यूँ तो अपने सिगरेट का धुआँ उड़ाते हुए बहुत से लोगों को देखा होगा, लेकिन क्या अपने कभी केकड़े को सिगरेट पीते हुए देखा है ? अगर नहीं तो ये वीडिओ आपको हैरत में डाल देगा। इन एक वीडिओ सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेंडिंग कर करहा है । इस वीडिओ में एक केकड़ा मनमौजी अंदाज़ में सिगरेट के कश लगता हुआ नज़र आ रहा है, जिसने भी ये वीडियो देखा हैरत में पड़ गया, लोगों को केकड़े का यह मनमौजी अंदाज़ खूब पसंद आरहा है ।
रायपुर। आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चुकी है । इसी के चलते वार्ड 57 से समाज सेवी अमर चंदनानी ने भाजपा से दावेदारी पेश की है । आपको बता दें अमर वर्तमान में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश सचिव हैं व एवं समाज सेवा बेहद सक्रिय हैं । हालांकि वे सांसद बृजमोहन अग्रवाल के करीबी भी माने जाते हैं । अब देखने वाला विषय ये होगा की उन्हें भाजपा द्वारा टिकट दी जाती है या नहीं ।
Comments
Post a Comment