रायपुर । पुज्य शदाणी दरबार तीर्थ रायपुर में रविवार को सामूहिक जनेऊ संस्कार व सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया । आपको बता दें ये आयोजन लगातार 17वर्षों से किया जा रहा है । दरबार के संत साईं युधिष्ठिर लाल के मार्गदर्शन में हुए इस आयोजन में इस वर्ष 5 जोड़े वैवाहिक बंधन में बंधे व 40 बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ । कार्यक्रम में मुख्य अथिति के तौर पर स्वामी विकानन्द भारती व पंडित रामचंद्र शास्त्रीगल मौजूद रहे । आयोजन में शदाणी सेवा मंडल रायपुर, दुर्ग, भिलाई के सेवादार सहित मुखिगण एवं समाज सेवी शामिल हुए ।
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment