Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2024

सिंधी व्लॉगर का क्विज़ कॉमपेटीशन बना चर्चा का विषय

रायपुर। सिंधी व्लॉगर द्वारा इन दिनों सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आगामी चेट्री चंड्र पर्व के अवसर एक क्विज़ कॉमपेटीशन का आयोजन किया गया है जो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है ।  समाज के हर वर्ग के लोग इस कॉमपेशन में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। आयोजक डिजिटल इनफ़्लूएनसर प्रशांत राज गावरी का कहना है की इस आयोजन को करने का जो उनका उद्देश्य था वो सार्थक होता हुआ अब नज़र आ रहा है। उनका कहना है की आज की जो यंग जनरेशन और बच्चों को सिंधी समाज के रीति रिवाज़ो और पर्वो के बारे में पता नहीं था ऐसी बातों को यह डिजिटल क्विज़ कॉमपेटीशन उन तक पहुँचाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन चुका है । इस आयोजन में समाज के लोग देश विदेश से भाग ले रहे हैं। यह आयोजन लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है । आपको बता दें इसमें जितने वाले 5 लकी विजताओं को दी जाएगी भगवान झूलेलाल की चांदी से निर्मित प्रतिमा ।