रायपुर । भगवान झूलेलाल के 40 दिवसीय चालीहा पर्व के अवसर सिंधु विकास समिति सद्भावना क्लब द्वारा 10 और 11 अगस्त को कलश यात्रा एवं बेहराना पूजन का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन शादानी दरबार के संत श्री युधिस्ठिरलाल व देवपुरी गोदड़ी वाला धाम की पूज्य संत अम्मा मिरादेवी के सानिध्य में 10 एवं 11 अगस्त शाम 7:30 बजे से आयोजित होगा । यह महाआयोजन का 29वा वर्ष है । आपको बता दें की यह आयोजन झूलेलाल मंदिर गली नं 6 गुरु रामदास नगर ईदगाह भाटा रायपुर में होगा ।
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment