पबजी मोबाइल का नया अवतार बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया भारत में अब फाइनल लॉन्च हो गया है। इससे पहले Battlegrounds Mobile India का बीटा वर्जन रिलीज हुआ था जो कि प्री-रजिस्टर्ड यूजर्स के लिए था। अब कोई भी गूगल प्ले-स्टोर से Battlegrounds Mobile India को डाउनलोड कर सकता है, हालांकि आईओएस यूजर को अभी इंतजार करना होगा। गेम को डेलवप करने वाली कंपनी क्राफ्टोन ने फेसबुक के जरिए सभी के लिए गेम के उपलब्ध होने की जानकारी दी है।
यदि आप नए यूजर हैं तो आपको गेम को गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड करना होगा, वहीं यदि आप अर्ली एक्सेस में शामिल थे तो आपको सिर्फ प्ले-स्टोर से गेम को अपडेट करना होगा। कंपनी ने थर्ड पार्टी से या एपीके फाइल को डाउनलोड ना करने की सलाह दी है। Battlegrounds Mobile India गेम खेलने वाले यूजर्स 19 अगस्त तक रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। गेम में लॉगिन मोबाइल ओटीपी के जरिए होगी। नया गेम भी काफी हद पबजी मोबाइल जैसा ही है।
Comments
Post a Comment