Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2022

विजय सिंधी सेवा मंच ने की चेट्री चंड्र पर्व पर मास – मटन व शराब दुकाने बंद करने की मांग

रायपुर। विजय सिंधी सेवा मंच द्वारा आगामी चेट्री चंड्र पर्व पर शासन से मांग की गई है की इस दिन समस्त प्रदेश में मास - मटन, शराब व अन्य मादक द्रव्यों की दुकानों को बंद रखा जाये व साथ ही साथ सरकारी छुट्टी की भी घोषणा की जाये, इसी को देखते हुए मंच द्वारा आज मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। मंच के संस्थापक व युवा समाज सेवी प्रशांत राज गावरी ने बताया की इस पर्व पर व इष्ट देव भगवान झूलेलाल जी पर समस्त सिंधी समाज की बड़ी ही आस्था है, इसी को देखते हुए समस्त सिंधी समाज की ओर से मंच द्वारा उक्त मांग की गई है । ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से मंच के वरिष्ठ सदस्य सुरेश तहल्यानी, प्रतीक राज गावरी, मोनू आहूजा, गिरीश लहेजा, सुनीता नागरानी, पप्पू हिरनन्द जगवानी प्रशांत राज गावरी मौजूद थे ।

Big Breaking:-महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 38 एजेंडो पर चर्चा हुई। कटोरा तालाब नाम बदल कर सिंधी समाज के इष्ट देवता झूलेलाल जी के नाम पर रखा जायेगा

 रायपुर। महापौर एजाज ढेबर मार्च के अंत में रायपुर नगर निगम का साल 2022-23 का बजट पेश करेंगे। महापौर एजाज ढेबर की अध्यक्षता में हुई एमआईसी की बैठक में 38 एजेंडो पर चर्चा हुई। इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि राजधानी के कटोरा तालाब का नाम बदलकर झूलेलाल जी के नाम पर रखा जाएगा। इस संबंध में बैठक में प्रस्ताव पास हुआ है. वहीँ संपत्तिकर नही चुकाने वालों की संपत्ति की कुर्की होगी. बैठक में राजधानी के पवित्र स्थल महादेव घाट के नाम बदलने का प्रस्ताव गिरा। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि नगर निगम के पास पर्याप्त फंड है। निगम का खजाना खाली नहीं हुआ है। नगर निगम के सभी कर्मचारियों को वेतन बटना शुरू हो गया है. लोगो को उनकी तनख्वाह मिल रही है। उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम का इस बार का बजट कई योजनाओं से भरा होगा। जल्द ही इसका डेटा भी पेश कर दिया जाएगा। इस बार का बजट मार्च के अंत में प्रस्तुत किया जाएगा।

विजय सिंधी सेवा के प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक राज गावरी ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनायें

विजय सिंधी सेवा के प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक राज गावरी ने दी बसंत पंचमी की शुभकामनायें रायपुर। युवा समाज सेवी एवं विजय सिंधी सेवा मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रतीक राज गावरी ने 05 फरवरी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई दी है । उन्होंने ने अपने बधाई संदेश में कहा है कि बसंत पंचमी से बसंत ऋतुराज का आगमन होता है, इस समय प्रकृति अपना सर्वाेच्च निखार लिए होती है इसलिए बसंत पंचमी को हरियाली और फसल के त्यौहार के रूप में भी मनाते हैं। इस दिन विद्या, कला और संगीत की देवी मां सरस्वती की आराधना भी की जाती है।  युवा समाज सेवी प्रतीक राज गावरी ने इस अवसर पर कामना की है कि ऋतु परिवर्तन के साथ यह पर्व सभी के जीवन में नई उमंग, ऊर्जा और उत्साह का संचार लेकर आए।