जय झूलेलाल जी ,,, जय ज्योतिन वारे जी
साँई जी की प्यारी साध संगत जीआपको बताते हुये खुशी हो रही है की हर साल की तरह इस साल भी सिँधु अमरधाम आश्रम में 3 दिवशीय मेला मनाया जयेगा आप सभी सहपरिवार सादर आमँत्रीत है 🙏
आमंत्रण ... 15 ,16 ,व 17 नवंबर 2020 पूज्य मेला साहेब
*15 नवम्बर दिन रविवार*
*दोपहर 3 से 6 बजे तक*
*भक्त माल कथा पण्डितअमर कृष्ण महराज जी के श्री मुख से ...*
*16 नवम्बर 2020 दिन सोमवार*
*चंद्र जो मेलों धूम धाम से मनाया जयेगा*
*सुबह 11 बजे - बहराणे साहेब की आरती*
*दोपहर 1 बजे - आम भण्डारा साहेब*
*श्री भक्त माल कथा -*
*पंडित अमर कृष्ण महराज जी के श्री मुख से* *रात्री 7 बजे से 10 बजे तक*
*चन्ड्र की रात भक्तिमत्र कार्यक्रम पश्चायत भण्डरा*
*17 नवम्बर 2020दिन मंगलवार*
दोपहर 2 बजे से ....
*श्री भक्त माल कथा -पंडित अमर कृष्ण म महराज जी के श्री मुख से ।*
*सांय 5 बजे से -:*
*संत साँई लालदास साहेब जी के श्री मुख से सतसंग रुपी अमृत वर्षा पश्चयात पल्लव साहेब*
नोट :-
*Covoid 19 के दौरान मन्दिर परिसर के नियम व निर्देश*
1, मन्दिर परिसर मे आने से पूर्व अपने हाथ अच्छी तरह से धोए और सैनेटाईज करे ।
2, बिना मास्क के मन्दिर मे प्रवेश ना करे ।
3, मन्दिर परिसर मे ज्यादा भीड़ ना करे 2 गज की दूरी बना कर रखे।
4, मन्दिर परिसर की कीसी भी वस्तु या भगवान की मूर्ती को स्पर्श न करे ।
5, साँई जी को चरण छूकर प्रणाम न करे , बस दूर से ही जय झूलेलाल बोलकर सम्बोधन करे।
*सेवा मे :-*
*श्री सिन्धु अमरधाम आश्रम चकरभाटा*
9425204537 , 9300558000, 9039812223,
*जय झूलेलाल जी*
*जय बाबा गुरमुख दास साहेब जी*
आपका हर दिन मंगलमय हो,
🙏
Comments
Post a Comment