रायपुर। कोरोना महामारी व लॉकडाउन की वजह से जहाँ एक ओर पुरा प्रदेश जूझ रहा है वहीं विजय सिंधी सेवा मंच इन दिनों जरूरत मंदो व खास तौर पर बेज़ुबान पशुओं की सेवा में लगा हुआ है। आपको बता दें प्रदेश लगभग सभी जिलों में लॉकडाउन लगा हुआ है, वहीं विजय सिंधी सेवा मंच इन दिनों बेज़ुबानो और जरूरत मंदो को यथा शक्ति भोजन कराने में लगा हुआ है। आपको बता दें मंच के प्रमुख प्रशांत राज गावरी लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इस खास सेवा कार्य के लिए प्रेरित करने का कार्य भी कर रहें हैं। मंच के प्रमुख युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी ने बताया की हमारी के टीम लगातार 25 दिनों से अपने अपने घरों से भोजन तैयार कर जरूरतमंदो तक पहुँचाने का कार्य कर रही है, उन्होंने कहा जहाँ एक महामारी अभिशाप बनी हुई है वहीं लॉकडाउन की वजह से लोग बदहाली की हालत में आ चुके हैं। जहाँ एक ओर हमें लोगों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक करना है, वहीं दूसरी ओर हमें बेज़ुबान ज़ुबान जीवों और गरीबों को बुखमर्री से भी बचाना है। इस सेवा कार्य में मुख्य रूप से कुणाल चंद्राकर, पलाश अडवाणी, विशाल कुकरेजा, पप्पु हिरनन्द जगवानी, प्रतीक गावरी व प...
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com