रायपुर। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेशाध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने चकरभाटा सिंधु अमरधाम आश्रम के पुज्य संत साईं लालदास से मुलाक़ात कर शॉल व श्रीफल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया।युवा ब्रिगेड के प्रदेश मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया की हर वर्ष चालीहा पर्व सिन्धी समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।इस वर्ष चालीहा पर्व के बाद साईं जी का रायपुर में प्रथम आगमन का अवसर था। इस अवसर पर राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश भमभानी,प्रदेश सचिव मनीष रामानी, प्रदेश सचिव पंकज मोहनानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत गावरी, वरिष्ठ सदस्य सुरेश टहलयानी, सागर कुकरेजा,प्रतिक गावरी,प्रेम मेघजानी, वरुण हबलानी,जय राजपाल,यश नागवानी,हार्दिक देवानी,दीपक जादवानी आदि उपस्थित थे।
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com