रायपुर । 14 जनवरी को VIP रोड स्थित होटल ग्रेंड नीलम में समय सुबह 10 से रात्रि11 तक पावन पर्व मकर संक्रांति के दिन भव्य स्तर पर Kite Carnival आयोजित किया जाएगा, जिसमें पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में रखी जाएगी, मुख्य आकर्षण काइट मेकिंग जिसमें कि एक सोशल मैसेज देना अनिवार्य रहेगा व पतंग उड़ाने की कला सीखने के लिए पतंग बाज भी मौजूद रहेंगे, जिसमें कि किसी भी वर्ग के लोग भाग ले सकते है तथा ओपन माइक में भी बोलने का अवसर दिया जाएगा। अपनी पाककला के कौशल को आगे बढ़ाने के लिए फूड स्टाल की लगाए जाएंगे तथा व्यवसाय की दृष्टि से देखते हुए विभिन्न उत्पादों का भी स्टॉल रहेगा
कार्यक्रम की शुरुवात पूजा अर्चना के साथ की जाएगी व संध्या बेला में सिंधी पारंपरिक तिरमुरी या लोहड़ी का त्योहार मनाया जायेगा। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए संयोजक राजेंद्र पारख व ऋषभ जैन ने बताया कि, इसमें Singing, Dancing,कई गेम्स व क्वीज ,फैशन शो , लाइव बेंड ,ढोल का भी आयोजन किया जाएगा ।
Comments
Post a Comment