राजधानी रायपुर से एक बेहद संगीन मामला सामने आया है. मोतीबाग स्थित प्रेस क्लब में एक किसान ने आत्महत्या की कोशिश की है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया में आग की तरह फैल रहा है. फिलहाल वह मेकाहार अस्पताल में भर्ती है. उसका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि किसान शासन-प्रशासन से नाराज चल रहा था. उसने प्रेस क्लब के सामने ही जान देने की कोशिश की है. वीडियो में वह कहता दिख रहा है “मेरा गांव हथबंद है. मेरा डेली रायपुर आना जाना है. मेरे सर पर खून सवार है. पहले मेरी सीडी चलाकर दिखाओ.” मिली जानकारी के मुताबिक, किसान का नाम सुभाष सरकार है. बीते दिनों उसने प्रेस क्लब में एक कॉन्फ्रेंस ली थी, जिसकी खबर प्रकाशित न होने से वह परेशान था. वह अपने साथ कीटनाशक दवाई लेकर पहुंचा था. जैसे तैसे उसे पकड़कर मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com