नई दिल्ली : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच सिडनी के मैदान पर शुरू हो गया है. बारिश की वजह से खेल रूका हुआ है. जहां टीम इंडिया नए साल में नए जोश के साथ मैदान पर उतरी लेकिन मोहम्मद सिराज ने नए साल में फैंस का दिल जीत लिया है.
दरअसल, हर मैच से पहले दोनों देशों का राष्ट्रगान गाया जाता है और सभी खिलाड़ी मैदान पर खड़े होते हैं. सिडनी टेस्ट मैच में भी परंपरा को निभाया गया. इसी दौरान टीम इंडिया के लिए दूसरा टेस्ट खेल रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज थोड़े भावुक दिखे. भारत के राष्ट्रगान के वक्त मोहम्मद सिराज अपने जज्बातों पर काबू नहीं कर पाए और उनके आंखों से आंसू छलके गए.
✊ #AUSvIND pic.twitter.com/4NK95mVYLN
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2021
सिराज की ये वीडियो कैमरे में कैद हुई जिसके बाद ये वीडियो क्रिकेट फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रही है. मोहम्मद सिराज के इस अंदाज ने सभी फैंस को और भी ज्यादा भावुक कर दिया है.बता दें कि सिडनी टेस्ट में सिराज ने ऑस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आउट किया है. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 21/1 है. बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया है.
टीम इंडिया ने पिछले साल का अंत जीत के साथ किया था और नए साल का आगाज भी जीत के साथ करना चाहती है. टीम इंडिया ने तीसरे टेस्ट के लिए कुछ बदलाव किए हैं. जैसे रोहित शर्मा को मौका दिया गया है और मयंक अग्रवाल को बाहर किया. चोटिल उमेश यादव की जगह नवदीप सैनी को डेब्यू करने का मौका मिला. अब चार मैच की टेस्ट सीरीज एक एक पर बराबर है इस टेस्ट सीरीज की पूरा तस्वीर साफ हो जाएगी लेकिन मोहम्मद सिराज की वीडियो ने करोड़ों फैंस का दिल जीत लिया है.
Comments
Post a Comment