Skip to main content

Posts

Showing posts from January, 2022

कोरोना ब्रेकिंग-: बीजेपी के जिलाध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी कोरोना पॉजिटिव

  रायपुर। बीजेपी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक श्रीचंद सुंदरानी की तबीयत पिछले दो दिनों से खराब थी. कोरोना के लक्षण नजर आने पर उन्होंने घर पर खुद को आइसोलेट कर लिया था. एक दिन पहले ही उन्होंने RT PCR टेस्ट कराया और अब रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

राजधानी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश

 राजधानी में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, कलेक्टर ने जारी किया नया आदेश रायपुर। राजधानी में रात 9 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया था, लेकिन अब कलेक्टर सौरभ जैन ने आदेश में संशोधन किया है। एक घंटे की छूट दी है। अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर सौरभ जैन ने आदेश में लिखा कि ठेला, गुमटी और अन्य छोटे फुटपाथ व्यापारियों के द्वारा समयावधि के प्रस्तुत आवेदन पर विचार करते हुए उपरोक्त वर्णित आदेश की कंडिका 1 में रात्रिकालीन की अवधि को रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लागू किए जाने का आदेश दिया है। इसी तरह आदेश की कंडिका 5 में वैवाहिक कार्यक्रम मुहूर्त पर आधारित होने के कारण रात्रि 10 बजे की समयावधि को शिथिल किया जाता है, लेकिन विवाह में ध्वनि विस्तारक यंत्रो का उपयोग की अनुमति पूर्ववत रात्रि 10 बजे तक ही रहेगी। आबकारी विभाग द्वारा प्रदत्त अनुज्ञा की समय सीमा विभागीय नियम अनुसार रहेगी।  दरअसल, छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते कई जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है। इसी कड़ी में अब राजधानी रायपुर में भी नाइट कर्फ्यू के साथ कड़ी पाबं...

Breaking News :- राजधानी रायपुर में लॉक डाउन को लेकर आया फैसला, जानिए क्या हुआ निर्णय

रायपुर।  रायपुर में लॉकडाउन की अटकलों पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। राजधानी में कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। बढ़ते कोरोना केसेस को देखते हुए कोविड केयर सेंटर की संख्या बढ़ाई जाएगी। मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि फ़िलहाल रायपुर में लॉकडाउन जैसी स्थिति नहीं है, आगे की स्थिति को देखते हुए उस निर्णय पर विचार किया जायेगा। हम सुरक्षात्मक व्यवस्था को किस तरह सुदृढ़ और सुचारु करेंगे, इस पर आज बैठक में चर्चा हुई है.

CG Breaking :- प्रदेश में लॉक डाउन की अटकलें तेज़, जल्द ही जारी हो सकतें, इन जिलों में आज से नाईट कर्फ्यू

  रायपुर।   देश समेत प्रदेश में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने लगा है। जिसके चलते राज्य सरकार ने सभी कलेक्टर और एसपी को निर्देश जारी किए हैं। जिन जिलों में पॉजेटिविट रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है। उन जिलों में नाइट कर्फ्यू (night curfue ) लगाने का आदेश जारी कर दिया जायेगा। ये नाईट कर्फ्यू (night curfue) रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। वहीं अब लॉक डाउन की अटकालें भी तेज हो गई हैँ। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं जो चार के करीब या चार से ज्यादा है। रायपुर में पॉजेटिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है, जबकि दुर्ग का पॉजेटिविटी रेट 4 के आसपास है। लिहाजा रायपुर (raipur ) में नाईट कर्फ्यू (night curfue) का आदेश जारी हो सकता है। वहीं दुर्ग (durg) में भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं। 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले जिले मसलन रायपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल और अन्य सार्वजनिक जगहों को प्रतिबंधित किया गया है। मास्क अब बाजार, दुकानों व भीड़भाड़ वाली जगहों पर अनिवार्य होगा।

CG नाईट कर्फ्यू ब्रेकिंग :- रायपुर और रायगढ़ में आज से नाईट कर्फ्यू, जरूरत पड़ने पर लागु हो सकती धारा 144

 रायपुर, 4 जनवरी । कोरोना को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। सरकार ने रायपुर और रायगढ़ में नाइट कर्फ्यू लगाने कलेक्टरों को निर्देश दे दिया है। सरकार ने कलेक्टर, एसपी को भेजे निर्देश में कहा है कि चार फीसदी से अधिक पॉजिटिव रेट वाले जिलों में नाइट कर्फ्यू लगा दें। इस केटेगरी में सूबे के रायपुर और रायगढ़ जिले हैं, जहां चार फीसदी से अधिक पॉजिटिव दरें हैं। गृह विभाग के निर्देश के अनुसार इन दोनों जिलों में रात 10 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। प्रशासन चाहे तो धारा 144 प्रभावशील कर सकता है। इसके साथ ही दोनों जिलों में स्कूल, आंगनबाड़ी, लायब्रेरी, स्वीमिंग पुल पूर्णतः बंद रहेंगे

Breaking News :- राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजिटिविटी दर पहुंचा 7%, लग सकता है नाईट कर्फ्यू ?

  रायपुर 4 जनवरी 2022।   छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़े मामले के बीच प्रदेश सरकार ने सख्ती के आदेश जारी कर दिये हैं। राज्य सरकार की तरफ से सभी कलेक्टर और एसपी को इस बाबत निर्देश दिये गयेहैं। राज्य सरकार ने कहा है कि जिन जिलों में पॉजेटिविट रेट 4 प्रतिशत से ज्यादा है, उन जिलों में नाइट कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी कर दिया गयाहै। ये नाईट कर्फ्यू रात के 10 बजे से सुबह के 6 बजे तक होगा। छत्तीसगढ़ में अभी सिर्फ दो ही जिले हैं जो चार के करीब या चार से ज्यादा है। रायपुर में पॉजेटिविटी रेट 7 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है, जबकि दुर्ग का पॉजेटिविटी रेट 4 के आसपास है। लिहाजा रायपुर में नाईट कर्फ्यू का आदेश जारी हो सकता है। वहीं दुर्ग में भी कड़े प्रतिबंध लागू किये जा सकते हैं। 4 प्रतिशत से ज्यादा पॉजेटिविटी रेट वाले जिले मसलन रायपुर में स्कूल, आंगनबाड़ी सेंटर, लाइब्रेरी, स्वीमिंग पुल और अन्य सार्वजनिक जगहों को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं अन्य जिलों की की बात करें तो रैली, भीड़, बड़े आयोजन जिसमें समाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन के साथ-साथ खेलकूद के आयोजन है उस पर प्रतिबंध लगा दिया गय...

Corona Breaking-: राजधानी रायपुर मे कोरोना का बड़ा विस्फोट,जानिए प्रदेश मे कितने नये मरीज मिले

  आज फिर से रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़ सहित प्रदेश में कोरोना का भयानक रूप, आज प्रदेश में कई महीनों बाद तिहरा शतक के पास नए मरीज