Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

साईं लालदास द्वारा गोंदिया में किया गया दिव्य सत्संग

गोंदिया। बाबा गुरमुखदास सेवा समिति के तत्वाधान में सिंधु अमरधाम आश्रम के संत साईं लालदास के श्रीमुख से गोंदिया में दिव्य सत्संग का आयोजन किया गया। आपको बता दें हर वर्ष सिन्धी समाज भगवान झूलेलाल का चालीहा पर्व बड़े धूमधाम से मनाता जाता है और हर वर्ष चालिहा चालिहा के पहले साईं जी द्वारा दिव्य सत्संग का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चालिहा पर 16 दिसम्बर से शुरू होकर 24 जनवरी 2021 तक चलेगा। इस पर्व में सिन्धी समाज के लोग 40 दिनों तक अपने घरों में भगवान झूलेलाल की जल स्वरुप में पूजा अर्चना करते हैं। आपको बता दें की इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते  हुए आयोजन की तैयारी की जा रही है । 

चकरभाटा झूलेलाल मंदिर का वर्षिकउत्सव 15 से 17 तक

 जय झूलेलाल जी ,,, जय ज्योतिन वारे जी   साँई जी की प्यारी साध संगत जीआपको बताते हुये खुशी हो रही है की हर साल की तरह इस साल भी सिँधु अमरधाम आश्रम में 3 दिवशीय मेला मनाया जयेगा आप सभी सहपरिवार सादर आमँत्रीत है 🙏 आमंत्रण ... 15 ,16 ,व 17 नवंबर 2020 पूज्य मेला साहेब  *15 नवम्बर दिन रविवार* *दोपहर 3 से 6 बजे तक* *भक्त माल कथा पण्डितअमर कृष्ण महराज जी के श्री मुख से ...* *16 नवम्बर 2020 दिन सोमवार* *चंद्र जो मेलों धूम धाम से मनाया जयेगा* *सुबह 11 बजे - बहराणे साहेब की आरती* *दोपहर 1 बजे - आम भण्डारा साहेब* *श्री भक्त माल कथा -* *पंडित अमर कृष्ण महराज जी के श्री मुख से*  *रात्री 7 बजे से 10 बजे तक* *चन्ड्र की रात भक्तिमत्र कार्यक्रम पश्चायत भण्डरा* *17 नवम्बर 2020दिन मंगलवार* दोपहर 2 बजे से .... *श्री भक्त माल कथा -पंडित अमर कृष्ण म महराज जी के श्री मुख से ।* *सांय 5 बजे से -:* *संत साँई लालदास साहेब जी के श्री मुख से सतसंग रुपी अमृत वर्षा पश्चयात पल्लव साहेब* नोट :-  *Covoid 19 के दौरान मन्दिर परिसर के नियम व निर्देश* 1, मन्दिर परिसर मे आने से पूर्व अपने हाथ अच...