छत्तीसगढ़ रिजल्ट ब्रेकिंग: 12वीं बोर्ड के रिजल्ट हो सकते है आज घोषित? तैयारियां लगभग पूरी
रायपुर/छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल जल्द ही 12वीं का रिजल्ट घोषित कर सकता है. कोरोना के कारण छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने 12वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर थी, जिसके नतीजे अब जारी किए जाने हैं. वहीं बोर्ड के सूत्रों की मानें तो आज यानी की 24 जुलाई को 12वीं का रिजल्ट कभी भी जारी किया जा सकता है. वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के सचिव डॉ. गोयल ने बताया कि रिजल्ट पर काम लगभग अंतिम चरण में है.
संभवत: रिजल्ट आज भी जारी हो सकता है या फिर सोमवार व मंगलवार को. उन्होंने बताया कि रिजल्ट जल्द ही घोषित कर दिया जाएगा. बता दें कि छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं का रिजल्ट पहले ही घोषित कर चुका है. 10वीं का रिजल्ट सौ फीसदी पास प्रतिशत के साथ घोषित किया गया था. किसी भी छात्र को फेल नहीं किया गया था
Comments
Post a Comment