रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश विशाल कुकरेजा द्वारा आज एक और नई कार्यकरणी का गठन किया गया। आपको बता दें इससे पहले प्रदेश के 16 जिलों की सूची निकाली गई थी व आज और दो जिलों बालोद और कोरिया से पदाधीकारी चुने गए हैं । ब्रिगेड के मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया की राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड का मुख्य लक्ष्य समाज को एकता के सूत्र में पिरोना है, वर्तमान में यह संस्था प्रदेश स्तर पर कार्य कर रही है व आने वाले कुछ समय राष्ट्र स्तर पर कार्य करने की योजना बना रही है। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा गठित नई कार्यकरणी :- प्रदेश उपाध्यक्ष 1.श्री नितिन चैनानी, बालोद 2. श्री संजय रोचलानी, कोरिया प्रदेश महासचिव 1. श्री पंकज वाधवानी, बालोद 2. श्री सौरभ थारवानी, कोरिया प्रदेश सचिव 1. श्री दीपक नारंग, बालोद 2. श्री अंशु लालचंदानी, बिलासपुर 3. श्री दौलत वाधवानी, धमतरी 4. श्री निखिल छत्तानी, कोरिया प्रदेश सह सचिव 1. श्री विशाल माधवानी, बालोद 2. श्री मनीष वासवानी, कोरिया प्रदेश प्रवक्ता 1. श्री अमित तलानी, कोरिया समस्त जिला व शहर अध्यक्षों की सूची ...