Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2022

सिंधी समाज का गर्व विश्व की सबसे ऊँची भगवान झुलेलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 29 मार्च को

 सिंधी समाज का गर्व विश्व की सबसे ऊँची भगवान झुलेलाल की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा 29 मार्च को    रायपुर । राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर केनाल रोड पर भगवान झुलेलाल की प्रतिमा का निर्माण कार्य सम्पन्न हो चुका है, आपको बता दें की यह विश्व की पहली प्रतिमा है जिसकी ऊंचाई 56 फुट है । चेट्री चन्ड्र पर से पहले 29 मार्च को संतों महात्माओं के सानिध्य में इस प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा होगी जो सिंधी समाज के लिये गौरव साबित होगी। इसके आलावा प्रतिमा आस पास कुंड का निर्माण कार्य जोरों भी चल रहा है जिसमें जलीय जीव और तरह तरह की मछलियां इसमें रखी जाएंगी। भगवान झुलेलाल वरुण देव के अवतार माने जातें हैं सर्व सिंधी समाज की वरुण देव पर बड़ी ही आस्था रखता है। 29 मार्च को सुबह 11 बजे हवन पूजन के साथ साथ कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी, तत्पश्चात आम भंडारा, स्कूटर-बाइक रैली, बहराणे साहेब जो पूजन किया जाएगी। उक्त जानकारी झुलेलाल सेवा समिति के अध्यक्ष गिरीश लहेजा ने दी ।