Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2021

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारीयों ने संत साईं लालदास से मिलकर प्राप्त किया आशीर्वाद

  रायपुर। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने चकरभाटा सिंधु अमरधाम आश्रम के पुज्य संत साईं लालदास से मुलाक़ात कर शॉल व श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।युवा ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया की हर वर्ष चालीहा पर्व सिन्धी समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।इस वर्ष चालीहा पर्व के बाद साईं जी का रायपुर में प्रथम आगमन का अवसर था। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भमभानी,प्रदेश सचिव मनीष रामानी, प्रदेश सचिव पंकज मोहनानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत गावरी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश टहलयानी, सागर कुकरेजा,प्रतिक गावरी,प्रेम मेघजानी, वरुण हबलानी,जय राजपाल,यश नागवानी,हार्दिक देवानी,दीपक जादवानी आदि उपस्थित थे।

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने वीर शहीद हेमू कलानी चौक की प्रतिमा के जीर्णोद्धार करने हेतु महापौर को सौंपा ज्ञापन

रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में वीर शहीद हेमू कालाणी की 78वीं पुण्यतिथि के मौके पर पदाधिकारियों ने महापौर एजाज़ ढेबर को रायपुर के कचहरी चौक स्थित हेमू कालाणी चौक के जीर्णद्धार की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया कि महापौर एजाज ढेबर ने आश्वासन देते हुए कहा है की अतिशीघ्र चौक का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस दौरान ब्रिगेड के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं मुखी शंकरलाल वरनदानी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भमभानी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूरज जेठानी, प्रदेश सचिव मनीष रामानी, प्रदेश सचिव पंकज मोहनानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत गावरी, आकाश पंजवानी, प्रतीक गावरी, विजय राजपाल,यश नागवानी,दीपक जादवानी आदि सदस्य उपस्थित थे।

पुज्य शदाणी दरबार में आयोजित हुआ सामूहिक जनेऊ एवं विवाह समारोह

रायपुर । पुज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर में रविवार को सामूहिक जनेऊ संस्कार व सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया । आपको बता दें ये आयोजन लगातार 17वर्षों से किया जा रहा है । दरबार के संत साईं युधिष्ठिर लाल के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में इस वर्ष 5 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे व 40 बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ  । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर स्वामी विकानन्द भारती व पंडित रामचंद्र शास्त्रीगल मौजूद रहे । आयोजन में शदाणी सेवा मंडल रायपुर, दुर्ग, भिलाई के सेवादार सहित मुखिगण एवं समाज सेवी शामिल हुए ।

राष्ट्रगान के दौरान इस भारतीय क्रिकेटर की आँखों से छलके आंसू

  नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर शुरू हो गया है. बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. जहां टीम इंडिया नए साल में नए जोश के साथ मैदान पर उतरी लेकिन मोहम्मद सिराज ने नए साल में फैंस का दिल जीत लिया है. दरअसल, हर मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान गाया जाता है और सभी खिलाड़ी मैदान पर खड़े होते हैं. सिडनी टेस्ट मैच में भी परंपरा को निभाया गया. इसी दौरान टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थोड़े भावुक दिखे. भारत के राष्ट्रगान के वक्त मोहम्मद सिराज अपने जज्बातों पर काबू नहीं कर पाए और उनके आंखों से आंसू छलके गए. ✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN — cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021 सिराज की ये वीडियो कैमरे में कैद हुई जिसके बाद ये वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. मोहम्मद सिराज के इस अंदाज ने सभी फैंस को और भी ज्यादा भावुक कर दिया है.बता दें कि सिडनी टेस्ट में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/1 है. बारिश की वजह से खेल रोक दि...

नववर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सिन्ध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारीयों ने संतो से मुलाक़ात कर लिया आशीर्वाद

रायपुर । नवर्ष के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में संतो से मुलाक़ात कर आशीर्वाद लिया । इस अवसर पर शदाणी दरबार के पूज्य संत साईं युधिष्ठिर लाल जी, लिली चौक स्थित दुर्गा मंदिर के श्री सतगुरु अनन्तपुरी गोस्वामी जी एवं देवपूरी स्थित गोड़री धाम की अम्मा मीरादेवी जी को शॉल और श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया । सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवनी ने बताया की संतो द्वारा ब्रिगेड द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना की गई । इस अवसर पर ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भमभानी, प्रदेश सचिव मनीष रामानी, प्रदेश सचिव पंकज मोहनानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत गावरी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, सागर कुकरेजा, यश शर्मा, प्रतिक गावरी, प्रेम मेघजानी, वरुण हबलनी, विजय राजपाल, साहिल नागवानी, यश नागवानी, संतोष सचदेव आदि सदस्य गण उपस्थित थे । सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवनी ने बताया की संतो द्वारा ब्रिगेड द्वारा किए जा रहे समाजिक कार्यों की सराहना की गई ।