रायपुर । 14 जनवरी को VIP रोड स्थित होटल ग्रेंड नीलम में समय सुबह 10 से रात्रि11 तक पावन पर्व मकर संक्रांति के दिन भव्य स्तर पर Kite Carnival आयोजित किया जाएगा, जिसमें पतंग उड़ाने की प्रतियोगिता विभिन्न वर्गों में रखी जाएगी, मुख्य आकर्षण काइट मेकिंग जिसमें कि एक सोशल मैसेज देना अनिवार्य रहेगा व पतंग उड़ाने की कला सीखने के लिए पतंग बाज भी मौजूद रहेंगे, जिसमें कि किसी भी वर्ग के लोग भाग ले सकते है तथा ओपन माइक में भी बोलने का अवसर दिया जाएगा। अपनी पाककला के कौशल को आगे बढ़ाने के लिए फूड स्टाल की लगाए जाएंगे तथा व्यवसाय की दृष्टि से देखते हुए विभिन्न उत्पादों का भी स्टॉल रहेगा कार्यक्रम की शुरुवात पूजा अर्चना के साथ की जाएगी व संध्या बेला में सिंधी पारंपरिक तिरमुरी या लोहड़ी का त्योहार मनाया जायेगा। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए संयोजक राजेंद्र पारख व ऋषभ जैन ने बताया कि, इसमें Singing, Dancing,कई गेम्स व क्वीज ,फैशन शो , लाइव बेंड ,ढोल का भी आयोजन किया जाएगा ।
रायपुर। नगर निगम चुनाव को लेकर सभी ने कमर कस ली है इसी के चलते समाज सेवी अमर चंदनानी वार्ड 57 भगवती चरण शुक्ल वार्ड से भाजपा के प्रबल दावेदार माने जा रहें हैं । इसी बीच एक और बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही की उन्हें पूज्य छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत का भी पूर्ण रूप से सहयोग मिल रहा है । अमर समाज सेवा के क्षेत्र में एक जाना माना चेहरा है , ऐसे में देखने वाला विषय ये होगा कि उनके नाम पर मुहर लगती है अथवा नहीं ? वहीं इस विषय पर प्रदेश छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के प्रदेश अध्यक्ष महेश दरयानी का कहना है की अगर भगवतीचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 57 से कर्मठ समाजसेवी सशक्त प्रत्याशी अमर चन्दनानी को अगर भाजपा समाज से उम्मीदवार घोषित करेगी तो छत्तीसगढ़ सिन्धी पंचायत परिवार पूर्ण रुप से सहभागिता देकर जीत सुनिश्चित करेगा।