Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

Crime :- राजधानी के निजी होटल में युवक युवतियों ने लोगों से की हॉकी और डंडो से मारपीट

रायपुर। मामला रायपुर के vip रोड स्तिथ ग्रैंड इम्परियल का है, जहाँ 15-20 से लड़के लड़कियों ने होटल में बैठे लोगों को हॉकी और डंडे से मरना शुरू कर दिया। मारपीट करने वाले सभी लड़के लड़किया भिलाई के बताये जा रहे हैं। पुलिस ने अमन सोनी, हर्ष सोनी, सहित तीन लोगों को गिरफ़्तार कर मामले की जाँच कर रही है।

राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड कि एक और नयी कार्यकरणी की गई गठित

  रायपुर । राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड के प्रदेश विशाल कुकरेजा द्वारा आज एक और नई कार्यकरणी का गठन किया गया। आपको बता दें इससे पहले प्रदेश के 16 जिलों की सूची निकाली गई थी व आज और दो जिलों बालोद और कोरिया से पदाधीकारी चुने गए हैं । ब्रिगेड के मीडिया प्रभारी अंकित बसंतवानी ने बताया की राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड का मुख्य लक्ष्य समाज को एकता के सूत्र में पिरोना है, वर्तमान में यह संस्था प्रदेश स्तर पर कार्य कर रही है व आने वाले कुछ समय राष्ट्र स्तर पर कार्य करने की योजना बना रही है। राष्ट्रीय सिंध युवा ब्रिगेड द्वारा गठित नई कार्यकरणी :-  प्रदेश उपाध्यक्ष 1.श्री नितिन चैनानी, बालोद 2. श्री संजय रोचलानी, कोरिया प्रदेश महासचिव 1. श्री पंकज वाधवानी, बालोद 2. श्री सौरभ थारवानी, कोरिया प्रदेश सचिव  1. श्री दीपक नारंग, बालोद 2. श्री अंशु लालचंदानी, बिलासपुर 3. श्री दौलत वाधवानी, धमतरी 4. श्री निखिल छत्तानी, कोरिया प्रदेश सह सचिव  1. श्री विशाल माधवानी, बालोद 2. श्री मनीष वासवानी, कोरिया प्रदेश प्रवक्ता 1. श्री अमित तलानी, कोरिया  समस्त जिला व शहर अध्यक्षों की सूची ...

रिश्वत लेते हुए ASI का वीडियो हुआ वायरल, देखे वीडियो

  जांजगीर ।  रिश्वतखोर एएसआई की शिकायत मिलने के बाद एसपी ने तत्काल प्रभाव से उसे सस्पेंड कर दिया है। एसआई का कुछ दिनों पहले ही रिश्वत लेते हुये एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसके बाद ये कार्रवाई की गयी है। निलंबित एएसआई का नाम आरपी बघेल है, जो जांजगीर थाने में पदस्थ था। जानकारी के मुताबिक घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की है। एक ट्रक अक्टूबर माह में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिसको छोड़ने के ऐवज में एएसआई आरपी बघेल ने ट्रक मालिक से एक लाख रूपए की मांग की थी। ट्रक मालिक ने 23 जनवरी को थाने आकर एएसआई को ट्रक छोडनें के बदले में रिश्वत के तौर पर 30 हजार रूपए दिये। इस दौरान किसी ने ट्रक मालिक और एएसआई के बीच रूपए लेनदेन का एक वीडियो किसी ने शूट कर लिया, जिसके बाद ये वीडियों सोशल मीडिया में जमकर वायरल होने लगा। वीडियों मे एएसआई रिश्वत की रकम को उच्च अधिकारियो और टीआई को देने की बात भी कबूल कर रहा है। फिलहाल रिश्वतखोर एएसआई का वीडियों सामने आने के बाद एसपी ने उसे सस्पेंड कर दिया है। साथ ही टीआई का नाम सामने आने के बाद इस संबंध में जांच भी की जा रही है।