जरूरतमंदो तक पहुँचाने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा जहाँ एक महामारी अभिशाप बनी हुई है वहीं लॉकडाउन की वजह से लोग बदहाली की हालत में आ चुके हैं। जहाँ एक ओर हमें लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक करना है, वहीं दूसरी ओर हमें बेज़ुबान ज़ुबान जीवों और गरीबों को बुखमर्री से भी बचाना है। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से कुणाल चंद्राकर, पलाश अडवाणी, विशाल कुकरेजा, पप्पु हिरनन्द जगवानी, प्रतीक गावरी व प...

Big Breaking :- 26 अप्रैल तक राजधानी में बढ़ाया गया लॉकडाउन

रायपुर। जिले में कोरोना की दूसरी लहर जमकर तबाही मचा रही है। दूसरी लहर की इस संक्रमण को रोकने के जिले में लॉकडाउन लगाया गया है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है। जिला प्रशासन ने जिले में लॉकडाउन को 7 दिन और बढ़ाने का फैसला किया है। इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है। इस आदेश के बाद अब लॉकडाउन 26 अप्रैल तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान जिले के नागरिको को राहत दी गई है। डोर टू डोर कालोनियों और बस्तियों में सुबह फल व सब्जियां मिलेंगे।

राजधानी रायपुर में शाम 6 बजे बंद होगा मार्केट, जिम, स्विमिंग पुल आगामी आदेश तक बंद, देखिये आदेश की कॉपी

रायपुर : कोरोना रोकथाम के लिए हुई हाई-लेवल मीटिंग के बाद जिला प्रशासन ने संकेत दिया गया था कि रायपुर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुल सकती है..! इसके लिए जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया है, आदेश के मुताबिक -  सभी प्रकार की स्थायी व अस्थायी दुकाने, शॉपिंग मॉल, डिपार्टमेंटल स्टोर, एवं व्यवसायिक प्रतिष्ठान सभी ठेला-गुमटी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक खुलेंगी।  रेस्टोरेंट/होटल/बार/ढाबा में डायनिंग, टेक-अवे एवं होम डिलीवरी सुबह 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक अनुमति रहेगी। पेट्रोल पंप एवं मेडिकल स्टोर उपरोक्त नियंत्रण से मुक्त रहेंगे। शहरी क्षेत्रों के सभी तरह के साप्ताहिक बाजार आगामी आदेश तक बन्द रहेंगे। तेलीबांधा, बूढ़ातालाब अन्य अन्य समस्त स्थलों, उद्यानों, मार्गो पर के आसपास की चौपाटी शाम 6 बजे तक संचालित की जाएगी। जिले की सभी देशी-विदेशी शराब दुकाने शाम 6 बजे तक संचालित की जा सकेगी। सिनेमा, मल्टीप्लेक्स रात 8 बजे संचालित किए जा सकेंगे। सभी जिम, स्विमिंग पूल आगामी आदेश तक बन्द रहेंगे। सभी व्यापारियों को अपनी दुकानों में  स्वयं फ्लेक्स लगाकर दुकान खोलने के सम्बंध में जा...

कोरोना को लेकर हुई बैठक समाप्त,दुकाने खुलेंगी सुबह 6 से शाम 6 बजे तक क्या, जानिए स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा ?

रायपुर। हाई लेवल मीटिंग में फिलहाल लॉकडाउन पर सहमति नहीं बन पाई है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि लॉकडाउन पर डिसीजन जिला प्रशासन लेगा। मंत्री सिंहदेव ने कहा है कि राजधानी की स्थिति जो है वो सबसे चिंताजनक है, उसके लिए बैठक की गई है। कल पॉजिटिव रेट 39 प्रतिशत था, रायपुर में बिस्तरों की समीक्षा की गई है। राज्य सरकार और जिला प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब रायपुर में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी। नाईट कर्फ्यू और भी ज्यादा सख्ती होगा। सार्वजनिक स्थानों पर घूमने वालों का मौके पर ही कोरोना टेस्ट और वैक्सीनेशन होगा। राजधानी रायपुर में फिलहाल लॉकडाउन नहीं लगेगा। राजधानी में कोरोना की बेकाबू हालत को लेकर बुलायी हाईलेवल मीटिंग खत्म हो गयी है। बैठक में राजधानी सहित प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में कोरोना की स्थिति को लेकर आज समीक्षा की गयी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे की मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग के अफसरों की बैठक में कोरोना के अलग-अलग बिंदुओं पर चर्चा की गयी। लॉकडाउन से फायदा कम नुकसान ज्यादा बैठक के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने ...

राजधानी रायपुर में कोरोना को लेकर आपात बैठक, लॉक डाउन को लेकर कुछ देर में आ सकता है फैसला

रायपुर 3 अप्रैल 2021। राजधानी में कोरोना मौत और मरीज दोनों के आंकड़ों में रिकार्ड तोड़ रहा है। कल राजधानी में हुई 15 मौतों के बाद प्रदेश में हड़कंप मच गया है। इधर प्रदेश में कोरोना के बेकाबू रफ्तार के बीच रायपुर में हाईलेवल मीटिंग शुरू हो गया है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, प्रभारी मंत्री रविद्र चौबे, महापौर एजाज ढेबर की मौजूदगी में जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग और निगम के अफसरों की बड़ी बैठक चल रही है। अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक राजधानी में कोरोना के हालात, ईलाज की व्यवस्था और लॉकडाउन की स्थिति पर बैठक में चर्चा हो रही है। बैठक में पुलिस विभाग के अधिकारी भी मौजूद हैं। दरअसल रायपुर में कल 1400 से ज्यादा मरीज मिलेथे, जो इस साल में सर्वाधिक मरीजों की संख्या है। वहीं 15 मौत आज तक कभी किसी जिले में नहीं हुई थी। इससे पहले एम्स, आंबेडकर अस्पताल, माना कोविड हास्पीटल में बेड भर जाने और वेंटिंलेटर-आक्सीजन के बेड के साथ आईसीयू में भी जगह नहीं बचे होने की जानकारी दी गयी थी। कोरोना की वजह से प्रदेश की आपात स्थिति के बीच आज ये बैठक हो रही है। बैठक में प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे भी ...