रायपुर। राजधानी रायपुर का मौसम दोपहर बाद सुहावना हो चला है। दोपहर बाद गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश होने लगी। इधर मौसम विभाग ने भी आने वाले चार घंटों में भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने कहा है कि अगले 4 घंटों में प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बिजली गिरने की अति संभावना है। मौसम विज्ञानी चंद्रा ने बलरामपुर, जशपुर, सरगुजा, सूरजपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, कवर्धा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, महासमुंद, बालोद,धमतरी, गरियाबंद, कांकेर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा और इससे लगे जिलों लिए चेतावनी जारी की है। इन जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा और बिजली गिरने की अति संभावना है।
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment