CG Breaking :- प्रदेश में लॉक डाउन की अटकलें तेज़, जल्द ही जारी हो सकतें, इन जिलों में आज से नाईट कर्फ्यू
रायपुर। देश समेत प्रदेश में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है। जिसके चलते राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए हैं। जिन जिलों में पॉजेटिविट रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है। उन जिलों में नाइट कर्फ्यू (night curfue ) लगाने का आदेश जारी कर दिया जायेगा। ये नाईट कर्फ्यू (night curfue) रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। वहीं अब लॉक डाउन की अटकालें भी तेज हो गई हैँ।
छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं जो चार के करीब या चार से ज्यादा है। रायपुर में पॉजेटिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है, जबकि दुर्ग का पॉजेटिविटी रेट 4 के आसपास है। लिहाजा रायपुर (raipur ) में नाईट कर्फ्यू (night curfue) का आदेश जारी हो सकता है। वहीं दुर्ग (durg) में भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं। 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले जिले मसलन रायपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल और अन्य सार्वजनिक जगहों को प्रतिबंधित किया गया है। मास्क अब बाजार, दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य होगा।
Comments
Post a Comment