रायपुर। पिछले दिनों से ये जोगी कांग्रेस के नेता सन्नी होरा की पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से उनके बँगले मे मुलाक़ात हुई जिससे ये कयास लगाया जा रहा की जल्द सन्नी सिंह होरा जोगी कांग्रेस छोड़ कांग्रेस मे अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे । आपको बता दे की जोगी कांग्रेस मे रहते हुए शहर उपाध्यक्ष पर काफ़ी समय से काबिज रहे सनी होरा को कांग्रेस प्रवेश मे एक बड़ी पद की जिम्मेदारी भी दी जा सकती हैं ।
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com