रायपुर। विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा आगामी चेट्री चंड्र पर्व पर शासन से मांग की गई है की इस दिन समस्त प्रदेश में मास - मटन, शराब व अन्य मादक द्रव्यों की दुकानों को बंद रखा जाये व साथ ही साथ सरकारी छुट्टी की भी घोषणा की जाये, इसी को देखते हुए मंच द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के संस्थापक व युवा समाज सेवी प्रशांत राज गावरी ने बताया की इस पर्व पर व इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी पर समस्त सिंधी समाज की बड़ी ही आस्था है, इसी को देखते हुए समस्त सिंधी समाज की ओर से मंच द्वारा उक्त मांग की गई है । ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से मंच के वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, प्रतीक राज गावरी, मोनू आहूजा, गिरीश लहेजा, सुनीता नागरानी, पप्पू हिरनन्द जगवानी प्रशांत राज गावरी मौजूद थे ।
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com