राजधानी रायपुर में दुकानों, होटल, व अन्य व्यवसाय के संचालन के समय सीमा की हटी पाबन्दी, कलेक्टर ने जारी किया आदेश
रायपुर। राजधानी रायपुर में त्यौहारी सीज़न को देखते हुए दुकान, होटल व अन्य व्यवसाय के संचालन के समय सीमा की पाबन्दी हटा दी गई है। उल्लेखनीय है की पहले दुकानों के लिए 8 बजे तक संचालन की अनुमति थी व होटल व रेस्टोरेंट के संचालन की रात 10 तक थी, किन्तु अब यह पाबन्दी हटा दी गई है, अब बाज़ार सामान्य दिनों की तरह खुल और बंद सकेगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर एस. भारतीदासन ने आदेश जारी कर दिया है।
![]() |
Add caption |
Comments
Post a Comment