Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

चेट्रीचंड्र की तैयारी ज़ोरों पर, घर - घर विराजेंगे भगवान झूलेलाल

  चेट्रीचंड्र की तैयारी ज़ोरों पर, घर - घर विराजेंगे भगवान झूलेलाल       रायपुर। राष्ट्रीय सिंध ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष विशाल कुकरेजा के नेतृत्व में सिंधी समाज के ईष्टदेव भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस चेट्रीचंड्र के अवसर पर प्रदेश के 18 जिलों में भगवान झूलेलाल की निःशुल्क प्रतिमा व फोटो फ्रेम वितरण किया जायेगा। आज सिंध युवा ब्रिगेड के पदाधिकारियों ने मूर्ति निर्माण कार्य का जायज़ा लिया। इस अवसर पर वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, प्रदेश प्रवक्ता प्रशांत राज गावरी, योगेश भाटिया, सागर कुकरेजा, वरुण हबलानी, यश नागवानी, प्रतिक गावरी,अंकित बसंतवानी,हितेश खेलवानी आदि उपस्थित थे। ब्रिगेड द्वारा मूर्ति वितरण का कार्य 05 अप्रैल से शुरू किया जाएगा, वहीं 09 अप्रैल से भगवान झूलेलाल जी की मूर्तियों की स्थापना की जायेगी। रायपुर में निशुल्क  मूर्तियों प्राप्त करने के लिए इनसे संपर्क करे। 1.तेलीबांधा में गुल्लू हिंदुजा। 2 कटोरा तालाब में निखिल मोटवानी। 3 महावीर नगर में प्रतीक गावरी। 4 अमलीडीह में योगेश भाटिया। 5 लाखेनगर में सचिन वाधवानी। 6 पंडरी में पवन हबलानी। 7 देवेंद्र नगर में धने...

मुख्यमंत्री ने ली बैठक कोरोना के बढ़ते मामले हैं चिंता का विषय, प्रदेश में लगेगा नाईट कर्फ्यू

  रायपुर ।   छत्तीसगढ़ में बढ़ते कोरोना संक्रमण से चिंतित प्रदेश की भूपेश सरकार की कैबिनेट बैठक समाप्त हो गई है । प्रदेश की सरकार ने स्पष्ट रूप से लॉकडाउन नहीं लगाने का फैसला लिया है। कैबिनेट में पारी संगठनों के साथ प्रदेश के बाजारों को रात 9:00 बजे तक बंद करने का फैसला लिया है। संक्रमण पर रोक लगाने के लिए लिए जरूरी होने पर नाईट कर्फ्यू लगाने का अधिकार कलेक्टरों को दिया गया है। होटल, रेस्तरां 10 बजे हो जायेंगे बंद 10:00 बजे तक सभी रेस्टोरेंट्स पर बैठक व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। इसी क्रम में रात 11:00 बजे तक भोजन टेकअवे की व्यवस्था जारी रहेगी ।   वैक्सिनेशन में तेजी लाने के दिए निर्देश  बैठक में राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोविड-19 टीकाकरण की समीक्षा की गई है। समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वैक्सिनेशन में तेजी लाने और संक्रमण रोकने के लिए जारी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन कराए जाने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने कंटेंटमेन जोन में सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं। इस अवसर पर बैठक में स्वास्थ्य मंत्री वीडियो कांफ्रेंसिंग से जुड़े। मुख्यमंत्री नि...