पूज्य सिंधी पंचायत महिला विंग लगाया गया आयुष्मान कार्ड शिविर रायपुर। छत्तीसगढ़ पूज्य सिंधी पंचयात महिला विंग द्वारा एक दिवसीय आयुष्माम कार्ड योजना शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर टैगोर नगर स्थित बाबा गुलाब मंदिर मे किया गया था जिसमे बड़ी संख्या मे नागरिकों को इस शिविर का लाभ मिला। इस अवसर महिला विंग अध्यक्ष भावना कुकरेजा, निशा खेमानी, पायल तलरेजा, सुनीता नागरानी, पायल जसवानी, अंशिता मनुजा एवं आदि सदस्य मौजूद थीं ।
For Advertisement & News Email:- vijayrathmedia@gmail.com