रायपुर | प्रदेश और जिलों में लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया में फिर एक बार पुरानी खबर की स्क्रीन शॉट को आधार बनाकर जनता के बीच भ्रम फैलाया जा रहा है। सोशल मीडिया में स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की तस्वीर के साथ लॉकडाउन की पुरानी खबर को शेयर कर कहा जा रहा है कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 14 दिन के लिए लॉकडाउन बढ़ाने की सिफारिश की गई है, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। ये खबर पूरी तरह से फेक और झूठी है।
राजधानी में 28 सितंबर तक लॉकडाउन है। मंत्री मोहम्मद अकबर के अनुसार 28 सितंबर को ही कोरोना समेत लॉकडाउन के मामलों की समीक्षा की जाएगी उसके बाद ही आगे के लिए निर्देश जारी होंगे। फिलहाल लॉकडाउन बढ़ाने को लेकर कोई बात नहीं कही गई है। स्वास्थ्य विभाग या फिर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने मौजूदा दौर में ऐसा कोई भी बयान या आदेश जारी नहीं किया है।
Comments
Post a Comment