राजधानी रायपुर में 13 दिसम्बर को सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साईं लालदास के श्रीमुख से दिव्य सत्संग का किया जा रहा है आयोजन
रायपुर। सिंधु अमरधाम आश्रम के पूज्य संत साईं लालदास के मुख से दिव्य सत्संग आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन टैगोर नगर स्थित गुलाब दरबार में किया जा रहा है। आपको बता दें हर वर्ष सिन्धी समाज भगवान झूलेलाल का चालीहा पर्व बड़े धूमधाम से मनाता जाता है और हर वर्ष चालिहा चालिहा के पहले साईं जी द्वारा दिव्य सत्संग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चालिहा पर 16 दिसम्बर से शुरू होकर 24 जनवरी 2021 तक चलेगा। इस पर्व में सिन्धी समाज के लोग 40 दिनों तक अपने घरों में भगवान झूलेलाल की जल स्वरुप में पूजा अर्चना करते हैं। आपको बता दें की इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए आयोजन की तैयारी की जा रही है ।
Comments
Post a Comment