Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2024

जोगी कांग्रेस के नेता सन्नी सिंह होरा जल्द हो सकते हैं कांग्रेस मे शामिल :— सूत्र

  रायपुर। पिछले दिनों से ये जोगी कांग्रेस के नेता सन्नी होरा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से उनके बँगले मे मुलाक़ात हुई जिससे ये कयास लगाया जा रहा की जल्द सन्नी सिंह होरा जोगी कांग्रेस छोड़ कांग्रेस मे अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे । आपको बता दे की जोगी कांग्रेस मे रहते हुए शहर उपाध्यक्ष पर काफ़ी समय से काबिज रहे सनी होरा को कांग्रेस प्रवेश मे एक बड़ी पद की जिम्मेदारी भी दी जा सकती हैं ।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत डाक घर से प्राप्त कर सकते हैं तिरंगा

  रायपुर, 10 अगस्त 2024।  भारतीय डाक विभाग द्वारा पिछले साल की तरह इस वर्ष भी 'घर -घर तिरंगा 'अभियान के तहत आम जनता को डाकघरों में 25 रुपए (पच्चीस रुपए) के निर्धारित मूल्य पर  राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाया जाएगा।  यह अभियान स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के महत्व और सम्मान के प्रति आम जनता में  और भी अधिक जागरूकता लाना  इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। अभियान के तहत देश भर के एक लाख 60 हजार डाकघरों में आम नागरिकों को 25 रुपए के निर्धारित मूल्य पर राष्ट्रीय ध्वज उपलब्ध करवाया जा रहा है।         डाक विभाग के प्रवर अधीक्षक, रायपुर संभाग हरीश कुमार महावर ने  आज  यहाँ बताया कि  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित प्रधान डाकघर सहित रायपुर शहर के गंज, पंडरी , टाटीबंध और शंकर नगर के  उप-डाकघरों में लोग 25 रुपए की दर से राष्ट्रीय ध्वज प्राप्त कर  सकेंगे। इनके अलावा  रायपुर संभाग के जिला मुख्यालय धमतरी और महासमुंद के मुख्य डाकघरों सहित भाटापारा, बलौदाबाजार, नेव...

सिंधु विकास समिति सद्भावना क्लब द्वारा कलश यात्रा एवं बेहराना पूजन का होगा आयोजन

 रायपुर । भगवान झूलेलाल के 40 दिवसीय चालीहा पर्व के अवसर सिंधु विकास समिति सद्भावना क्लब द्वारा 10 और 11 अगस्त को कलश यात्रा एवं बेहराना पूजन का आयोजन किया जा रहा है । यह आयोजन शादानी दरबार के संत श्री युधिस्ठिरलाल व देवपुरी गोदड़ी वाला धाम की पूज्य संत अम्मा मिरादेवी के सानिध्य में 10 एवं 11 अगस्त शाम 7:30 बजे से आयोजित होगा । यह  महाआयोजन का 29वा वर्ष है । आपको बता दें की यह आयोजन झूलेलाल मंदिर गली नं 6 गुरु रामदास नगर ईदगाह भाटा रायपुर में होगा ।