रायपुर । अंतर्राष्ट्रीय एम्बेसडर एवं समाजसेवी डॉ यशा वेगड़ को यूरोप की संस्था यूरोपियन रोमन अध्ययन और अनुसंधान बेलग्रेड सर्बिया गणराज्य ने डॉक्टर की मानक उपाधि से नवाज़ा । यह उपाधि यूरोप की संस्था यूरोपियन रोमन अध्ययन और अनुसंधान संस्था के चेयरमैन H.R.H Prince Acad. Amb Prof Dr. Bajram Haliti ने डॉक्टर की मानक उपाधि से सम्मानित किया । डॉ यशा वेगड़ की यह चौथी डॉक्टर मानक उपाधि है । अब तक उन्हें असम,USA और ब्राज़ील से दो उपाधि हासिल हुई है । डॉ यशा वेगड़ ने अपने सराहनीय कार्यो से अपने समाज,राज्य और अपने देश का नाम रोशन किया है । कोरोना काल में भी इन्होंने जुगी बस्तियों में,किन्नरों को भोजन,राशन एवं दवाइयां भी उपलब्ध कराई है । इन्हें कई अलग अलग एनजीओ द्वारा सम्मानित किया गया है । इन्हें राज्य,राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान भी प्राप्त हो चुके है । डॉ यशा वेगड़ हाल ही में WAC बुक ऑफ रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा चुकी है। कोरोना काल में उन्होंने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मान पत्र प्राप्त करते हुए इंटरनेशनल रिकॉर्ड होल्डर का खिताब भी हासिल कर अपने राज्य का नाम रोशन किया है ।
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment